अनुपमा शो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है टीवी सीरियल के हिट शो में से एक अनुपमा में नए ट्वीस्ट आ रहे है जो शो को और बहेतर बना रहा है. गौरव खन्ना और रुपली गांगुली स्टारर शो में अबतक देखने को मिला है कि वनराज मुंबई पहुंचकर अनुज से मिलता है. वहीं डिंपल अनुपमा से डांस अकेडमी का नाम बदलने के लिए कहती है. डिंपल की बातों को लेकर किंजल और स्वीटी नाराज हो जाते हैं. हालांकि रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama.love.anuj.maan1)

आपको बता दें, कि आगे दिखाया जाएगा कि वनराज अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है. वह उसे अनुपमा का वीडियो दखाकर कहता है कि अनुपमा अपने बच्चों के साथ बहुत खुश है, तुम्हारे जाने से उसे जरा भी फर्क नहीं पड़ा. वनराज अनुज से कहता है कि वह खुद अब अनुपमा का साथ नहीं छोड़ेगा और उसका साथ देगा. इसके साथ ही वनराज अनुज को दोबारा न लौटने की सलाह देता है. इस बात से अनुज का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है.

डांस अकेडमी से दूर होगी अनुपमा

'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अपनी डांस अकेडमी डिंपल और समर को सौंपने का फैसला कर लेगी. वह उन लोगों के कहेगी कि जो रिश्ते इतने दिनों तक संभाले, जब वो नहीं रुके तो ये तो फिर भी सपना था. दुनिया में कोई भी चीज हमेशा के लिए नहीं होती है. अनुपमा यह कहने के बाद चाभी समर को देती है और वहां से अपना पोस्टर व बाकी सामान लेकर निकल पड़ती है. शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुपमा सबसे अलग अपनी नई डांस अकेडमी शुरू करेगी. वह उसका पोस्टर तैयार कराएगी, साथ ही नई शुरुआत करेगी. वहीं वनराज उसे साड़ी देने की कोशिश करेगा, जिसे लेने से वह मना कर देगी. हालांकि वनराज उसे बताएगा कि वह मुंबई गया था और वहां उसने अनुज को माया के साथ शॉपिंग करते देखा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...