Bigg Boss OTT2: मनीषा रानी से पहले यूपी-बिहार की इन 6 एक्ट्रेस ने मचाया था धमाल

बिग बॉस ओटीटी2 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है शो में एक से बढकर एक कंटेस्टेंट है. जो कि दर्शकों का दिल जीतने में लगे हुए है ऐसे में शो में कई ऐसी हसीनाएं है जो कि शो की लाइमलाइट में बनी हुई है जी हां, मनीषा रानी इन दिनों चर्चा में चल रही है वह बिहार की रहने वाली है और शो में खूब एंटरटेन कर रही है. इतना ही नहीं, मनीषा पर सलमान खान भी फिदा होते नजर आए है वही, मनीषा से पहले ऐसी कई हसीनाएं बिग ब़ॉस में आ चुकी है जिन्होंने अपन जलवे बिखेरे है. तो आइए बताते है ऐसी कौन सी हसीनाएं है जिन्होने दर्शकों के दिल पर राज किया.

1. मनीषा रानी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 की मनीषा रानी की तुलना शहनाज गिल से होने लगी है. लोगों की मानें तो मनीषा, उनसे भी ज्यादा एंटरटेनिंग हैं. मनीषा रानी बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं.

2. अक्षरा सिंह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. वो बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में नजर आई थीं. वो बिहार के पटना की रहने वाली हैं.

3. अर्चना गौतम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

बिग बॉस 16 की स्टार कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने ऐसा धमाल मचाया था कि सभी उनके फैन हो गए थे.अर्चना गौतम यूपी के मेरठ की रहने वाली हैं.

4. श्वेता तिवारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

बिग बॉस सीजन 4 की विनर श्वेता तिवारी उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. वो हर मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

5. पवित्रा पुनिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PAVITRAA PUNIYA (@pavitrapunia_)

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. वो बिग बॉस 14 में नजर आई थीं.

6. रतन राजपूत

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ratan Raajputh (@ratanraajputh)

रतन राजपूत इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं. बिहार की रहने वाली रतन राजपूत ने बिग बॉस में धमाल मचा दिया था.

7. ज्योति कुमारी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jyoti kumari (@jyotikumari.official)

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट ज्योति कुमारी भी बिहार की रहने वाली हैं. उन्होंने इस शो में जमकर धमाल मचाया था.

दुल्हन बनी BiggBoss फेम अर्चना गौतम! लोग बोले – दुल्हा कौन है भईया

बिग बॉस 16 से प़ॉपुलर हुई अर्चना गौतम(Archana Gautam) इन दिनों सुर्खियों में है आज अर्चना किसी पहचान की मोहताज नहीं है वह दर्शकों के बीच काफी पॉपलुर है अर्चना गौतम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है उनका मुहफट होना कई फैंस को बेहद अच्छा लगता है. वह समय-समय पर अपन प्रोजेक्ट के बारे में खबर देती रहती है हाल ही में अर्चना गौतम सोशल मीडिया पर कुछ अलग ही अंदाज में नजर आई है. जी हां, अर्चना दुल्हन के अवतार में सोशल मीडिया पर नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

आपको बता दें, कि हाल ही में अर्चना गौतम ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह दुल्हन के अवतार में नजर आ रही है अर्चना ने पिकं रंग का लहंगा पहना है जिसपर ग्रीन रंग की  ज्वैलरी कैरी की है औऱ वह तरह-तरह के पोज देती हुई नजर  आ रही  है. अर्चना गौतम हाल ही में गेम शो एंटरटेनमेंट की रात में नजर आई थीं. इस शो में ही अर्चना ने दुल्हन लुक कैरी किया था. फोटोज को अलावा, अर्चना गौतम ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह दुल्हन लुक में इठलाती-बलखाती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह अपनी कातिल अदाएं दिखा रही हैं. अर्चना गौतम हमेशा बेबाक अंदाज में नजर आई हैं. लेकिन इस फोटो में एक्ट्रेस शरमाती दिख रही हैं. अर्चना को यूं देख फैंस तक हैरान हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

लोगों ने किए तरह-तरह के कमेंट

अर्चना गौतम को दुल्हन बने देख फैंस तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. लोग उनसे उनके दुल्हे के बारे में पूछ रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते पूछ लिया है, ‘दूल्हा कहां है?’अर्चना गौतम को दुल्हन बने देख फैंस तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. लोग उनसे उनके दुल्हे के बारे में पूछ रहे हैं. कई लोगोंगेम शो एंटरटेनमेंट की रात में अर्चना गौतम के साथ अर्जुन बिजलानी नजर आए थे. इस दौरान अर्चना ने अर्जुन को गाल पर किस करती दिखी थीं. लोगों ने कमेंट करते पूछ लिया है, ‘दूल्हा कहां है?’बता दें कि अर्चना गौतम एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं.लेकिन उन्हें पहचान रियलिटी शो बिग बॉस 16 से मिली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

बता दें, कि अर्चना मेरठ की रहने वाली हैं. लेकिन बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस मुंबई में शिफ्ट हो गई हैं और अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. कुछ समय पहले ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें दावा किया गया कि अर्चना बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी 13 करने वाली हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन के विवाद पर बोली अर्चना गौतम- ‘हमारी दोस्ती अच्छी है’

इन दिनों विवादित शो बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट सुर्खियों में चल रहे है शो में बनी मंडली बाहर अब टूटती नजर आ रही है ये विवाद विनर रहे एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच चल रहा है जिसे लेकर पहले शिव ठाकरे ने बयान दिया और कहा कि मंडली इतने छोटे विवाद से नहीं टूटेगी, लेकिन अब इन विवाद को लेकर अर्चना गौतम ने अपनी टांग अड़ाई है और उनके इस विवाद का मजाक बनाया है और साथ ही कहा है कि इससे अच्छी हमारी दोस्ती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

आपको बता दें, कि अब्दु रोजिक के ‘मंडली खत्म’ वाले बयान ने पहले फैंस को हैरान कर दिया था और फिर छोटे भाईजान के नाम से मशहूर ताजिकिस्तान के सिंगर ने स्टैन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. सोशल मीडिया पर दोनों की लड़ाई की जमकर चर्चा हो रही है और अब इस पूरे विवाद पर बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रही अर्चना गौतम ने चुप्पी तोड़ी है. अर्चना ने अब्दु रोजिक और स्टैन का मजाक उड़ाया है और प्रियंका चाहर चौधरी संग अपनी दोस्ती को बेस्ट बताया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

हाल ही में अर्चना गौतम दुबई से वापस लौटी है और उन्हे मीडिया ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है साथ ही उनसे मीडिया ने जब पूछा कि एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के विवाद पर आपका क्या कहना है तो अर्चना ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में उनसे कहा कि भैया, दूध में नींबू डालोगे तो, दही तो बननी ही है साथ ही हस्ते हुए कहा कि इससे अच्छा हमारी दोस्ती है जो अबतक चल रही है. मुझे लगता है कि जब आप किसी रिश्ते में होते हैं और आप अचानक एक ही छत के नीचे 24/7 एक साथ रहने लगते हैं, तो लड़ाई या मतभेद होना तय है. पति-पत्नी हो, भाई-बहन हो, सबका झगड़ा होगा. जब प्रियंका और मेरे बीच झगड़ा होता था तो वे कहते थे कि ओह माय गॉड ये लड़ रहे हैं. हम अच्छे दोस्त हैं इसलिए लड़ रहे हैं और मतभेद कर रहे हैं. अब देखिए सच सामने आ गया है.

अर्चना ने कहीं ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Archana Gautam (@archanagautamm)

अर्चना गौतम ने कई बार आरोप लगाया है कि मंडली के लोगों ने अब्दु रोजिक की फैन फॉलोइंग का इस्तेमाल किया है. इसी का जिक्र करते हुए अब अर्चना ने कहा कि मुझे भी लगता है कि इन सबके बीच अब्दू ही है, जिसने बहुत कुछ झेला है. मेरा विश्वास है कि सभी ने अब्दु रोजिक का इस्तेमाल किया. मैं यहां किसी का नाम नहीं लेना चाहती, लेकिन अब्दु रोजिक का नाम शो शुरू होने से पहले ही पॉपुलर हो गया था और हर कोई जानता था कि उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोइंग है. सभी ने उसका इस्तेमाल किया. मैं अंदर रही हूं और मुझे पता है कि हर कोई अब्दु रोजिक का इस्तेमाल करता था और मुझे उम्मीद है कि उसे इसका एहसास होगा.’ आखिर में अर्चना गौतम ने यह भी कहा कि अब उन्हें लड़ाई को खत्म कर लेना

फराह खान की पार्टी में पहुंची बिग बॉस की मंडली, नहीं दिखे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 16 के फिनाले हो चुका है बीती दिनों बिग बॉस ने अपना विनर घोषित किया है, एम सी स्टेन वो सदस्य है जो बिग बॉस 16 के विनर बने है. इसी खुशी में फराह खान ने अपने घर पार्टी रखी. जिसमें पहली बार घर से बाहर मंडली के लोग एक साथ नज़र आए है.जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.लेकिन बाकि कंटेस्टेंट नजर नहीं आए है जिसे लेकर कई फैंस जमकर सवाल कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

आपको बता दें, कि फराह खान  ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो कि उनके घर की छत का है. इसमें सौंदर्या शर्मा, साजिद खान, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दू रोजिक, मान्या सिंह, श्रीजीता डे, अर्चना गौतम, विकास मानकतला, शालीन भनोट के साथ-साथ सानिया मिर्जा भी नजर आ रही हैं. ये सभी यहां बिग बॉस एंथन गाते हुए दिख रहे हैं. अब इस क्लिप को देखने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder)

बता दें कि बिग बॉस 16 के टॉप 5 में शालीन भनोट, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन शामिल थे. लेकिन बारी-बारी से एक-एक करके आउट होते चले गए और अंत में एमसी स्टैन को ट्रॉफी थमा दी गई. ऐसे में जहां सभी को शिव और प्रियंका में से कोई एक विनर लग रहा था. उनको रनर अप से ही संतोष करना पड़ा था. इस वजह से फैन्स में मेकर्स और स्टैन को लेकर काफी गुस्सा है क्योंकि इन्होंने शो में 135 दिन कुछ नहीं किया. जो मेहनत उन दोनों ने की, उसका एक पर्सेंट भी स्टैन करते नहीं दिखे.

बिग बॉस 16: प्रियंका के लिए दूल्हा ढूंढेंगी अर्चना, क्या होगा अंकित का ?

एक भारी हफ्ते के बाद बिग बॉस 16 का कल का एपिसोड शांत था. बड़े झगड़े के बजाय, प्रतियोगी एक-दूसरे से बात करने और अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए बैठ गए. शालिन भनोट और टीना दत्ता इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर विवादों के बीच है. फैंस का ये कहना है की शालिन भनोट टीना के पीछे भागती रहती है, वह उनसे दूरी बनाना चाहती है. इसके अलावा प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता ने भी अपने मतभेद सुलझाए. वे गले मिले और एक साथ वापस आ गए. लेकिन उससे पहले अर्चना गौतम ने प्रियंका चाहर चौधरी से एक वादा किया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बिग बॉस के घर में शादी की बातचीत:

एक बातचीत के दौरान, प्रियंका चाहर ने व्यक्त किया की उन्हे डर है की उन्हे किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में चित्रित किया जायगा जो बाहरी दुनिया में लगातार शिकायत करता है. उसने शेयर किया की वह अपने काम को लेकर और अपनी शादी को लेकर भी डरी हुई है. वह शादी करना चाहती है लेकिन डरती है की घर के अंदर उसके व्यवहार को देखकर उसे कैसे समझा जाएगा. अर्चना गौतम उन्हे अंकित गुप्ता का नाम लेकर चिढ़ाती है. लेकिन प्रियंका का कहना है की अंकित कभी शादी नहीं करना चाहता. तब दोनों ने मजाक में कहा की उन्हे जाकर वर की तलाश करनी होगी. अर्चना गौतम ने प्रियंका से वादा किया की वह उनके लिए दूल्हा तलाशेंगी. वह दो दूल्हे देखेंगी एक अपने लिए और एक प्रियंका के लिए.

 

सुन रहे हो अंकित गुप्ता? :

ठीक है, तो ठीक है! सुन रहे हो अंकित गुप्ता? शादी की बाते, भविष्य की योजनाएं पहले से ही बन रही है. ऐसे बहुत से प्रशंसक है जो प्रियंका चौधरी और अंकित गुप्ता को एक जोड़े के रूप में देखना चाहते है. उड़ारियां में उनकी जोड़ी हिट रही थी. फैंस उनकी केमिस्ट्री पर फिदा होने से नहीं रोक सके.

बिग बॉस 16: सुंबुल के लुक्स पर कमेन्ट करने पर सलमान ने लगाई अर्चना को फटकार

बिग बॉस 16 वीकेंड का वार हमेशा मनोरंजक होता है. हफ्ता भर घर के अंदर घटी घटनाओ पर सलमान खान की सबसे अच्छी प्रतिक्रिया है. यह वीकेंड का वार अलग नहीं है. वह नकारात्मक अंकन वाले प्रतियोगियों के रिपोर्ट कार्ड के साथ वापस आ गया है. कल के एपिसोड में हमने सलमान खान को प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की लड़ाई के बारे में बात करते देखा. उन्होंने उन्हे बड़े घर के अंदर व्यतिगत रूप से खेलने के लिए कहा और जब वे टीम नहीं होते तो बेहतर काम करते है. आज सलमान खान अर्चना गौतम को फटकार लगाने वाले है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान के निशाने पर अर्चना गौतम:

अर्चना गौतम एक ऐसी कंटेस्टेंट है जो घर के सभी कंटेस्टेंट के खिलाफ भद्दे कमेंट्स करती रही है. ताने से लेकर गलत भाषा तक अर्चना गौतम हमेशा किसी न किसी से लड़ती नजर आती है. कप्तानी टास्क के दौरान अर्चना गौतम का सुंबुल तौकीर खान से झगड़ा हो गया. फिर उन्होंने अपने लुक्स पर कमेन्ट किया और कहा की उनके पास ‘रानी’ बनने का चेहरा नहीं है. यह सलमान खान सहित कई लोगों को अच्छा नहीं लगा.

मेजबान अर्चना गौतम के साथ चर्चा में आ जाता है और कहता है की वह अपने रवैये से बहुत ऊंची उड़ान भर रही है. सुंबुल तौकीर का पक्ष लेते हुए, वह कहते है की पूरा देश उन्हे और उनके चेहरे को जनता है. वह यह भी पूछता है की वह अपने बारे में क्या सोचती है. बाद में, उन्होंने यह भी खुलासा किया की उन्होंने शालिन भनोट के लुक पर टिप्पदी की और कहा की वह कुत्ते की तरह दिखते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कौन होगा घर से बाहर:

रिपोर्टस की माने तो इस तरह से शो में सुंबुल का गेम कमजोर पड़ता नजर आ रहा है.  ऐसे में हो सकता है की सुंबुल घर से बाहर हो जाए. शो अब अपने 9वें हफ्ते में पहुच गया है. इसलिए भी शो में अब लगातार वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है और कंटेस्टेंट को बिग बॉस द्वारा गेम भी पहले से मुश्किल होता नजर आ रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें