अनुपमा सीरियल इन दिनों हिट चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को ऊचाईयों पर ले जा रहे है वहीं 2023 के 14 सप्ताह में शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर चल रहा है. शो में हर दिन नया टिवीस्ट देखने को मिल रहा है बीते दिन दिखाया गया है कि समर ने अनुपमा का साथ छोड़ दिया है.रुपाली गांगुली अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुज को लगता है कि रुपली आगे बड़ चुकी है वह अपने बच्चों के साथ खुश है.वही दूसरी ओऱ अनुपमा अपनी मां के घर डांस अकेडमी शुरु करती है. हालांकि शो में आने वाले टिवीस्ट यही खत्म नहीं होते है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि अनुपमा में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अपने ही घर में डांस अकेडमी शुरु करती है वह अपनी डांस अकेडमी का पोस्टर बनाकर हर जगह बांटती है और अपनी मां और भाई के साथ खुशियां बांटती है इतना ही नहीं वह टिफिन सर्विस और अपने भाई के आचार पापड़ के बिजनेस को भी आगे बढ़ाने की कोशिश करती है.इन तीनों बिजनेस से अनुपमा एक सफल बिजनेस वुमन बनेगी और पैसों में खेलेगी. इतना ही नहीं, वह बरखा, माया औऱ डिपंल को उनकी औकात दिखाएगी.
आगे अनुपमा में देखने को मिलेगा कि पाखी डिपंल की सारी हरकतो का खुलासा करेगी औऱ मां-बापू जी को बताएगी.लेकिन ये सारी बातें समर सुन लेता और पाखी पर चिल्लाने लगता है तभी वहा वनराज आ जाते है औऱ समर से कई सवाल करते है.हर कोई समर को ताना मारता है कि वह डिंपल के प्यार में अंधा और बेहरा हो चुका है.क्योकि उसने अपनी मां का साथ भी छोड़ दिया है.इतना ही नहीं, किंजल भी समर को समझाती है कि वो अपनी शादी के लिए थोड़ा समय ले. क्योकि, डिंपल का व्यवहार उसे भी समझ नहीं आता है लेकिन समर किंजल तक को चुप करा देता है.