जी टीवी (Zee TV) के पौपुलर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ (Pavitra Rishta) से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाली टेलेंटेड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) दर्शकों की काफी फेवरेट हैं. अपनी एक्टिंग से उन्होनें लाखों लोगो का दिल जीता है और साथ ही वे दिखने में भी काफी खूबसूरत हैं. आपको बता दें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सीरियल्स के साथ साथ फिल्मी दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं. जी हां उन्होनें साल 2019 में ‘मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी’ (Manikarnika – The Queen Of Jhansi) से फिल्मों में डेब्यू किया था और फिर अहमद खान (Ahmed Khan) द्वारा निर्देशित फिम्म ‘बाघी 3’ (Baaghi 3) में भी बेहतरीन भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें- BB 14 में तूफानी सीनियर्स ने पहले ही हफ्ते किया इस कंटेस्टेंट को घर से बेघर, पढ़ें खबर
बात करें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की बहन अशिता लोखंडे (Ashita Lokhande) की तो उम्मीद है कि वो भी अपनी बहन की ही तरह जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. अशिता लोखंडे (Ashita Lokhande) ने हाल ही में एक प्रोफेशनल फोटोशूट कराया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इन फोटोज में अशिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं और साथ ही उनका बोल्ड अवतार दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी बहन अशिता की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर उनकी खूब तारीफ की है. आपको बता दें कि ये अशिता का पहला प्रोफेशनल फोटोशूट है लेकिन इन फोटोज में उनका कॉन्फीडेंस देख कोई नहीं कह सकता कि इससे पहले उन्होनें कभी ऐसा फोटोशूट नहीं करवाया है. अशिता ने खुद ही इन फोटोज के साथ कैप्शन में एक जैसा ही हैशटैग लिखा है जो कि #firstphotoshoot है.
ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई की ड्रेस पर टिकी सबकी निगाहें, नए फोटोशूट ने किया फैंस को दीवाना
अशिता की इन फोटोज को देख ऐसा कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे भी अपनी बहन अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की ही तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने को तैय्यार हैं. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या अशिता भी अंकिता की ही तरह दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाएंगी या नहीं.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के तनाव को छोड़ छुट्टियां मनाने मालदीव्स पहुंची तापसी पन्नू, देखें फोटोज