फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर हर वाजिब मुद्दे पर खुल कर बोलनें वालों में शुमार हैं. भले ही उन्हें इसके लिए आलोचना का समाना क्यों न करना पड़े. लेकिन वह इन चिंताओं से दूर अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर खुल कर जाहिर करती रहतीं हैं. अब उन्हें अपने ट्विटर एकाउंट पर कोरोना को लेकर किये गए एक प्रतिक्रिया को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
पीएम ने की थी ये अपील...
स्वरा नें यह प्रतिक्रिया प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के उस अपील पर दी है. जिसमें उन्होंने 5 अप्रैल यानी रविवार की रात 9 बजे सभी लोगों से घर की लाइट बुझाकर 9 मिनट तक दिए, मोमबत्ती जलाने और मोबाइल के फ्लैश लाइट को जलाने का आग्रह किया है. इसके पहले भी प्रधानमन्त्री नरेद्र मोदी नें 22 मार्च को कोरोना संकट में एक जुटता के लिए शाम 5 बजे ताली-थाली बजाने का आह्वान किया था. जिस पर आम जनता से लेकर सेलेब्रेटी नें बखूबी अमल किया था.
स्वरा ने किया ये कमेंट...
स्वरा भास्कर नें प्रधानमंत्री के इसी अपील पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वरा नें अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है “थाली बजाएं, ताली बजायें, दिये जलाएं, टॉर्च चलाएं सब करें.. बस याद रखें कि अस्पतालों में डॉक्टर, नर्सेज़ और मेडिकल कर्मचारी हैं जिन्हें इन प्रदर्शन से ज़्यादा ग्लव, मास्क इत्यादि अपनी सुरक्षा की सामग्री चाहिए अपनी जान बचाने के लिए ताकि वो #corona से देश को बचा पाएँ! #DocsNeedGear”.
थाली बजाएँ, ताली बजायें, दिये जलाएँ, टॉर्च चलाएँ सब करें.. बस याद रखें कि अस्पतालों में डॉक्टर, नर्सेज़ और मेडिकल कर्मचारी हैं जिन्हें इन प्रदर्शन से ज़्यादा ग्लव, मास्क इत्यादि अपनी सुरक्षा की सामग्री चाहिए अपनी जान बचाने के लिए ताकि वो #corona से देश को बचा पाएँ! #DocsNeedGear
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
5000 से ज्यादा अतरंगी कहानियां1000 से ज्यादा सेक्सुअल हेल्थ टिप्सपुरुषों की हेल्थ प्रॉब्लम के सोल्यूशनप्यार और शादी से जुड़े रिलेशनशिप टिप्सचटपटी फिल्मी और भोजपुरी गॉसिपसरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल