Anupama: अनुपमा के वनराज को बहू संग फोटो शेयर करना पड़ा भारी, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

रुपाली गांगुली स्टारर शो हमेशा ही मीडिया की लाइमलाइट में बना रहता है. इन दिनों शो की कहानी जबरदस्त चल रही है. शो में एक से बढ़कर एक मोड़ आ रहे है. बीती रात शो में एक नया मोड़ आया है. अनुपमा और वनराज की बहस अमेरिका तक चल रही है. लेकिन शो की कहानी के बीच ही वनराज रहे सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीर शेयर की है. जिसे देख लोग गुस्सा गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

आपको बता दें, कि इस पॉपुलर टीवी शो में अब तक दिखाया जा चुका है कि अमेरिका पहुंचते ही अनुपमा और वनराज के बीच जमकर बहस होती है. वहीं लगे हाथ अनुपमा सभी के सामने पारितोष का सच भी उगल देती है. तोषु की हकीकत जानकर वनराज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. इसी बीच अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद दर्शक आगबबूला हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)


दरअसल, सुधांशु पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी और निधि शाह की कुछ फोटो शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों एक से एक पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो में जहां सुधांशु पांडे सूट-बूट में नजर आ रही हैं. वहीं निधि शाह ग्लैमर्स लुक में दिखाई दी है. हालांकि दोनों की तस्वीरें अनुपमा के फैंस को पसंद नहीं आ रही हैं लोग इन्हे देख कर ट्रोल कर रहे है. इन तस्वीरों को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंटबॉक्स में लिखा है, ‘वनराज उसे तो छोड़ दो…वो तुम्हारी बहू है.’ वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘वनराज तुम कभी सुधरोगे या नहीं?’ बता दें कि सीरियल अनुपमा में निधि शाह सुधांशु पांडे की बहू का रोल अदा करती हैं.

झलक दिखला जा 11 की हुई पार्टी, अनुपमा फेम सागर पारेख ने मलाइका संग मचाया धमाल

टीवी शो अनुपमा हमेशा ही सुर्खियों में रहता है इतना ही नहीं, उसके एक्टर और एक्ट्रेस भी मीडिया की लाइमलाइट में बने रहते है. बीते दिनों शो के फेम एक्टर सागर पारेख को लेकर खबर आई थी कि वह जल्द ही राजन शाही के पौपुलर शो अनुपमा में वापसी कर सकते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sagar Parekh (@sagarparekh0111)


इसी बीच अब सागर पारेख अपनी नई तस्वीरों को चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल एक्टर ने हाल ही में डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ की रैपअप पार्टी में धमाल मचाते नजर आए हैं. इस दौरान वह शो को जज कर चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी संग जमकर पार्टी करते नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sagar Parekh (@sagarparekh0111)


बता दें कि इस पार्टी को झलक दिखला जा 11 की जज फराह खान ने होस्ट किया. सागर पारेख की तस्वीरों से साफ है कि ‘झलक दिखला जा 11’ के सभी कंटेस्टेंट्स ने इस पार्टी को खूब एन्जॉय किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सागर पारेख ने कैप्शन में फराह खान का शुक्रिया अदा किया है. एक्टर ने लिखा है, ‘फराह मैम के यहां बीती रात खूब मस्ती हुई. उन्होंने हर किसी का ख्याल रखा. सिंपल सी इस मुलाकात ने ढेर सारी यादें दे दीं. इन खूबसूरत यादों के लिए मैने उनका शुक्रगुजार हूं.’ बता दें कि सागर पारेख की इन तस्वीरों पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

वड़ा पाव खाते हुए इस गाने पर झूमी अनुपमा, आप भी देखें ये Video

टीवी शो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की एक्टिंग को लोग जितना पसंद करते है उतना ही लोग उनकी अदाओं पर मरते है. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रूपाली गांगुली आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर की है, जो कि खूब वायरल हो रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


आपको बता दें कि वायरल वीडियो में रुपाली गांगुली वड़ा पाव लव खूब झलकाती दिख रही है. रूपाली गांगुली के इस वीडियो को कुछ ही घंटे में ढेर सारे लाइक्स मिल चुके हैं. सामने आए इस वीडियो में रूपाली गांगुली जिस अंदाज में करीना कपूर के गाने पर झूमती नजर आ रही हैं, फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. हालांकि अब इस वीडियो को देखकर अनुपमा के दर्शक अगले ट्विस्ट का अंदाजा भी लगाने लगे हैं.

रूपाली गांगुली अपने नए वीडियो में मेकअप रूम में बैठी-बैठी वड़ा पाव का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. शूटिंग के हेक्टिक शेड्यूल के बीच रूपाली गांगुली अक्सर ऐसे ही लाइट मूमेंट को जीती नजर आती हैं. रूपाली गांगुली इस वीडियो में ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘यू आर माई सोनिया’ पर झूम रही हैं. इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए रूपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा है, ‘वड़ा पाव इमोशन है, वड़ा पाव रोमांस है, वड़ा पाव मेरे अंदर का महाराष्ट्रियन है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)


वही, वीडियो में सबसे खास बात ये है कि अनुपमा फैंस को आगे का हिंट देती नजर आ रही है क्योकि वीडियो में उनके माथे पर सिंदूर लगा हुआ दिखाई दे रहा है, इसी को देख फैंस कमेंट कर रहे है कि ‘क्या किसी ने अनुपमा की मांग के सिंदूर को नोटिस किया?’ वहीं एक और यूजर लिखता है, ‘अनुपमा में जरूर कुछ नया बवाल होने वाला है. अब देखना ये रहेगा की शो में आगे की कहानी क्या होने वाली है.

‘अनुपमा’ में होगी सुकीर्ति कांडपाल की धमाकेदार ऐंट्री, वायरल हुआ बिकिनी लुक

TV News in Hindi: टीवी के टौप सीरियल ‘अनुपमा’ की टीआरपी आएदिन बढ़ती रहती है. शो सुपरहिट चल रहा है. अब शो में 5 साल के लीप आने वाला है, जिस के बाद शो में कई एक्टर्स की नई ऐंट्री होती दिख रही है. शो में रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ का रोल निभा रही हैं, जिन्हें सीरियल की कोई दूसरी एक्ट्रेस टक्कर नहीं दे पाई. शो में अनुज और अनुपमा की जोड़ी हिट है, लेकिन अब इस जोड़ी के बीच किसी तीसरे की एंट्री होने वाली है. जी हां, ‘अनुपमा’ में सुकीर्ति कांडपाल जल्द ही नजर आएंगी, जो सीरियल में अनुज की नई लवर होंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sukirti (@kandpalsukirti)


आप को बता दें कि सुकीर्ति रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं. इन दिनों उन का बिकिनी लुक काफी वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप अपना दिल हार बैठेंगे.

दरअसल, ‘अनुपमा’ में लीप के बाद सुकीर्ति कांडपाल एक अहम रोल में नजर आने वाली हैं. सुकीर्ति अपने किरदार में अनुज यानी गौरव खन्ना के आसपास ही नजर आएंगी. ‘अनुपमा’ के प्रोमो में सुकीर्ति कांडपाल की पहली झलक देखने को मिल गई है. शो में उन का रोल पौजिटिव लग रहा है, लेकिन अनुज के प्यार में वे कभी भी नैगेटिव बन सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sukirti (@kandpalsukirti)


सुकीर्ति कांडपाल ने अपने कैरियर की शुरुआत साल 2007 में की थी. वे सीरियल ‘दिल मिल गए’ में पहली बार लीड रोल में नजर आई थीं. इस के बाद वे ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’ जैसे शोज में भी दिख चुकी हैं. सुकीर्ति कांडपाल को असली पहचान सीरियल ‘प्यार की एक कहानी’ से मिली. इस शो में वे विवियन डीसेना संग रोमांस करती हुई नजर आईं. शो वैंपायर की कहानी पर था, जिस वजह से दर्शकों को काफी पसंद आया.

सुकीर्ति कांडपाल ने टीवी पर हमेशा ही सिंपल और स्वीट लड़की का रोल निभाया है, लेकिन असल जिंदगी में वे काफी बोल्ड हैं. सुकीर्ति की हरेक तसवीर इंटरनैट पर तहलका मचाने के लिए काफी है. सुकीर्ति कांडपाल ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी बिकिनी तसवीरें शेयर कर रखी हैं, जिन में वे कहर ढाती हैं. सुकीर्ति अपने बिकिनी लुक से इंटरनैट का पारा बढ़ाने का काम करती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sukirti (@kandpalsukirti)


सुकीर्ति कांडपाल अपनी बिकिनी वाली हर फोटो में मस्तमस्त पोज देती हुई नजर आती हैं. इस तसवीर में वे बिकिनी पहने हुए धूप की रोशनी में काफी चमक रही हैं. एक्ट्रेस ने अंगड़ाई लेते हुए अपनी अदाएं दिखाई हैं. सुकीर्ति कांडपाल बिकिनी पहने पूल साइड पर कई बार रील्स भी बनाती हैं. एक बार डोरी स्टाइल बिकिनी में एक्ट्रेस जम कर ठुमके लगाती हुई दिखी थीं. सुकीर्ति कांडपाल के बिकिनी लुक पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.

Anupamaa: फिर वापस लौटेगा अनुपमा का प्यार, अनुज लगाएगा बरखा की क्लास

अनुपमा शो इन दिनों मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है. मेकर्स शो को एंटरटेनिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है इन दिनों शो की कहानी अनुपमा औऱ अनुज के ईद-गिर्द घूम रही है शो में अब तक दिखाया गया है कि अनुपमा ने अपनी डांस अकेडमी खोल रही है तो वहीं दूसरी ओर पाखी अनुपमा और अनुज को मिलाने के लिए मुंबई तक पहुंच गई है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि छोटी अनु अनुज को सारी सच्चाई बता देती है. वहीं दूसरी ओर समर और डिंपल की लड़ाई हो जाती है, जिससे उनकी शादी खतरे में पड़ जाती है. इतना ही नहीं, पाखी भी अनुपमा और अनुज को मिलाने के लिए मुंबई पहुंच जाती है. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं.

अनुपमा शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा पाखी के पास फोन करती है और फोन करके अनुज का हाल पूछती है. पाखी फोन स्पीकर पर डाल देती है. पहले तो अनुपमा बस पाखी को समझाती है कि वह अनुज से शिकायतें न करे और बदतमीजी बिल्कुल न करे. लेकिन कुछ ही देर बाद अनुपमा पाखी से पूछती है कि अनुज कैसे हैं? इसपर अनुज की सांसें थम जाती है, वहीं पाखी उसे बताती है कि अनुज का हाल भी बिल्कुल अनुपमा जैसा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❣️ (@anupama_serial1410)

अनुज और पाखी को साथ में बात करता देख माया बौखला जाती है. ऐसे में वह जानबूझकर कमरे में पहुंच जाती है. लेकिन वहां भी माया को देखकर पाखी उसकी क्लास लगाने से पीछे नहीं हटती। पाखी अनुज के सामने माया से पूछती है कि ये जो आप हैप्पी फैमिली का सपना देख रहे हो, कभी पूरा नहीं होगा। पाखी माया को रिएलिटी चेक देते हुए कहती है, “कभी तुम्हें अनुज की आंखों में अपने लिए प्यार दिखा, दिखेगा भी नहीं. क्योंकि वह मम्मी से प्यार करते हैं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama❣️ (@anupama_serial1410)

शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुज वनराज के पास फोन करेगा, लेकिन वह फोन अनुपमा उठा लेगी और स्पीकर पर डाल देगी. अनुज वनराज से कहेगा कि वह उसकी वजह से समर और डिंपल की शादी न तोड़े, साथ ही अनुपमा से कह दे कि वह जल्द ही लौटेगा.

Anupamaa: क्या मिल पाएंगे अनुज और अनुपमा! शो में आया नया मोड़

इऩ दिनों अनुपमा शो कुछ अलग ही ट्रेक पर चल रहा है शो में हर दिन नए मोड़ आ रहे है शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा एक दूसरे से अलग है औऱ दोनों ही एक -दूसरे की ढलक का इतंजार कर रहे है जिसका असर शो की टीआरपी पर पड़ रहा है. बीते दिन भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिला कि अनुज के आने के चंद देर बाद अनुपमा वहां आ जाती है और उसे अनुज के बारे में पता चल जाता है. लेकिन बरखा अपनी हरकतों से बाज नहीं आती और अनुपमा को बाहर ही रोक देती है. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

आपको बता दे, कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ में देखने को मिलेगा कि बरखा अनुपमा को बाहर रोककर साइन कराने की कोशिश करती है. लेकिन अंकुश हार नहीं मानता. वह पहले अनुज को अनुपमा से जाकर मिलने के लिए कहता है. यहां तक कि उसे धक्का भी मार देता है. लेकिन अनुज के न सुनने पर वह अनुपमा का हाथ पकड़कर उसे केबिन तक ले आ जाता है और अंदर जाने के लिए कहता है. यहां बरखा और मुंबई में माया परेशान हो रहे होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa.2023)

अनुपमा’ में जल्द देखने को मिलेगा कि अनुपमा जैसे ही केबिन का दरवाजा खोलेगी, उसे अनुज वहां नजर नहीं आएगा. ऐसे में एक पल के लिए अनुपमा का दिल टूट जाएगा. लेकिन वह मन में ही सोच लेगी कि आज कान्हा जी अनुज को मेरे घर तक ले आए हैं तो जल्द ही किस्मत हमें मिला भी देगी. वहीं दूसरी ओर अनुज सोचता है कि मैं तुम्हारा सामना नहीं कर सकता, लेकिन तुम्हें बहुत प्यार करता हूं.

Anupamaa: फिर साथ होंगें अनुज और अनुपमा, शो में मेकर्स लेकर आए नया ट्विस्ट

स्टार प्लस का पॉपुलर शो इन दिनों हिट चल रहा है शो में हर दिन नया मोड़ देखने को मिल रहा है शो में आने वाले ट्वीस्ट की वजह से शो सुर्खियों में बना हुआ है शो टीआरपी की रेस में भी आगे चल रहा है. शो में अबतक दिखाया गया है कि अनुपमा ने शाह परिवार से रिश्ता तोड़ दिया है और वो अपनी डांस अकेडमी शुरु करने जा रही है. साथ ही अनपुमा अपने मां -भाई के साथ रह रही है.आइए आगे बताते है अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya 🕊️ (@starsxempire_)

आपको बता दें, कि प्रोमो में अनुपमा अपनी मां और भाई को अनुपमा डांस एकडेमी का बैनर दिखाती है.वो अपनी इस डांस एकडेमी को शुरू कर देती है. प्रोमो में अनुपमा बच्चों को डांस सिखाते हुए नजर आ रही हैं. बच्चों को डांस सिखाते समय अनुपमा खुश नजर आती है. इधर अनुज को फोन आता है कि किसी काम से उसे अहमदाबाद जान पड़ेगा. वहीं, अनुपमा भी किसी काम से अहमदाबाद जाने को तैयार होती है. क्या एक बार अनुज और अनुपमा एक हो पाएंगे. प्रोमो में वनराज और माया भी नजर आते हैं. शो का नया प्रोमो देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस चाहते हैं कि अनुपमा और अनुज अपने रिश्ते की कड़वाहट को दूर करके एक नई शुरूआत करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreya 🕊️ (@starsxempire_)

रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा में जल्द 5 से 6 साल का लीप आने वाला है. लीप के बाद शो की कहानी काफी बदल जाएगी. अनुपमा एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन बनेगी और अपनी डांस एकडेमी को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाएगी. वहीं, अनुज माया और छोटी के साथ रहने का फैसला करता है. लेकिन उसे हमेशा अनुपमा की याद सताती है. छोटी अनु बड़ी हो जाएगी। इसके अलावा शो में जल्द कुछ नई एंट्रीज होने वाली है.

Anupamaa: सपनों की उड़ान भरेगी अनुपमा, डिंपल करेगी बड़ा तमाशा

अनुपमा सीरियल इन दिनों हिट चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को ऊचाईयों पर ले जा रहे है वहीं 2023 के 14 सप्ताह में शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर चल रहा है. शो में हर दिन नया टिवीस्ट देखने को मिल रहा है बीते दिन दिखाया गया है कि समर ने अनुपमा का साथ छोड़ दिया है.रुपाली गांगुली अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुज को लगता है कि रुपली आगे बड़ चुकी है वह अपने बच्चों के साथ खुश है.वही दूसरी ओऱ अनुपमा अपनी मां के घर डांस अकेडमी शुरु करती है. हालांकि शो में आने वाले टिवीस्ट यही खत्म नहीं होते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

आपको बता दें, कि अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अपने ही घर में डांस अकेडमी शुरु करती है वह अपनी डांस अकेडमी का पोस्टर बनाकर हर जगह बांटती है और अपनी मां और भाई के साथ खुशियां बांटती है इतना ही नहीं वह टिफिन सर्विस और अपने भाई के आचार पापड़ के बिजनेस को भी आगे बढ़ाने की कोशिश करती है.इन तीनों बिजनेस से अनुपमा एक सफल बिजनेस वुमन बनेगी और पैसों में खेलेगी. इतना ही नहीं, वह बरखा, माया औऱ डिपंल को उनकी औकात दिखाएगी.

आगे अनुपमा में देखने को मिलेगा कि पाखी डिपंल की सारी हरकतो का खुलासा करेगी औऱ मां-बापू जी को बताएगी.लेकिन ये सारी बातें समर सुन लेता और पाखी पर चिल्लाने लगता है तभी वहा वनराज आ जाते है औऱ समर से कई सवाल करते है.हर कोई समर को ताना मारता है कि वह डिंपल के प्यार में अंधा और बेहरा हो चुका है.क्योकि उसने अपनी मां का साथ भी छोड़ दिया है.इतना ही नहीं, किंजल भी समर को समझाती है कि वो अपनी शादी के लिए थोड़ा समय ले. क्योकि, डिंपल का व्यवहार उसे भी समझ नहीं आता है लेकिन समर किंजल तक को चुप करा देता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

अनुपमा का एंटरटेनमेंट यही खत्म नहीं होता है शो में आगे देखने को मिलेगा कि समर, डिंपल से शादी करने का फैसला करता है लेकिन कोई भी उनकी जिम्मेदारी लेने के लिए आगे नहीं आता है. ऐसे में वो घर छोड़ने का फैसला कर लेता है, दूसरी ओर बरखा अनुपमा को सारा समान लेकर उसके घर पंहुच जाती है औऱ बताती है कि ये सब अनुज ने भेजा है.

अपनी ही डांस अकेडमी से बाहर होगी Anupamaa, क्या रंग लाएंगी माया और वनराज की साजिश

अनुपमा शो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है टीवी सीरियल के हिट शो में से एक अनुपमा में नए ट्वीस्ट आ रहे है जो शो को और बहेतर बना रहा है. गौरव खन्ना और रुपली गांगुली स्टारर शो में अबतक देखने को मिला है कि वनराज मुंबई पहुंचकर अनुज से मिलता है. वहीं डिंपल अनुपमा से डांस अकेडमी का नाम बदलने के लिए कहती है. डिंपल की बातों को लेकर किंजल और स्वीटी नाराज हो जाते हैं. हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

आपको बता दें, कि आगे दिखाया जाएगा कि वनराज अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है. वह उसे अनुपमा का वीडियो दखाकर कहता है कि अनुपमा अपने बच्चों के साथ बहुत खुश है, तुम्हारे जाने से उसे जरा भी फर्क नहीं पड़ा. वनराज अनुज से कहता है कि वह खुद अब अनुपमा का साथ नहीं छोड़ेगा और उसका साथ देगा. इसके साथ ही वनराज अनुज को दोबारा न लौटने की सलाह देता है. इस बात से अनुज का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है.

डांस अकेडमी से दूर होगी अनुपमा

‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी डांस अकेडमी डिंपल और समर को सौंपने का फैसला कर लेगी. वह उन लोगों के कहेगी कि जो रिश्ते इतने दिनों तक संभाले, जब वो नहीं रुके तो ये तो फिर भी सपना था. दुनिया में कोई भी चीज हमेशा के लिए नहीं होती है. अनुपमा यह कहने के बाद चाभी समर को देती है और वहां से अपना पोस्टर व बाकी सामान लेकर निकल पड़ती है. शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा सबसे अलग अपनी नई डांस अकेडमी शुरू करेगी. वह उसका पोस्टर तैयार कराएगी, साथ ही नई शुरुआत करेगी. वहीं वनराज उसे साड़ी देने की कोशिश करेगा, जिसे लेने से वह मना कर देगी. हालांकि वनराज उसे बताएगा कि वह मुंबई गया था और वहां उसने अनुज को माया के साथ शॉपिंग करते देखा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

Anupamaa की मां करेंगी अनुज को घर लाने की कोशिश, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता?

अनुपमा शो में इन दिनों इमोश्नल ट्रेक चल रहा है  शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है जिससे दर्शक काफी एंटरटेन हो रहे है शो में अब तक दिखाया गया है कि छोटी अनु अनुज से कई सवाल करती है जिसका जवाब अनुज नहीं दे पाते है ऐसे में शो में छोटी अनुज से पूछती है कि मां कहां है? आप उन्हें छोड़कर आ गए है. अनुज छोटी से कुछ भी नहीं कहता है. वो माया से कहता है कि मैं चाहता हूं कि तुम मुझे रोज छोटी से मिलने दो. माया कहती है कि अगर तुम्हें मिलना है तो मेरे साथ इसी घर में रहो. वो माया के साथ रहने से मना कर देता है.

आपको बता दें, कि आगे कहानी में दिखाया गया है कि अनुपमा से उसकी मां कांता और भाई भावेश खाना खाने के लिए कहते हैं.लेकिन वो मना कर देती हैं. अनुपमा का भाई उसे मनाते हुए कहता है कि अगर तुम खाना नहीं खाओगी तो मैं भी भूखा रहूंगा. अनुपमा की मां कांता कहती हैं कि तुम्हें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. सब कुछ ठीक हो जाएगा. मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें अनुपमा की मां कांता अपने दमाद से मिलने के लिए माया के घर जाती है. वो अनुज से वापस चलने को कहती हैं. अनुज कहता है कि मां आप अनुपमा से कहना है कि ये चैप्टर क्लोज हो गया. लेकिन कहानी यही खत्म नहीं होती है आगे दिखाया जाएगी कि बरखा अधिक और अंकुश से कहती हैं कि तुम लोग बिजनेस को संभालने की कोशिश करो। अधिक कहता है कि मैं अनुज और अनुपमा को ढूंढने की कोशिश करूंगा. बरखा अंकुश को बताती हैं कि अनुज माया के साथ है और अनुपमा को उसकी मां संभाल रही है. अधिक ये बात जानकर हैरान हो जाता है कि अनुज माया के साथ है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज चाहता है कि अनुपमा उसके पास वापस आ जाए और उसके लिए वो प्लानिंग शुरू कर देता है. वनराज अनुपमा के करीब जाने के लिए सबसे पहले काव्या से तलाक लेना का प्लान बनाता है. वो काव्या को बिना बताए उससे तलाक के पेपर पर साइन ले लेता है. हालांकि काव्या को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें