बिग बौस OTT 3 को मिला नया ट्विस्ट : आ रही है ये सैक्सी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट

विवादित शो बिग बौस ओटीटी 3 धमाकेदार चल रहा है शो में अबतक कई एविक्शन हो चुके हैं, वहीं शो में सबके नएनए राज खुलकर सामने आ रहे है. सभी कंटेस्टेंट अच्छा खेलते दिख रहे हैं . शो में ओर तड़का लगाने के लिए मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री कराने की सोची है. जो शो को और मजेदार बना देगी. बता दें वाइल्ड कार्ड एंट्री में फीमेल कंटेस्टेंट आने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


इस बार शो में सोशल इन्फ्लुएंसर ज्यादा नजर आ रहे है. इसी को देखते हुए वाइल्ड कार्ड एंट्री भी एक मौडल के साथ साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. जो कि अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर ज्यादा पौपुलर है नाम है ब्रिष्टि समद्दार.

ब्रिष्टि समद्दार सोशल मीडिया पर हमेशा सैक्सी फोटोज और वीडियोज शेयर करती है. फैंस उनकी इसी अदा पर फिदा है. ब्रिष्टि समद्दार वेस्ट बंगाल की रहने वाली हैं. ब्रिष्टि रीजनल सिनेमा का हिस्सा रह चुकी है. मगर उन्हें पॉपुलैरिटी बोल्ड तस्वीरों से मिली.

हालांकि जब से सोशल मीडिया पर लोगों को पता चला है कि बिग बौस ओटीटी 3 में ब्रिष्टि समद्दार आ रही है तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है. लोग उन्हें तरहतरह के कमेंट्स कर रहे है और भड़क रहे है. एक ने कहा- नहीं प्लीज, इनका प्रोफाइल देखो, बिग बॉस को कोई पोटेंशियल कंटेस्टेंट लेकर आना चाहिए, ऐसे छपरी को नहीं लेकर आना चाहिए.

एक ने कहा- इससे अच्छा तो राखी को ले आते. एक अन्य यूजर ने कहा- लो, एक और छपरी. एक और यूजर ने कहा- लोग बीबी फैन से बीबी हेटर में बदल जाएंगे, भूलकर भी मत करो. एक यूजर ने लिखा- प्लीज बिग बौस, प्लीज ऐसी घटिया स्टफ मत लेकर आओ, मैं हमेशा से बिग बौस की फैन रही हूं और हर साल देखती हूं लेकिन जो क्वॉलिटी ये ओटीटी पर लेकर लोग आए हैं वो सचमुच बेहद घटिया है.

इनके अलावा शो में चंद्रिका दीक्षित, रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल, सना सुल्तान, विशाल पांडे, लव कटारिया , पौलमी दास, साई केतन, मुनीषा खटवानी, शिवानी कुमारी और नीरज गोयत कंटेस्टेंट शामिल हैं.

फिल्म Animal पर चली सैंसर बोर्ड की कैंची, इस खास सीन को लेकर हुआ बवाल

बौलीवुड (Bollywood) स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandana) की फिल्म एनिमल का इन दिनों जोरों शोरों से प्रमोशन (Promotion) चल रहा है. इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है. हाल ही में फिल्म एनिमल (Animal) का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. बता दें कि इस मूवी में रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर ने काफी किंसिंग सीन्स (Kissing Scenes) भी दिए हैं. जिसे लेकर बताया जा रहा है कि इस मूवी पर सेंसर बोर्ड (Censor Board) ने कैंची चला दी है. इतना ही नहीं, हिंदी के कुछ शब्द बदलने की बात कही गई है.


रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल (Animal) का क्रेज हर तरफ देखने को मिल रहा है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का प्री रिलीज इंवेंट रखा था. इस समारोह में साउथ के कई बड़े स्टार्स नजर आए थे. इस बीच एनिमल को लेकर एक खबर वायरल होने लगी है. सेंसर बोर्ड ने ‘एनिमल’ को A सर्टिफिकेट देने के साथसाथ कुछ सीन्स हटाने को कहा है. सेंसर बोर्ड ने रणबीर-रश्मिका के क्लोज-अप किसिंग सीन समेत कुछ डायलॉग बदलवाए है. हिंदी के कुछ शब्द को भी सेंसर बोर्ड ने बदलने की मांग की है. मालूम हो कि फिल्म में ऐसे काफी सीन्स है जो कि बेहद हिंसक है इसलिए एनिमल को को 18 साल की उम्र से कम के लोग नहीं देख पाएंगे.

इस दिन रिलीज होगी एनिमल मूवी

बताते चलें कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को थिएटर्स पर रिलीज होने वाली है. इस मूवी के लिए साउथ से लेकर नॉर्थ बेल्ट तक के लोग एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल निगेटिव रोल में है. मूवी में उनका लुक बेहद खतरनाक है. फैंस रणबीर कपूर और बॉबी देओल को साथ देखने के लिए बेताब है. लोगों का मानना है कि एनिमल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है.

Movie Animal के इवेंट में महेश बाबू ने रणबीर कपूर को ले कर कही ऐसी बात, लोगों के उड़े होश

बौलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म एनिमल (Film Animal) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों इस मूवी का धांसू ट्रेलर (Trailor) रिलीज हुआ है, जिसे देख कर लोगों के होश उड़ गए हैं. ‘एनिमल’ के ट्रेलर में रणबीर कपूर और बौबी देओल (Bobby Deol) का अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में मेकर्स ने ‘एनिमल’ का प्रीरिलीज इवेंट रखा था. इस में बौलीवुड से ले कर साउथ इंडस्ट्री तक के स्टार्स शामिल हुए थे. इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का नाम भी शामिल है. इस दौरान महेश बाबू ने रणबीर कपूर को ले कर ऐसा कुछ कह दिया है कि सभी लोग दंग रह गए हैं.


दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिस में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू रणबीर कपूर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में महेश बाबू कहते हैं, ‘मैं ने रणबीर कपूर से यह बात पहली भी कही है, लेकिन मुझे नहीं लगता है उन्होंने मेरी बातों को गंभीरता से लिया था. आज मैं फिर कहता हूं कि रणबीर कपूर मेरे फेवरेट हैं और वे भारत के बेस्ट एक्टर भी हैं.’


महेश बाबू की ऐसी बातों को सुनने के बाद रणबीर कपूर गदगद हो गए थे. बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. लोगों का यह मानना है कि ‘एनिमल’ बौक्स औफिस पर सुपरहिट साबित होने वाली है. हालांकि उसी दिन विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज होगी. ऐसे में बौक्स औफिस पर रणबीर कपूर और विक्की कौशल आमनेसामने होंगे.

66 की उम्र में भी इतने फिट हैं अनिल कपूर, यंग एक्टर्स को देते हैं मात

बौलीवुड में कई ऐसे एक्टर मौजूद है जो अपने 60th बर्थ डे भी बना चुके है. उन एक्टर्स को देखकर ही कहा जा सकता है की वो आज के किसी भी यंग एक्टर्स को मात दे सकते है. इन 60 के दशक के एक्टर्स की लिस्ट काफी लंबी है जो आज भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है अनिल कपूर का. अनिल कपूर, ना सिर्फ एक शानदार एक्टर और डांसर हैं बल्कि काफी फिटनेस फ्रीक भी हैं. वो 66 साल के है पर उनकों देखकर ऐसा लगता है की वो कौलेज गोइंग लड़के हो. इसलिए आज हम आपको दिखाएगें उनके कुछ खास लुक्स जिसे देख आप भी उनकी उम्र को लेकर कनफ्यूज हो जाऐंगे.

यंग एक्टर के साथ यंग अनिल

इस फोटो ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया है. यंग एक्टर्स के साथ खड़े अनिल कपूर इस फोटो में  मौजूद सभी एक्टर्स में सबसे यंग लग रहे हैं. उनकी स्टाइल की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक पेंट काफी अच्छी लग रही है. इसपर उनको पिंक शूज इस लुक को और भी कौम्प्लिमेंट दे रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

लूज टी-शर्ट फैशन

इस फोटो मे बौलीवुड के 60 के स्टार यंग तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. अनिल के इस लुक  उन्होंने ब्लैक लूज लोंग स्लीव्स टी-शर्ट पहनी हैं. साथ ही ब्लैक एंड वाईट स्नीकर शूज और राउंड सन ग्लास इस लुक पर चार चांद लगा रहा हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

चेक भी है ट्रेंड में

चेक शर्ट तो ट्रेंड में है ही पर अगर आप चेक पेंट्स को भी ट्राय करना चाहते तो अनिल कपूर का ये लुक परफेक्ट है. इस लुक में चेक पेंट के साथ सौलिड कलर की शर्टी स्वेटर के साथ अंदर हुड्डी पहना हैं. जो काफी स्टाइलिश लग रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

 

अनिल का ब्लू लव

इस लुक को अगर ब्लू लुक कहेंगे तो शायद गलत नहीं होगा. इस लुक में अनिल ने ब्लू लोंग स्लीवस के साथ ब्लू पेंट पहनी है. इस लुक में खास है उनके मोजे और जुते, वाईट और ब्लू के इस कौम्बिनेशन वाले इस लुक को ट्राय कर आप भी अनिल की तरह स्टाइलिश दिख सकते है.T

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

नेटफ्लिक्स फिल्म ‘थार’’का ट्रेलर लांचः अनिल कपूर के बेटे को वेस्टर्न नोयर का सहारा

हाल ही में नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म थार का ट्रेलर मीडिया की मौजूदगी में रिलीज किया गया. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए अनिल कपूर ने कहा- ‘‘हमने ‘थार’ के साथ जो हासिल किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है और कई कारणों से फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं.

मेरे बेटे हर्षवर्धन ने इस फिल्म की योजना बनायी और मुझसे इसका हिस्सा बनने के लिए कहा. दूसरी बात यह राजस्थान में स्थापित एक नोयर थ्रिलर है, जो क्लासिक वेस्टर्न शैली की है, जो भारतीय सिनेमा और दर्शकों के लिए पहली बार पेश की गई है.

परदे पर दर्शकों को हर्षवर्धन कपूर और फातिमा सना शेख की ताजा जोड़ी नजर आएगी. निर्देशक राज सिंह चैधरी महत्वाकांक्षी, जोखिम लेने वाले नवोदित कलाकारों की एक टीम के साथ जादू बिखेरा है.’’

thar-4

क्या है फिल्म की कहानी

पश्चिमी नोयर शैलियों से प्रेरित फिल्म ‘थार‘ अस्सी के दशक की बदले की कहानी है. यह कहानी सिद्धार्थ (हर्षवर्धन कपूर) की है. जो कि अपनी नौकरी में पुष्कर,राजस्थान में तबादला होने के बाद अपने अतीत का बदला लेने की यात्रा पर निकल चुका है. वह लोगों के सामने खुद को एंटिक डीलर के रूप में पेश करता है.

इस बदले वाली नोयर रोमांचक फिल्म में सुरेखा सिंह (अनिल कपूर) पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं, जो कि राजस्थान के दूर दराज गांव में हो रही हत्याओं की जांच कर रहे हैं. एक मोड़ पर वह सिद्धार्थ को संदिग्ध पाते हैं. फिर शुरू होता है चूहे बिल्ली का खेल. बीच में एक प्रेम कहानी भी है.

नेटफ्लिक्स की तरफ से प्रतीक्षा राव ने कहा- ‘नेटफ्लिक्स में, हम अपने सबस्क्राइबर्स की तरह ही फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं. हम अनूठी कहानी के लिए राज की दृष्टि की ओर आकर्षित हुए थे, और एकेएफसी के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित थे.‘’

फिल्म के निर्माता व अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने कहा- “इंतजार लगभग खत्म हो गया है और हम दुनिया भर के दर्शकों को अपनी फिल्म दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हैं. हमने छोटे विवरणों पर ध्यान दिया है और उन्होंने एक ऐसी दुनिया और एक कथा बनाने के लिए जोड़ा है जो अद्वितीय है. नेटफ्लिक्स ‘थार‘ के लिए विश्व स्तर पर दर्शकों तक पहुंचने के लिए एक आदर्श मंच है जो फिल्म से जुड़ेंगे.’’

बेटे के साथ काम करने को लेकर ये बोले अनिल कपूर

अनिल कपूर ने ‘एके बनाम एके‘ के बाद अपने बेटे के साथ फिर से काम करने के संदर्भ में कहा-‘‘मुझे युवा और नई प्रतिभाओं के साथ काम करना पसंद है और ‘थार‘ के साथ युवा अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं को लाने से मुझे फिल्मों पर एक पूरी तरह से अलग दृष्टिकोण मिलता है. हर्षवर्धन निर्भीक व बेहतरीन कलाकार है. उसने ‘एके बनाम एके’ में जिस किरदार को निभाया, कम से कम मैं उसे न निभाता.‘‘

thar-3

सतीश कौशिक अलग अंदाज

इस अवसर पर सतीश कौशिक ने कहा-‘‘ मैं तो 1980 और 1990 के दशक में अनिल कपूर के साथ कई सफल फिल्में कर चुका हूं. अब इसमें लोग मुझे एक अलग रूप में देखेंगे. जब मुझे इस किरदार की पेशकश की गई, तो मैंने सोचा कि यह भूमिका निभाने का एक शानदार मौका होगा क्योंकि यह कुछ ऐसा है जो मैंने अपने अभिनय करियर में पहले नहीं किया था.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

काफी अलग है रोल- फातिमा सना शेख

फातिमा सना शेख ने कहा- ‘‘मुझे एक बहुत ही अलग चरित्र पर काम करने का अवसर मिला है जिसे मैंने अतीत में नहीं निभाया है.‘‘

thar-2

इस रहस्य, रोमांच व एक्शन प्रधान फिल्म ‘‘थार’’ का निर्माण हर्षवर्धन कपूर ने ‘अनिल कपूर फिल्म्स’’ के बैनर तले किया है. जबकि इसके लेखक व निर्देशक राजसिंह चैधरी हैं, जो कि पहली बार निर्देशक बने हैं. फिल्म में अनिल कपूर, हर्षवर्धन कपूर, फातिमा सना शेख, जीतेंद्र जोषी और सतीश कौशिक जैसे कलाकार हैं.

एडिट बाय- निशा राय

मलंगः “निराश करती फिल्म”

रेटिंगः डेढ़ स्टार

निर्माताः लव रंजन,अंकुर गर्ग,भूषण कुमार,किशन कुमार

निर्देशकः मोहित सूरी

कलाकारः अनिल कपूर,आदित्य रौय कपूर,दिशा पटानी,कुणाल केमू,एवलीन शर्मा व अन्य

अवधिः दो घंटे 14 मिनट

बदला लेने के लिए इंसान किस तरह हिंसात्मक हो सकता है, इसी पर मोहित सूरी रोमांटिक अपराध फिल्म ‘‘मलंग’ ’लेकर आए हैं, जो कि पूरी तरह से निराश करती है.

ये भी पढ़ें- ‘लव आजकल’ से लेकर ‘थप्पड़’ तक, इस महीने धमाल मचाएंगी ये 7 बड़ी फिल्में

कहानीः

अपने माता पिता के संबंधों से परेशान अद्वैत (आदित्य रौय कपूर) मौज मस्ती और सकून के लिए गोवा पहुंचता है, जहां उसकी मुलाकात एक खूबसूरत लड़की सारा (दिशा पाटनी) से होती है.अद्वैत चुप रहने वाला लड़का है, जबकि सारा लंदन से आई एक मस्तमौला लड़की है. सारा पहली बार भारत आयी है और वह तुरंत ही अद्वैत की तरफ आकर्षित हो जाती है. सारा की दोस्ती ड्रग्स के शिकंजे में कैद चैसी (इवलीन) से भी जाती है.

सब कुछ ठीक था लेकिन अचानक ही इनकी जिंदगी में बहुत सारी घटनाएं घटती हैं. उधर 5 साल बाद दो पुलिस औफिसर अंजनी अगाशे (अनिल कपूर) और माइकल रौड्रिक्स (कुणाल खेमू) अद्वैत की तलाश में हैं. पुलिस अफसर अंजनी अगाशे कानून को न मानते हुए अपराधी को अपने तरीके से सजा देने में यकीन करते हैं. जबकि माइकल सब कुछ कानून के दायरे में रहकर करना पसंद करता है. तो वहीं सारा के साथ मिलकर बदला लेने के लिए माइकल सहित चार पुलिस वालों की हत्या करता है.

ये भी पढ़ें- फिर होगी कार्तिक-नायरा की दादी से तकरार, त्रिशा बनेगी वजह

लेखन व निर्देशनः

पटकथा के स्तर पर यह अति कमजोर फिल्म है. लार्जर देन लाइफ किरदार परोसने और फिल्म को रहस्यमयी जामा पहनाने के चक्कर में लेखक ने कथा कथन की जिस शैली को अपनाया है, उससे दर्शक कन्फ्यूज होता रहता है. कहानी बार बार वर्तमान से अतीत में जाती है, मगर ऐसा जिस अंदाज में होता है, उससे दर्शक समझ नहीं पाता कि यह हो क्या रहा है? इसके अलावा पति पत्नी के रिश्ते, मर्दांनगी और बदले की भावना के साथ हत्याएं सहित कई चीजों को पेशकर चूंचूं का मुरब्बा बना दिया गया है.

निर्देशक के तौर पर मोहित सूरी की फिल्म पर कोई पकड़ नजर नहीं आती. परिणामतः गोवा और मौरीशस की खूबसूरत लोकेशन भी दर्शकों को बांधकर नहीं रख पाती. फिल्म के संवाद भी घटिया हैं. फिल्म की एडीटिंग भी गड़बड़ है. इंटरवल से पहले दर्शक सोचता रहता है कि कहां फंस गया. इंटरवल के बाद कहानी कुछ ठीक होती है.

अभिनयः

जहां तक अभिनय का सवाल है तो कानून के दायरे से बाहर निकलकर काम करने वाले पुलिस अफसर के किरदार में अनिल कपूर जरुर अपने अभिनय की छाप छोड़ जाते हैं. मगर उनकी हंसी उन्हे अति छिछोरा बना देता है. आदित्य रौय कपूर काफी निराश करते हैं. दिशा पटानी केवल खूबसूरत लगी हैं. एवलीन जरुर अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करती हैं. कुणाल खेमू व अमृता खानविलकर ने ठीक ठाक अभिनय किया है. छोटे किरदार में एवलीन शर्मा अपनी छाप छोड़ जाती हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फिनाले के दिन फैंस को मिलेगा ऐसा सरप्राइज, होगी कैटरीना की एंट्री

‘मलंग’ के लिए आदित्य ने ऐसे बनाई बॉडी, दिन में 5 बार खाते थे खाना

एक तरफ जहां थ्रिलर से भरपूर रोमांटिक फिल्म मलंग में आदित्य रौय कपूर का मस्कुलर लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं फिल्म में उनके और दिशा पटानी की केमिस्ट्री की चर्चाएं भी जोरों पर हैं. इतना ही नहीं अब तो सोशल मीडिया पर आदित्य रौय कपूर नए एक्शन हीरो के तौर पर उभर कर सामने आए हैं.

खतरनाक किलर के लुक में दिखेंगे आदित्य…

फिल्म मलंग के ट्रेलर में आदित्य और दिशा के बीच का वाइल्ड रोमांस दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है वहीं ट्रेलर के दूसरे हिस्से में आदित्य रौय कपूर को एक खतरनाक किलर के तौर पर दिखाया गया है. ट्रेलर में हम आदित्य को दो अलग-अलग लुक्स में देखते हैं. पहले हिस्से में वो मजेदार और कूल किरदार में नजर आते हैं तो दूसरे हिस्से में उनके किरदार का ट्रांसफर्मेशन हो जाता है और वो गुस्से और बदले की आग से भरे हुए एक खतरनाक किलर बन जाते हैं.

ट्रेलर में एक्शन के कुछ हार्ड-हिटिंग हाईप्वाइंट्स भी हैं,जिसमें आदित्य ऐसे फाइट और कॉम्बेट सीक्वेंस करते नजर आते हैं,जो उन्होंने इससे पहले कभी नहीं किया. आदित्य का यह किरदार पिछली फिल्मों की तुलना में बहुत अलग है. आदित्य के दोनों लुक पर बात करते हुए सूत्र कहते हैं- ‘आदित्य को ये पूरा विश्वास था कि वह इस लीन लुक को अच्छे से कैरी कर पाएंगे. क्योंकि वह पहले ‘फितूर’में ऐसा कर चुके हैं. लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती दूसरे लुक के लिए वजन बढ़ाना था और ऐसा करने के लिए आदित्य के पास बहुत कम समय था. लेकिन वह दूसरे लुक में आसानी से ढल गए. यह एक ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन था,जिसकी वजह से वह किरदार में आसानी से घुस सके.’’

 

View this post on Instagram

 

Told you i’l be ready with my bikini body 👙 #mondaymotivation

A post shared by @ adityaroykapur on

ये भी पढ़ें- 46 साल के हुए ऋतिक रोशन, एक्स वाइफ सुजैन ने ऐसे किया विश

मार्शल आर्ट सीखना चाहते थे आदित्य

आदित्य रौय कपूर के इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे उनके फिटनेस ट्रेनर सुदर्शन डी अम्कर का बहुत बड़ा हाथ है. दोनों ने बैठकर लंबी बहस के बाद तय किया था कि एक निश्चित समय में दोनों लुक को पाने के लिए क्या करने की जरुरत है. सुदर्शन बताते हैं- आदित्य और मेरे बीच उनके लुक के बारे में चर्चा हुई. उन्होंने बताया था कि वह फिल्म में अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के लिए फाइटिंग स्किल और फ्लैक्सिबिलिटी पर काम करने के लिए मार्शल आर्ट सीखना चाहते थे.

फिटनेस ट्रेनर ने खरीदवाई ट्रेडमिल

आदित्य ने ये भी बताया था कि फिल्म में उनके दो लुक होंगे. हम हर रोज जिम में 2-3 घंटे बिताते थे. शाम को मैं उन्हें सुझाव देता था कि आधे घंटे का कार्डियो करें. इतना ही नहीं मैंने उनसे ट्रेडमिल भी खरीदवाया, ताकि वह घर पर भी कार्डियो कर सकें. वार्मअप करने के लिए हम योगा करते थे. इसके अलावा लचीलेपन को बढ़ाने के लिए हम कलरीपायट्टु और कई तरह के मार्शल आर्ट्स करते थे. स्टेमिना के लिए आदित्य हर ट्रेनिंग सेशन के बाद 20 मिनट तक दौड़ते थे. मैने उनका डाइट भी बदलवाया. मैने उन्हें 1500 कैलरी लेने को कहा था,ताकि वर्कआउट के साथ उनकी एनर्जी मैच हो सके.

 

View this post on Instagram

 

♠️ 📸 @avigowariker

A post shared by @ adityaroykapur on

दिन में 5 बार खाना खाते थे आदित्य

सुदर्शन आगे बताते हैं- ‘‘उन्हें सीमित कैलोरी लेने के साथ एक दिन में 5 बार खाना खाने की जरुरत थी. आदित्य फिल्म के लिए एक नापा-तौला आहार ले रहे थे. वह चीनी, ग्लूटन और जंक फूड से पूरी तरह से दूर थे. उन्हें अत्यधिक मात्रा में नमक और पानी पीने की अनुमति नहीं थी,क्योंकि हम उन्हें भारी नहीं दिखाना चाहते थे. इसके अलावा उन्हें फलों का जूस पीने की अनुमति भी नहीं थी.‘‘

 

View this post on Instagram

 

It’s a bird ! It’s a plane ! ..it’s a lower back extension . Fighting crime on the gym floor .

A post shared by @ adityaroykapur on

ये भी पढ़ें- तलाकशुदा पति को लेकर ट्रोल हुईं बिग बौस कंटेस्टेंट

मोहित सूरी के साथ दूसरी फिल्म…

मोहित सूरी के निर्देशन में सफल फिल्म आशिकी 2 के बाद ‘मलंग’ आदित्य रौय कपूर की दूसरी फिल्म है.‘‘मलंग’’ में मोहित-आदित्य की जोड़ी पहली बार रोमांटिक थ्रिलर व एक्शन जॉनर की फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. फिल्म में दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम रोल में दिखेंगे.

एडिट बाय- निशा राय

अगर आपको भी है नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज तो जरूर फौलो करें ये ट्रेंडी लुक्स

अक्सर युवकों को ट्रेंडी हेयरस्टाइल्स बनाने का बेहद शौंक होता है. ज्यादातर लोग किसी ना किसी बौलीवुड एक्टर्स को कौपी कर उनकी तहर हेयरस्टाइल्स बनवाते रहते हैं. तो अगर आपको भी है नए नए हेयरस्टाइल्स रखने का क्रेज को हम आपके लिए ले कर आए हैं ऐसे फैशनेबर हेयरस्टाइल्स जिसे ट्राय कर आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

अनिल कपूर का न्यू लुक

अनिल कपूर ने अपने हेयरस्टाइल को काफी ट्रेंडी बना दिया है. अनिल कपूर ने अपने बालों को दोनों साइड से बिलकुल छोटा कर दिया है, जबकि शेष बालों को एक नया लुक दिया है. यह शेप भी युवाओं में काफी प्रचलित हो रहा है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं इन एक्टर्स के ये इंडो वेस्टर्न लुक, देखें फोटोज

स्पाइक्स कट

युवाओं में स्पाइक कट का फैशन हाइट पर है. इस से बालों के साथ चेहरे का लुक भी पूरी तरह से चेंज हो जाता है, जिस से युवा ग्लैमरस और बिंदास दिखने लगते हैं.

अंडरकट

जैसे कि इस के नाम से पता चलता है कि इस हेयरकट में आगे से बड़े और लैफ्ट ऐंड राइट दोनों साइड से न के बराबर बाल रखना ही अंडरकट है. इस हेयरकट को युवक ही पसंद नहीं करते बल्कि युवतियां भी इस कट वाले युवकों को स्टाइलिश मानती हैं.

ये भी पढ़ें- DIWALI 2019: फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है शाहरुख खान के ये लुक्स

गजनी कट

आमिर खान का गजनी हेयरकट लोगों में ऐसा छाया कि इतने सालों बाद आज भी वह युवाओं में काफी लोकप्रिय है. जिम जाने वाले अधिकांश युवा बहुत छोटे बाल रखते हैं.

स्ट्रेट हेयरकट

ऐसा नहीं है कि सिल्की हेयर के लिए युवतियां ही मशहूर हैं, युवकों के बाल भी सिल्की होते हैं. ऐसे में वे अपने बालों को शोल्डर लैंथ स्टेट हेयरकट देते हैं. इस में वे बालों को खुला रखने के साथसाथ पोनीटेल भी बांधते हैं. यह भी फैशन में है.

ये भी पढ़ें- इस दिवाली ट्राय करें कार्तिक के ये स्टाइलिश कुर्ते और लूट लें महफिल

कर्ली हेयर

जिन युवकों के बाल कर्ली हैं वे अकसर इस हेयरस्टाइल को फौलो करते हैं. वैसे बालों को कर्ली कराया भी जा सकता है, लेकिन युवक ऐसा कम ही करते हैं. ऐसे बालों वाले युवा कर्ली मोप टौप स्टाइल में कटिंग करवाते हैं

हेयर टैटू

हेयर टैटूइंग वैसे तो चलन में बहुत है लेकिन इन दिनों अस्थायी स्टिकर काफी पसंद किए जा रहे हैं. बालों के लिए यह नुकसानदायक भी नहीं होता, क्योंकि इसे पानी लगा कर चिपकाया जाता है. इसे हटाना भी बहुत आसान है. यह स्टाइल बहुत लोकप्रिय हो रहा है.

ये भी पढ़ें- फेस्टिवल से लेकर कौलेज तक ट्राय करें रित्विक के ये 4 लुक्स

स्टंट से अनिल कपूर को हुई ये बीमारी, कराएंगे इलाज

अनिल कपूर बौलीवुट के कुछ ऐसे कलाकारों में से एक हैं जिनपर ढलते उम्र का कोई असर नहीं होता. उनके चेहरे की चमक और उनकी फिटनेस ये बताती है कि वो अपनी फिटनेस को लेकर कितना सचेत हैं. खुद सोनम कपूर मानती हैं कि उनके पिता अपनी फिटनेस को ले कर काफी औब्सेस्ड हैं.

पर हालिया खबरों की माने तो उन्हें एक गंभीर बीमारी हो गई है. अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए अनिल ने कहा कि उन्हें एक ऐसी बीमारी हो गई है जिसके कारण उनका कंधा पत्थर जैसा हो जाता है. अपनी इस बीमारी का इलाज करने के लिए वो अप्रैल में जर्मनी जा रहे हैं. आपको बता दें कि इस बीमारी को कैलशिफिकेशन औफ शोल्डर कहते हैं. अनिल कपूर ने बताया कि पिछले 2 साल से उनके दाहिने कंधे में कैल्शियम जमा हो रहा है और जिसकी वजह से उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है. यही वजह है क्या बीमारी और ना बढ़े, इसलिए अनिल कपूर जल्द से जल्द अपना इलाज कराना चाहते हैं.

अनिल कपूर ने इस बीमारी का कारण बताते हुए कहा कि  फिल्मों में लगातार स्टंट करने से उन्हें ये परेशानी हुई है. आपको बता दें कि अनिल कपूर अपनी नई फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 1 फरवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म में सोनम कपूर भी लीड रोल में हैं. बाप और बेटी की ये जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में दिखेगी. इसपर अनिल कपूर का कहना है कि वो लंबे वक्त से सोनम के साथ काम करना चाहते थे. पर उन्हें कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल रही थी. अब जबकि स्क्रिप्ट मिली है तो सबसे खुशी की बात यह है कि जो फिल्म का शीर्षक है , उसका कनेक्शन उनकी फिल्म 1942 लव स्टोरी से जुड़ा हुआ है.

आपको बता दें कि, अपने फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ के प्रमोशन के लिए अनिल कपूर द कपिल शर्मा शो में गए थे. इस मौके पर अनिल के साथ राजकुमार राव, जूही चावला और सोनम कपूर भी मौजूद थे. इस दौरान अनिल कपूर और जूही ने अपनी फिल्मों से जुड़ी बातों के बारे में जानकारी दी थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें