सोशल मीडिया को जरिया बना कर बेहद ही कम उम्र में लोक गायन में छा जानें वाली मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur) को आज देश का बच्चा –बच्चा जानता हैं. मैथिली नें देश के लगभग सभी बड़े मंचों और कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी है. मैथिली जब मंच पर लोक गायन कर रहीं होती हैं तो लोग मंत्रमुग्ध से हो उनके गानों में खो जाते हैं, या यह कह लिया जाए की उनके गाने की शैली के लोग मुरीद हैं.

मैथिली ठाकुर की आज जो भी पहचान है वह उन्हें केवल सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये मिली है. शुरूआती दौर में मैथिली ठाकुर और उनके भाई मैथिली के गाये गानों को अपने मोबाइल से रिकार्ड कर फेसबुक पर अपलोड करते थे. जिस पर उनके वीडियोज को पसंद करनें वालों की तादाद इस कदर बढ़ी की आज मैथिली ठाकुर (Maithili Thakur), और उनके दोनों भाइयों  ऋषभ ठाकुर (Rishabh Thakur) व  अयाची ठाकुर (Ayachi Thakur) के लाखों फालोवर  है. मैथिली के साथ उनके दोनों भाई ऋषभ ठाकुर (Rishabh Thakur) तबले पर और ठाकुर (Ayachi Thakur) ताली व कोरस के जरिये सपोर्ट करते हैं. इन तीनों की जोड़ी ही मैथिली के सफलता का कारण हैं.

ये भी पढ़ें- स्वरा भास्कर ने दिया पीएम की अपील पर रिएक्शन, ट्रोल करते हुए यूजर्स ने पार की हदें

लौक डाउन (Lockdown) के पहले मैथिली ठाकुर का सेड्यूल इतना व्यस्त रहता था की वह अपने कार्यक्रमों के सिलसिले में अक्सर बाहर ही रहा करतीं थी. लेकिन इन दिनों जब लौक डाउन है तो निश्चित ही मैथिली के शो पर लगाम लग गया है. ऐसे में मैथिली ठाकुर फिर से घर बैठ सोसल मीडिया के जरिये लोगों का अपने लोक गायन के जरिये मनोरंजन करती नजर आ रहीं हैं. इस दौरान उनकी इंटरनेट लोकप्रियता और भी रहीं हैं. लौक डाउन (Lockdown) के दौरान मैथिली द्वारा अपलोड किये जा रहें वीडियोज उनके यूट्यूब (YouTube), फेसबुक (Facebook) और इन्स्टाग्राम (Instagram)पर लाखों बार देखें जा रहें हैं. वह हर रोज एक से दो वीडियोज अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड कर रहीं हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...