बिग बॉस 16 वीकेंड का वार हमेशा मनोरंजक होता है. हफ्ता भर घर के अंदर घटी घटनाओ पर सलमान खान की सबसे अच्छी प्रतिक्रिया है. यह वीकेंड का वार अलग नहीं है. वह नकारात्मक अंकन वाले प्रतियोगियों के रिपोर्ट कार्ड के साथ वापस आ गया है. कल के एपिसोड में हमने सलमान खान को प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की लड़ाई के बारे में बात करते देखा. उन्होंने उन्हे बड़े घर के अंदर व्यतिगत रूप से खेलने के लिए कहा और जब वे टीम नहीं होते तो बेहतर काम करते है. आज सलमान खान अर्चना गौतम को फटकार लगाने वाले है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

सलमान खान के निशाने पर अर्चना गौतम:

अर्चना गौतम एक ऐसी कंटेस्टेंट है जो घर के सभी कंटेस्टेंट के खिलाफ भद्दे कमेंट्स करती रही है. ताने से लेकर गलत भाषा तक अर्चना गौतम हमेशा किसी न किसी से लड़ती नजर आती है. कप्तानी टास्क के दौरान अर्चना गौतम का सुंबुल तौकीर खान से झगड़ा हो गया. फिर उन्होंने अपने लुक्स पर कमेन्ट किया और कहा की उनके पास ‘रानी’ बनने का चेहरा नहीं है. यह सलमान खान सहित कई लोगों को अच्छा नहीं लगा.

मेजबान अर्चना गौतम के साथ चर्चा में आ जाता है और कहता है की वह अपने रवैये से बहुत ऊंची उड़ान भर रही है. सुंबुल तौकीर का पक्ष लेते हुए, वह कहते है की पूरा देश उन्हे और उनके चेहरे को जनता है. वह यह भी पूछता है की वह अपने बारे में क्या सोचती है. बाद में, उन्होंने यह भी खुलासा किया की उन्होंने शालिन भनोट के लुक पर टिप्पदी की और कहा की वह कुत्ते की तरह दिखते है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...