इस खूबसूरत हसीना के साथ रोमांटिक हुए Tarak Mehta के बापू जी, देखें Photo

तारक मेहता  का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बापूजी अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. ऐसे उनसे जुड़ी किसी भी खबर का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. बता दें कि चंपक चाचा यानी अमित भट्ट (Amit Bhatt) रियल लाइफ में काफी यंग और स्मार्ट दिखते हैं. जी हां, भले ही शो में अमित भट्ट बुजुर्ग का किरदार निभाते हैं लेकिन असल जिंदगी में वे काफी हैंडसम दिखाई देते हैं.

दरअसल अमित भट्ट ने नए साल पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को देखकर सभी हैरान हो गए हैं. इस फोटो में बापू जी ने एक खूबसूरत महिला संग पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये खूबसूरत महिला कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी कृति भट्ट हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सामने खुलेगा अनुज के अतीत का राज, क्या वनराज चलेगा नई चाल?

 

अमित भट्ट अक्सर सोशल मीडिया  पर अपनी पत्नी और बेटे की तस्वीर शेयर करते रहते हैं. बापू जी के इस तस्वीर को देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये जेठिया की मां हैं. तो दूसरे यूजर्स ने लिखा है कि दया की जगह अब बापूजी की पत्नी को शो में आना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Imlie: अनु ने इमली को मारा धक्का, आर्यन देगा करारा जवाब

 

आपको बता दें कि अमित भट्ट 13 साल शो में जेठा के बापूजी का किरदार निभा रहे हैं. हर घर में वो अपने किरदार के नाम से मशहूर है. अमित भट्ट कई सालों से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं  लेकिन वे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘बापूजी’ बनकर काफी मशहूर हुए. अमित भट्ट को इस किरदार के लिए ऑडिशन बिना ही साइन किया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Bhatt (@amitbhattmkoc)

 

Anupamaa: अनुज से माफी मांगेगा वनराज तो अनुपमा मनाएगी जश्न

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)  स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupama) में फुल ऑन ड्रामा चल रहा है. शो में इन दिनों अनुपमा अनुज की नजदीकियां बढ़ रही है तो वहीं दूसरी ओर काव्या-वनराज में दूरियां बढ़ रही है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि बा और बापूजी की एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की शुरुआत होगी. इस फोटोशूट में बा और बापूजी का लुक पूरी तरह बदला नजर आएगा. तो वहीं पूरा परिवार बा और बापूजी की खुशियां मनाएगा. तो दूसरी तरफ बा अपने भाई और बेटी-दामाद को याद करके रो पड़ेगी. लेकिन बा की खुशियों में संजय और डॉली और मामा जी भी आएंगे.

Balika Vadhu 2: आनंदी और जिगर की होगी शादी तो आनंद करेगा ये काम

 

काव्या मन ही मन अनुपमा को कोसेगी. वनराज उसे इग्नोर करेगा. शो में आप ये भी देखेंगे कि सेलिब्रेशन के दौरान अनुज और गोपी काका की एंट्री होगी. तो वही सब चौंक जाएंगे. बा जाकर दोनों का स्वागत करेगी और आने के लिए शुक्रिया कहेगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने पारितोष के भरे कान, क्या टूटेगा किंजल के साथ रिश्ता

 

वह दोनों से माफी भी मांगेगी. इतना ही नहीं बा इशारे से वनराज को कुछ कहेगी. तो वहीं वनराज अनुज से अपने किए की माफी मांगेगा.

 

यह सब देखकर अनुपमा बहुत खुश होगी. तो वहीं काव्या को होश उड़ जाएंगे. तो दूसरी गोपी काका और बापूजी अनुपमा-अनुज के रिश्ते को आगे बढ़ाने की बात करेंगे. शो में अब ये देखना होगा कि क्या शाह परिवार की खुशियां बरकरा रहेगी या फिर काव्या और राखी दवे कोई नई चाल चलेगी?

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अपने ही दोस्त का एनकाउंटर करेगा विराट, अब क्या करेगी सई

Anupama: वनराज ने किया बा को बेघर, क्या शाह हाउस में होगी बापूजी की वापसी?

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)  और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी में दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि बापूजी ने बा से सारे रिश्ते खत्म कर दिया है और उन्होंने शाह हाउस जाने से मना कर दिया है. ऐसे में काव्या परेशान है कि वनराज के वापस आने के बाद जब उसे पता चलेगा तो वह बा और उसके साथ कैसे पेश आएगा. शो के आने वाले एपिसोड में खूब ड्रामा होने वाला है. आइए बताते हैं शो के आगे की कहानी.

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा बापूजी को अपने घर लाई है तो वहीं काव्या अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही है और अनुपमा के खिलाफ बा का कान भर रही है. लेकिन वनराज के घर लौटने से पहले काव्या और बा ने बापूजी को घर वापस लाने का प्लान बनाया है. वो दोनों अनुपमा के घर बापूजी को लेने गए हैं पर बापूजी ने साफ मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें- बापूजी ने तोड़े बा के साथ सारे रिश्ते, अनुपमा के घर से निकाला बाहर

 

तो दूसरी तरफ वनराज लगातार घर के लोगों को फोन लगाएगा. लेकिन कोई उसका फोन नहीं उठाएगा. वह काव्या, तोषू, बापूजी को कॉल करेगा. जब कोई फोन नहीं उठाएगा तो वह जल्द ही घर वापस आ जाएगा. शो में आप ये भी देखेंगे कि वनराज घर आते ही तोषू से पूछेगा कि आखिर क्या हुआ है उसके जाने के बाद, किसी ने बापूजी से कुछ कहा है? लेकिन तोषू बात को टाल देगा.

 

तो दूसरी तरफ तोषू काव्या के पास मैसेज करेगा कि वनराज वापस आ चुका है. यह जानकर काव्या और बा के होश उड़ जाएंगे. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब वनराज को बापूजी के घर छोड़ने के बारे में पता चलेगा तो उसका गुस्सा बा पर फूटेगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई देगी विराट को तलाक? पाखी करेगी ये काम!

 

वनराज अपने पिता के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. वह गुस्से में आग बबूला हो जाएगा. वह बा से कहेगा कि वह इस घर में तब तक कदम नहीं रख सकती जब तक उसके पिता वापस नहीं आ जाते. वह बा को घर से बाहर कर देगा. शो में अब ये देखना होगा कि क्या बापूजी को शाह हाउस वापस आएंगे या अनुपमा बा की मदद करेगी?

Anupamaa: किंजल छोड़ेगी शाह हाउस? पाखी की लव स्टोरी की होगी शुरुआत!

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है अनुज ने अनुपमा को रहने के लिए घर देना चाहता है लेकिन अनुपमा ने मना कर दिया है. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट दिखाया जाएगा. आइए बताते हैं शो के नए कहानी के बारे में…

शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपने नये जीवन की शुरूआत करेगी तो वहीं शाह हाउस में सारी चीजे बदल जाएंगी. पूरा घर बिखरता हुआ नजर आएगा. काव्या नई चाल चलेगी. ऐसे में अनुपमा घर का अपना हिस्सा बा के नाम कर देगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी के लिए मेकअप मैन बना सम्राट तो विराट ने किया ये कमेंट

 

काव्या बा को भी नहीं छोड़ेगी. वह बा को घर के सभी काम करने को कहेगी. काव्या वनराज के कान भरेगी, वह कहेगी कि अनुपमा और अनुज ने पहले ही अलग रहने का प्लान बना लिया होगा. तो वनराज कहेगा कि  तुम घरवालों का ध्यान रखो ताकि कोई अनुपमा को मिस ना करे.

 

काव्या, किंजल पर परिवार की जिम्मेदारी डालने की कोशिश करेगी. तो दूसरी तरफ राखी की शाह हाउस में की एंट्री होगी. राखी, बा और काव्या को धमकी देगी, वह कहेगी कि वो दोनों किंजल को कंट्रोल करने की कोशिश ना करें.

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा होने के कारण अनुपमा को नहीं मिलेगा घर तो काव्या चलेगी नई चाल

 

खबरों के अनुसार किंजल घर के झगड़े से तंग आकर शाह हाउस छोड़ने का फैसला कर सकती है. किंजल की मां राखी भी चाहती है कि वह शाह परिवार के साथ ना रहे.

रिपोर्ट के अनुसार, पाखी की लव स्टोरी की शुरूआत होगी. उसकी जिंदगी में नई एंट्री होगी जिससे वह प्यार करने लगेगी. अब पाखी बिल्कुल अकेली है और उसका साथ देने वाला कोई नहीं है. ऐसे में उसे किसी के सहारे की जरूरत है.

Anupamaa ने ऑनस्क्रीन सास-ससुर संग किया डांस, वायरल हुआ Video

स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) फेम  रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.  शो में भले ही वह इमोशनल हैं लेकिन रियल लाइफ में वह जमकर मस्ती करती हैं. आए दिन अनुपमा यानी रूपाली गांगुली फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

अब रूपाली गांगुली ने अपने ऑनस्क्रीन सास-ससुर बा अल्पना बुच (Alpana Buch) और बापूजी (Arvind Vaidya) के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया हैं. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी को चौहान हाउस से नहीं जाने देगा विराट तो टूटेगा सई का दिल

‘अनुपमा’ ने किया बा और बापू जी संग डांस, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

उन्होंने बॉलीवुड सॉन्ग ‘शोला जो भड़के’ पर जमकर डांस किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बा, बापू जी और अनुपमा जमकर डांस कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

रुपाली गांगुली  शो की कास्ट के साथ मिलकर खूब बनाती हैं इंस्टा रील्स 

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) शो की कास्ट के साथ मिलकर खूब इंस्टा रील्स बनाती हैं और वह आए दिन अपने फैंस के लिए शो की बिहाइंड द सीन्स तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty ने बयां किया अपना दर्द, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान बनाई गई एक रील शेयर की है, जिसमें वह टीवी एक्ट्रेस बा और बापु जी के साथ नजर आ रही हैं. पहले अनुपमा और बा डांस करते हैं फिर बापू जी उन्हें ज्वाइन करते हैं और जमकर ठुमके लगाते हैं.

ये भी पढ़ें- Hamariwali Good News की नव्या ने छोड़ा शो, मेकर्स को लेकर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें