बालिका वधू को छोड़कर खतरों के खिलाडी के नए सीज़न का हिस्सा बनेंगी टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी !

इन दिनों रोहित शेट्टी के अच अवेटेड शो खतरों के खिलाड़ी 12 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. टीवी के चर्चित रिएलिटी शो का नया सीजन अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. मेकर्स टीवी और फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों को इस शो के लिए लगातार अप्रोच कर रहे हैं. बीते दिनों ही इस शो से कई लोगों के नाम भी जुड़े हैं. इसी बीच टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का नाम लगातार सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी 12 के मेकर्स ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पॉपुलर हुई इस हसीना को अपने शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : Smart Jodi Promo : ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम Neil

 

शिवांगी जोशी इस समय कलर्स चैनल के डेली सोप ‘बालिका वधू 2’ (Balika Vadhu 2) में नजर आती हैं. अगर सब कुछ ठीक हुआ तो जल्द ही टीवी की ये बहू खतरों से खेलती हुई नजर आएगी. बता दें कि इससे पहले शिवांगी जोशी ने किसी भी रिएलिटी शो में हिस्सा नहीं लिया है. ऐसे में हो सकता है कि यह शो उनके करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट भी साबित हो. हाल ही में बालिका वधू के 2 के बंद होने की ख़बरें सामने आईं थी. हालाकिं प्रोडक्शन की तरफ से अभी तक इस खबर को लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. अब देखना होगा कि यह शो खतरों के खिलाड़ी 12 के आने से पहले बंद हो जाएगा या फिर शिवांगी खुद ही इस शो को अलविदा कहने वाली हैं?

ये भी पढ़ें : राहुल तिवारी: वेटर से फिल्म एडिटर…

शो से जुड़े रहे हैं इन लोगों के नाम

रोहित शेट्टी के शो से अभी तक बिग बॉस 15 फेम सिम्बा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, उमर रियाज और रुबीना दिलैक जैसे तमाम कलाकारों के नाम जु़ड़ रहे हैं.

Balika Vadhu 2: शो Off Air होने की खबर पर आनंद उर्फ Randeep Rai ने दिया ये रिएक्शन

साल की शुरुआत 2022 में जहां कई नए टीवी शोज़ ऑन एयर होने वाले हैं ,तो कई ऐसे शोज़ भी हैं जिनके बंद होने की अफवाहों ने फैंस में खलबली मचा दी है. इन्हीं शोज़ में एक नया नाम बालिका वधु 2 का भी जुड़ गया है ,कुछ टाइम पहले इस सीरियल में लीप देखने को मिला था. अब इस सीरियल के ऑफ़ एयर होने के अफवाहों ने ज़ोर पकड़ लिया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस शो के ऑफ़ एयर होने की पुष्टि नहीं की गई है.

सीरियल में आनंदी (शिवांगी जोशी) और आनंद (रणदीप राय) का किरदार निभा रहे कलाकारों को लोगों ने खूब सराहा है ,जिसके कारण इस शो की टीआरपी भी काफी बढ़ी है. कुछ साइट्स के अनुसार इस सीरियल को एकता कपूर के आने वाले सीरियल्स से रिप्लेस किया जाएगा.

इसी सिलसिले को लेकर एक वेबसाइट ने सीरियल के लीड एक्टर रणदीप रॉय से बात की, रणदीप ने कहा ‘मैंने बालिका वधू के ऑफ एयर होने के बारे में ऐसी कोई खबर नहीं सुनी है,  प्रोडक्शन से इस बारे में कोई बात सुनने को नहीं मिली है.’ रणदीप के इस बयान से उनके और आनंदी के फैंस को राहत जरूर मिलेगी.

बता दें कि बालिका वधू को शरुआत से ही दर्शकों ने खूब प्यार दिया है ,और ये शो कलर्स का नंबर 1 शो भी रह चुका है. अब बालिका वधू के दूसरे सीज़न में भी दोनों कलाकारों की कैमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल की सफल कलाकार शिवांगी जोशी को बड़ी आनंदी के लिए कास्ट किया गया है। शिवांगी की फैंस फॉलोविंग ने शो रेटिंग को लगातार बढ़ाया. बालिका वधु 2 की कहानी राजस्थान से है,और  महिला सशक्तिकरण को दर्शाती है.

इस शो को लेकर है अफवाह

एकता कपूर के आने वाले सीरियल्स में से एक है प्रेम बंदिनी, जो कि दो दोस्तों की कहानी है. कथित तौर पर यही शो बालिका वधु 2 कि जगह लेगा. हालांकि रणदीप राय ने बताया कि प्रोडक्शन से बालिका वधू 2 के बंद होने की कोई खबर अभी तक उन्हें नहीं मिली है.

Balika Vadhu 2: आनंदी और जिगर की होगी शादी तो आनंद करेगा ये काम

कलर्स टीवी का सीरियल बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शो में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. खबरों के अनुसार जल्द ही  बालिका वधू 2 में लीप आने वाला है. जिससे शो में नई एंट्री होगी और कहानी और भी दिलचस्प होगी.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया आनंदी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आनंदी की जिंदगी में एक बड़ा तूफान आएगा. जिससे उसकी जिंदगी बदल जाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने पारितोष के भरे कान, क्या टूटेगा किंजल के साथ रिश्ता

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आनंदी काफी खुश होगी लेकिन जैसे ही आनंदी और जिगर की शादी का ऐलान किया जाएगा उसकी खुशियों बिखर जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2: आनंदी और आनंद की लव स्टोरी की होगी शुरूआत, देखें Video

 

आनंदी जिगर के साथ अपनी शादी की खबर सुनकर परेशान हो जाएगी. वह जिगर के साथ शादी नहीं करना चाहती है क्योंकि उसे जिगर बिल्कुल पसंद नहीं है.

 

शो में दिखाया जाएगा कि भले ही आनंदी की शादी जिगर के साथ तय हो गई हो लेकिन आनंदी को बचाने के लिए आनंद जरूर आएगा. आनंद आनंदी का सबसे अच्छा दोस्त है.

 

आनंद को देखकर आनंदी काफी खुश होगी. उसकी सातवें आसमान पर होगी. लेकिन क्या आनंद, आनंदी और जिगर की शादी को रोक पाएगा. यह तो शो में ही पता चलेगा. इस शो में और भी ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट-सई की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, बढ़ेगी दूरियां

Balika Vadhu 2: आनंदी और आनंद की लव स्टोरी की होगी शुरूआत, देखें Video

टीवी सीरियल बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) काफी कम समय में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. मेकर्स शो को और भी इंट्रेस्टिंग बनाने जा रहे हैं. शो में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड के बारे में.

आनंदी और जिगर का किरदार निभा रहे वंश सयानी और श्रेया पटेल ने शो को अलविदा कह दिया है. दरअसल कहानी में 10 साल का लीप आने वाला है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट-सई की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, बढ़ेगी दूरियां

 

हाल ही में मेकर्स ने बालिका वधू 2 का नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें आनंदी,  आनंद और जिगर की पहली झलक देखने को मिल रही है.

 

बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस  शिवांगी जोशी (नायारा) बड़ी आनंदी के रूप में दिखाई दे रही हैं तो वहीं सीरियल ये उन दिनों की बात है फेम रणदीप राय को आनंद का किरदार निभा रहे हैं. और समृद्धि बावा को जिगर के भूमिका में दिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

 

शो के प्रोमो के अनुसार, कहानी में लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा. आनंदी और जिगर की शादी बचपन में ही हो जाती है लेकिन बड़े होने के बाद आनंदी और अनंत की लव स्टोरी की शुरुआत होगी.

 

शो में आनंदी और अनंत के बीच प्यार का ट्रैक दिखाया जाएगा.  आनंदी आगे की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज जाएगी. उसकी मुलाकात आनंद से होगी. तो वहीं जब जिगर को इन दोनों के बारे में पता चलेगा तो उसे जलन होगी.  बालिका वधू 2 की कहानी बाल विवाह और कई सामाजिक बुराइयों के खिलाफ है

Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

स्टार प्लस का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायारा जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रही है. जी हां, सही सुना आपने. नायारा यानी    शिवांगी जोशी जल्द ही पॉपुलर सीरियल बालिका वधू 2 में धमाकेदार एंट्री मारेंगी.

ऐसे में शिवांगी जोशी के फैंस इस खबर से काफी खुश है कि वह टीवी सीरियल में एक बार फिर दिखाई देंगी. इसी बीच शिवांगी जोशी का लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आईए दिखाते हैं, शिवांगी जोशी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें.

ये भी पढ़ें- अनुपमा देगी वनराज का साथ तो बापूजी रखेंगे ये शर्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @kaira_liveforever

 

दरअसल इन तस्वीरों में रणदीप रॉय और शिवांगी जोशी नजर आ रहे हैं. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर में शिवांगी जोशी अपने कोस्टार रणदीप रॉय के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- TMKOC: दुल्हन बनी रीटा रिपोर्टर, नहीं दिखी टप्पू और बबीता जी की जोड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAIRA SHIVIN ♥️ (@d.durga.566)

 

शिवांगी जोशी ने काफी दिनों से ‘बालिका वधू 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.  उन्होंने शूटिंग के दौरान एक से बढ़कर एक पोज दिए हैं. फैंस को शिवांगी जोशी के नया अवतार काफी पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yrkkh (@munni8979)

 

खबरों के अनुसार सीरियल ‘बालिका वधू 2’ में जल्द ही लीप आने वाला है. लीप आने के बाद शिवांगी जोशी, श्रेया पटेल को रिप्लेस करेंगी.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को किडनैप करेगा विराट के बचपन का दोस्त, आएगा ये ट्विस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RR fangirl🤍 (@randeeprai_destiny)

 

Balika Vadhu 2: ये नन्हें कलाकार देगें Avika Gor-Avinash Mukherjee को कड़ी टक्कर, देखें Photos

कलर्स टीवी का मशहूर सीरियल ‘बालिका वधू’ जल्द ही अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने वाला है. खबर यह आ रही है कि ‘बालिका वधू’ के दूसरे सीजन की नई आनंदी और जगिया की तलाश कर ली गई है.

जी हां, एक रिपोर्ट की मानें तो चाइल्ड आर्टिस्ट वंश स्यानी (Vansh Sayani) सीरियल ‘बालिका वधू’ में जगिया का किरदार निभाने वाले हैं. तो वहीं श्रेया पटेल छोटी आनंदी का रोल प्ले करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- गोदभराई में दुल्हन बनीं टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, पति Suyyash Rai ने यूं लुटाया प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vansh Sayani (@vansh_.sayani)

 

आपको ‘बालिका वधू’ के दूसरे सीजन में आनंदी के किरदार में श्रेया पटेल और जगिया के किरदार में वंश स्यानी नजर आएंगे. खबरों की मानें तो सीरियल ‘बालिका वधू’ के सीजन 2 की शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है. शो की शूटिंग इन दिनों राजस्थान में की जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vansh Sayani (@vansh_.sayani)

 

आपको बता दें कि सीरियल ‘बालिका वधू’ के पहले सीजन में अविका गौर (Avika Gor) ने आनंदी और अविनाश मुखर्जी (Avinash Mukherjee) ने जगिया का रोल प्ले किया था. अविका गौर और अविनाश मुखर्जी के अलावा सीरियल ‘बालिका वधू’ में सुरेखा सीकरी, शशांक व्यास, विक्रांत मेसी और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे सितारे भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद Nusrat Jahan ने भरा अपनी मांग में सिंदूर, हेटर्स ने लगाई जमकर फटकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vansh Sayani (@vansh_.sayani)

 

इस सीरियल  में अविका गौर नन्ही आनंदी के किरदार में काफी मशहूर हुईं. ‘बालिका वधू’ के नए सीजन में सुप्रिया शुक्ला, सीमा मिश्रा, संनी पंचोली, रिद्धि नायक शुक्ला जैसे कालाकार नजर आएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें