दो बीवियों वाले अनुराग कश्यप की किस्मत ने ‘गैंग्स औफ वासेपुर’ से पाई पहचान

बौलीवुड में अपनी पहचान कायम करने वाले पौपुलर डायरेक्टर और प्रौड्यूसर अनुराग कश्यप आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. डायरेक्शन के अलावा अनुराग अपना हाथ एक्टिंग में भी आजमा चुके हैं. फिल्मों में शानदार एक्टिंग के चलते अनुराग कश्यप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं और आज अपना 52वां बर्थ डे मना रहे है. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)

गैंग औफ वासेपुर से मिली पहचान

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की साल 2012 में फिल्म ‘गैंग्स औफ वासेपुर’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही हंगामा मचा दिया गया था. दर्शकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया. इस फिल्म के दोनों पार्ट्स पर काफी चर्चा हुई. ‘गैंग्स औफ वासेपुर’ अपनी दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है. दोनों पार्ट्स आने के बाद फिल्म के तीसरे पार्ट की आने खबरें शुरू हो गई. इस फिल्म से अनुराग ने न सिर्फ नाम कमाया बल्कि खूब शोहरत और दौलत भी कमाई.

फिल्म की कहानी

‘गैंग्स औफ वासेपुर’ एक क्राइम थ्रिलर स्टोरी है. जो धनबाद के कोयला माफिया और तीन क्रिमिनल फैमिलीज के बीच के संघर्ष की कहानी है ये फिल्म राजनीति और प्रतिशोध पर बनाई गई है. अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी जीशान कादरी, अखिलेश, सचिन लाढ़िया, अनुराग कश्यप और अखिलेश जयसवाल ने लिखी थी. इस फिल्म में मनोज वायपेयी, ऋचा चड्ढा, रीमा सेन, तिग्मांशु धूलिया और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए.

इस फ़िल्म की कहानी 1940 से 1990 के दशक के बीच की है. यह फ़िल्म दो पार्ट्स में बंटी हुई है. इसको हिन्दी सिनेमा की ‘कल्ट’ मूवीज में गिना जाता है. 

फिल्म की कहानी उस समय से शुरू होती है जब भारत में ब्रिटिश सरकार अपनी आखिरी सांसें गिन रही थी. शाहिद खान लुटेरा है जो ब्रिटिश ट्रेनों को लूटता है. बाद में वह रामधीर सिंह के कोयला खान में मजदूरी करने लगता है. शाहिद खान का जीवन का एक ही मकसद था पुश्तैनी दुश्मनों से बदला लेना. शाहिद का बेटा सरदार खान अपने बाप के अपमान का बदला लेने की कसम खाता है और वासेपुर का ऐसा दबंग अपराधी बन जाता है जिससे सभी डरते हैं. वह अपने दुश्मनों से बदला लेता है. इस मूवी के बारे में यह कहा गया कि यह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.

अनुराग 11 साल तक रहे मोलेस्टेशन का शिकार

अनुराग कश्यप बचपन में सेक्शुअल अब्यूज का शिकार हो चुके हैं. इस एक्टर डायरैक्टर ने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि जब वह 11 साल के थे तब उनके साथ सेक्शुअल अब्यूज हुआ. अनुराग ने यह भी बताया था कि अब वह उस व्यक्ति को माफ कर चुके हैं जिसने उनके साथ घिनौनी हरकत की थी. हालांकि अनुराग ने कभी भी उस व्यक्ति का खुलासा नहीं किया कि वह कौन था जो उन्हें सेक्सुअली अब्यूज करता था.

दो बीवियों के साथ रह चुके हैं रिलेशन, हाल में हुई बेटी की शादी

बौलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप जो एक्टिंग-डायरैक्शन में अपना लोहा मनवा चुके हैं वह अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी रील लाइफ से कम नहीं रही है. उनकी लाइफ में दो वाइफ आई लेकिन वह फिर भी अकेले रहे.

अनुराग की पहली शादी  एक एडीटर से हुई थी. उनकी पहली वाइफ का नाम आरती बजाज था लेकिन दोनों का रिलेशन अच्छा नहीं चला और दोनों ने एकदूसरे से तलाक ले लिया. हालांकि अनुराग की आरती से एक बेटी भी है आलिया.बता दें कि 7 साल की आरती की अनुराग से शादी 1997 में हुई थी. दोनों का रिश्ता 12 साल तक चला. साल 2009 में दोनों अलग हो गए थे. दोनों की एक बेटी आलिया है.

आरती कश्यप के फिल्मी खाते में जब वी मेट, नो स्मोकिंग जैसी फिल्मों की एडिटिंग शामिल रही है.दूसरी शादी अनुराग ने कल्कि कोचलिन के साथ की. एक्ट्रेस कल्कि अपनी एक्टिंग के लिए बौलीवुड में मशहूर है.  उन्होंने रणबीर कपूर के साथ भी एक्टिंग की है. अनुराग की दूसरी शादी कल्कि के साथ नहीं चली. दोनों का रिलेशन केवल 4 साल तक रहा. दोनों एकदूसरे से अलग हो गए और तलाक ले लिया. ये शादी साल 2011 में हुई थी.

अनुराग को मिला इन फिल्मों के लिए अवार्ड

अनुराग कश्यप ने बौलीवुड को कई फिल्में दी है. कई पर्दे पर फ्लौप तो, कई सुपरहिट फिल्में बनीं. सुपरहिट फिल्मों में से अनुराग ने ऐसी फिल्में भी बनाई जिनके लिए उन्हें अवार्ड से नवाजा गया.

– ‘रमन राघव 2.0’  (2016) – ‘रमन राघव 2.0’ अनुराग कश्यप की लिखी और डायरेक्ट की गई साइकोलॉजिल थ्रिलर फिल्म है.

– मनमर्जियां (2018) मनमर्जियां फिल्म को तापसी पन्नू और विक्की कौशल के करियर की बैस्ट मूवीज में से एक बताया जाता है.

– देव डी (2009) इस फिल्म ने जीता नेशनल अवौर्ड

– अनुराग कश्यप की नियो नौयर मूवी कैनेडी को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में 7 मिनट का ओवेशन मिला है.

तापसी और Anurag Kashyap के घर पड़ी रेड तो Swara Bhaskar ने दिया ये बयान

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स चोरी के मामले में बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप, एक्ट्रेस तापसी पन्नू समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के घर छापा मारा था. इस मामले में अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पूछताछ भी हुई.

इस खबर के आने के बाद अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे. तो वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी उन दोनों का सपोर्ट किया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss से बाहर आने के बाद Rakhi Sawant कर रही हैं ये काम, शेयर किया फनी Video

स्वरा भास्कर ने तापसी के सपोर्ट में ट्वीट किया और लिखा, जो एक साहसी और दृढ विश्वास वाली अमेजिंग लड़की है. आज के समय में उन जैसे बहुत कम दिखाई देते हैं. मजूबती के साथ खड़ी रहो वॉरियर.

फिर उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में अनुराग कश्यप के लिए लिखा,  जो एक सिनेमाई अग्रणी की भूमिका में हैं. एक टीचर और टैलेंट के मेंटर, और एक व्यक्ति अपनी स्पष्टता के साथ,बहादुर दिल बाला, अनुराग आपको और ज्यादा शक्ति मिले.

हालांकि छापे की कार्रवाई तापसी पन्नू पर भी हुई हालांकि इस मामल में वो अनुराग कश्यप की फिल्म से नहीं जुड़ी हैं.  लेकिन अनुराग की क्लोज फ्रेंड हैं.

ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show का नया सीजन OTT प्लेटफॉर्म पर वापसी करेगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को मुंबई और पुणे में 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें अनुराग कश्यप का फ्लैट भी शामिल है. आयकर की टीम फैंटम फिल्म्स के दफ्तर भी गई और वहां छापेमारी की. ये कार्रवाई आज भी जारी रह सकती है.

Anurag Kashyap की बेटी ने किया खुलासा, ‘अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने किया था सेक्शुअली हैरेस’

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap)  इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब आलिया ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थी तो एक अधेड़ उम्र व्यक्ति ने उनके साथ सेक्शुअली हैरेस किया था.

आलिया कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि यूजर्स उनकी बोल्ड तस्वीरों पर भद्दे-भद्दे कमेंट करते हैं, जिससे वह इन दिनों बहुत डरी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- Mohit Malik ने मराठी अंदाज में धूमधाम से की वाइफ की गोदभराई, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliyah Kashyap (@aaliyahkashyap)

 

आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह भी बताया है कि भारत में महिलाओं को बचपन से ही इस तरह की अश्लीलता का सामना करना पड़ता है, जो सिलसिला कभी भी नहीं रुकता है. आलिया कश्यप ने इस पोस्ट में अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में भी खुलासा किया है.

उन्होंने ये भी बताया कि  मैंने पहले कभी भी इतना डरा हुआ फील नहीं किया है, जब मुझे अपने इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट करने के बारे में सोचना पड़ा. मैंने इस हैरसमेंट को इग्नोर करने की बहुत कोशिश की है लेकिन सच यह है कि हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए. इस तरह की चीजें रेप कल्चर को बढ़ाती हैं, जो सभी भारतीय महिलाओं को किसी न किसी तरह से इफेक्ट करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aaliyah Kashyap (@aaliyahkashyap)

 

इस पोस्ट में उन्होंने ये भी लिखा कि ‘हमारा ऐसा देश है, जहां महिलाओं के साथ कुछ गलत होने के बाद कैंडल मार्च निकालते हैं लेकिन जब वो जिंदा रहती हैं तो उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को लेकर लोगों ने बनाये मजेदार मीम्स, देखें Viral फोटो

अब यह डायरेक्टर हुआ स्क्रीन लिंचिंग का शिकार

लेकिन मोब लिंचिंग का डिजिटल संस्करण भी खूब चलन में है जिसे ट्रोलिंग कहा जाता है . वह तो भक्तों का बस नहीं चलता नहीं तो वे हर उस शख्स को स्क्रीन में घुसकर ही ठोक डालें जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलता हो या फिर किसी भी मुद्दे पर उनसे असहमति जताता हो . ताजा मामला किस फिल्म डायरेक्टर की स्क्रीन लिंचिंग का है यह जानने से पहले भोपाल के एक बुद्धिजीवी की इस बात पर गौर करना दिलचस्प होगा कि जल्द ही भाजपा सरकार एक डिवाइस लांच करने जा रही है जो एक छोटे से बल्ब के आकार की होगी .

इस डिवाइस को हर हिंदुस्तानी के माथे पर अनिवार्य रूप से लगाया जाएगा . इस बल्ब की खूबी यह होगी कि जो भी मोदी जी के खिलाफ सोचेगा तो यह जलने लगेगा और नजदीकी थाने में सायरन बजने लगेगा कि किस नंबर की डिवाइस बाला किस लोकेशन पर मोदी जी के खिलाफ सोचने की जुर्रत कर रहा है . पुलिस की गाडियाँ थाने से निकलकर दौड़ेगी और उस देशद्रोही को गिरफ्तार कर लिया जाएगा बशर्ते इस दौरान भक्तों की भीड़ उसे पीट पीट कर मार न डाले . तो हुआ यूं कि गेंग ऑफ वासेपुर के डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी भक्तों की गेंग के शिकार हो गए . इन भक्तों ने अनुराग ही दिखाते ट्रोल कर कर उन्हें सोशल मीडिया की दुनिया को अलविदा कहने मजबूर कर दिया . मूलतः उत्तरप्रदेश के गोरखपुर ( वही योगी जी बाला ) के रहने बाले इस युवा निदेशक का गुनाह बहुत संगीन था कि उसने धारा 370 पर अपने ट्वीट का मुंह खोल दिया था .

ये भी पढ़ें- ‘दो भैसों की लड़ाई में पूरा देश चौपट हो गया’- हीरा सिंह मरकाम

आइये अनुराग के ट्वीट्स पर भी गौर करें उन्होने पहले लिखा , सबसे ज्यादा डराने बाली बात यह है कि एक शख्स सोचता है कि वो जानता है कि 120 करोड़ लोगों के लिए क्या सही है और फायदेमंद है. साथ ही उसके पास ताकत है उसे लागू करने की . ट्विटर के हर यूजर को एक बीमारी भी होती है वह है उसकी प्रतिक्रियाओं की , जो इस ट्वीट पर भी हुईं तो अनुराग का दिल मचल उठा और उन्होने एक और लंबा चौड़ा ट्वीट कर डाला जिसका सार यह था कि वे कश्मीर के भूगोल इतिहास के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते और न ही वे कश्मीरी पंडित या मुसलमान हैं फिर भी उन्हें लगता है कि 370 हटाने का तरीका गलत था . बस इतना पढ़ना भर था कि भक्तों की टोलियों ने उन्हें स्क्रीन पर मारना यानि ट्रोल करना शुरू कर दिया कि उन्हें कश्मीर और धारा 370 के बारे में जो लगा तो वह क्यों लगा , लगना वही चाहिए जो मोदी जी कह दें . उनके कहे और किए से हटकर लगना किसी राष्ट्रद्रोह से कम नहीं लिहाजा सोशल मीडिया की अदालत ने उन्हें मुजरिम मानते सजा भी सुना दी .

इसी दौरान किसी ट्रोलर को याद आया कि अरे यह तो वही मुआ है जिसने कुछ दिन पहले ही मोब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर हिज हाइनेस को चिट्ठी भी लिखी थी लिहाजा जुर्म दो गुना हो गया . इसलिए अभी अलिखित सोशल मीडिया एक्ट की इकलौती धारा के तहत उन्हें तो नहीं बल्कि उनके बुजुर्ग माता पिता और युवा बेटी को सजा ए मौत का फैसला सुना डाला गया. बक़ौल अनुराग , जब आपके माता पिता को काल पर और बेटी को ऑन लाइन धमकी मिल रही हो तो उस पर कोई बात करना नहीं चाहता कोई वजह भी नहीं है बात करने की . दबंग शासन करेंगे और दबंगई जीने का नया तरीका होगा . ऐसे नए इंडिया के लिए आप सभी को बधाई .

ये भी पढ़ें- पौलिटिकल राउंडअप: भाजपा में चुनावी सरगर्मी

इसके बाद उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया यानि विसर्जित कर दिया . इसके आगे कहने कुछ नया और खास है नहीं सिवाय इसके कि आपको अगर इस देश में रहना है तो नरेंद्र मोदी के दिमाग से सोचना होगा , उनके हर जायज ( नाजायज तो आजकल कुछ होता ही नहीं ) फैसले से इत्तफाक रखना पड़ेगा . आप को यह याद रखना पड़ेगा कि आप किसी महान लोकतान्त्रिक देश में नहीं बल्कि झींगालाला नुमा एक कबीले में रहते हैं जिसके सरदार के खिलाफ बोलना तो दूर की बात है सोचना भी पाप होता है . और अगर इसके बाद भी बुद्धिमानी दिखाते आपने अपनी खुपड़िया चलाई तो आपके साथ हुये हादसे के जिम्मेदार आपBखुद होंगे .

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें