कलर्स टी.वी. के सबसे पौपुलर शो बिग बौस सीजन 11 फेम अर्शी खान इन दिनों काफी चर्चा मे हैं. अर्शी खान खान को सोशल मीडिया क्वीन भी कहा जाता है क्योंकि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अर्शी कमाल की अदाकारा होने के साथ साथ एक बहतरीन मौडल भी रह चुकी हैं. वे शुरू से ही अपने बोल्ड और हौट अवतार के कारण जानी जाती थीं लेकिन इन दिनों उन्होनें अपने बोल्ड किरदार को छोड़ कर सिंपल किरदार अपना लिया है.
भारतीय महिला अंदाज…
दरअसल बीते दिनों अर्शी खान ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ ऐसी फोटोज शेयर की थी जिसमें वे काफी सिंपल और अच्छी दिख रही थीं. इस फोटोज में अर्शी ने अपना बोल्ड अंदाज ना दिखा कर एक भारतीय महिला का अंदाज दिखाया. आखिर क्या वजह रही होगी जो अर्शी खान ने अपना हौट अंदाज दर्शकों को ना दिखाया जिसका उनके फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- पहले से और ज्यादा हौट हो गई हैं सपना चौधरी, देखें लेटेस्ट Photos
इंडियन आउटफिट में आईं नजर…
हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि अर्शी खान अपनी इन फोटोज में भी काफी सुंदर लग रही हैं. इन फोटोज में अर्शी ने इंडियन आउटफिट पहने हैं जबकि पहले वे सिर्फ वेस्टर्न आउटफिट में ही नजर आया करती थीं. पर चाहे इंडियन आउटफिट हों या वेस्टर्न आउटफिट अर्शी के फैंस उनके हर अंदाज को खूब प्यार देते हैं. इन फोटोज पर भी उनके फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- विवादों के बीच श्वेता तिवारी की बेटी ने शेयर की बोल्ड
फैंस के दिलों में आया सवाल…
अर्शी खान जो कि अपने हौट और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती थीं, उनका अब एक ऐसा रूप देखने को मिला है जिसने फैंस के दिलों में एक सवाल पैदा कर दिया कि आखिर अर्शी खान की क्या मजबूरी रही होगी जो उन्होनें ऐसी फोटोज शेयर की. अर्शी खान के हौट अंदाज की दुनिया काफी दिवानी है और हर कोई उनको उसी अंदाज में देखना पसंद करता है. लेकिन इतना तो तय है कि अर्शी अपने पर रूप में किसी का भी दिल जीत सकती हैं.
बता दें, अर्शी खान कुछ समय पहले कांग्रेस पार्टी का हिस्सा भी बनी थीं लेकिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ और बिजी स्कैड्यूल के चलते उनको पार्टी छोड़नी पड़ी.