इन दिनों विवादित शो बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट सुर्खियों में चल रहे है शो में बनी मंडली बाहर अब टूटती नजर आ रही है ये विवाद विनर रहे एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के बीच चल रहा है जिसे लेकर पहले शिव ठाकरे ने बयान दिया और कहा कि मंडली इतने छोटे विवाद से नहीं टूटेगी, लेकिन अब इन विवाद को लेकर अर्चना गौतम ने अपनी टांग अड़ाई है और उनके इस विवाद का मजाक बनाया है और साथ ही कहा है कि इससे अच्छी हमारी दोस्ती है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि अब्दु रोजिक के 'मंडली खत्म' वाले बयान ने पहले फैंस को हैरान कर दिया था और फिर छोटे भाईजान के नाम से मशहूर ताजिकिस्तान के सिंगर ने स्टैन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. सोशल मीडिया पर दोनों की लड़ाई की जमकर चर्चा हो रही है और अब इस पूरे विवाद पर बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रही अर्चना गौतम ने चुप्पी तोड़ी है. अर्चना ने अब्दु रोजिक और स्टैन का मजाक उड़ाया है और प्रियंका चाहर चौधरी संग अपनी दोस्ती को बेस्ट बताया है.
View this post on Instagram
हाल ही में अर्चना गौतम दुबई से वापस लौटी है और उन्हे मीडिया ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया है साथ ही उनसे मीडिया ने जब पूछा कि एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के विवाद पर आपका क्या कहना है तो अर्चना ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में उनसे कहा कि भैया, दूध में नींबू डालोगे तो, दही तो बननी ही है साथ ही हस्ते हुए कहा कि इससे अच्छा हमारी दोस्ती है जो अबतक चल रही है. मुझे लगता है कि जब आप किसी रिश्ते में होते हैं और आप अचानक एक ही छत के नीचे 24/7 एक साथ रहने लगते हैं, तो लड़ाई या मतभेद होना तय है. पति-पत्नी हो, भाई-बहन हो, सबका झगड़ा होगा. जब प्रियंका और मेरे बीच झगड़ा होता था तो वे कहते थे कि ओह माय गॉड ये लड़ रहे हैं. हम अच्छे दोस्त हैं इसलिए लड़ रहे हैं और मतभेद कर रहे हैं. अब देखिए सच सामने आ गया है.