बौलीवुड में अपनी पहचान कायम करने वाले पौपुलर डायरेक्टर और प्रौड्यूसर अनुराग कश्यप आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. डायरेक्शन के अलावा अनुराग अपना हाथ एक्टिंग में भी आजमा चुके हैं. फिल्मों में शानदार एक्टिंग के चलते अनुराग कश्यप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं और आज अपना 52वां बर्थ डे मना रहे है.
View this post on Instagram
गैंग औफ वासेपुर से मिली पहचान
डायरेक्टर अनुराग कश्यप की साल 2012 में फिल्म ‘गैंग्स औफ वासेपुर’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही हंगामा मचा दिया गया था. दर्शकों ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया. इस फिल्म के दोनों पार्ट्स पर काफी चर्चा हुई. ‘गैंग्स औफ वासेपुर’ अपनी दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है. दोनों पार्ट्स आने के बाद फिल्म के तीसरे पार्ट की आने खबरें शुरू हो गई. इस फिल्म से अनुराग ने न सिर्फ नाम कमाया बल्कि खूब शोहरत और दौलत भी कमाई.
फिल्म की कहानी
‘गैंग्स औफ वासेपुर’ एक क्राइम थ्रिलर स्टोरी है. जो धनबाद के कोयला माफिया और तीन क्रिमिनल फैमिलीज के बीच के संघर्ष की कहानी है ये फिल्म राजनीति और प्रतिशोध पर बनाई गई है. अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी जीशान कादरी, अखिलेश, सचिन लाढ़िया, अनुराग कश्यप और अखिलेश जयसवाल ने लिखी थी. इस फिल्म में मनोज वायपेयी, ऋचा चड्ढा, रीमा सेन, तिग्मांशु धूलिया और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए.
इस फ़िल्म की कहानी 1940 से 1990 के दशक के बीच की है. यह फ़िल्म दो पार्ट्स में बंटी हुई है. इसको हिन्दी सिनेमा की 'कल्ट' मूवीज में गिना जाता है.