बौलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म एनिमल (Film Animal) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों इस मूवी का धांसू ट्रेलर (Trailor) रिलीज हुआ है, जिसे देख कर लोगों के होश उड़ गए हैं. 'एनिमल' के ट्रेलर में रणबीर कपूर और बौबी देओल (Bobby Deol) का अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा है. हाल ही में मेकर्स ने 'एनिमल' का प्रीरिलीज इवेंट रखा था. इस में बौलीवुड से ले कर साउथ इंडस्ट्री तक के स्टार्स शामिल हुए थे. इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का नाम भी शामिल है. इस दौरान महेश बाबू ने रणबीर कपूर को ले कर ऐसा कुछ कह दिया है कि सभी लोग दंग रह गए हैं.
View this post on Instagram
दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिस में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू रणबीर कपूर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप में महेश बाबू कहते हैं, 'मैं ने रणबीर कपूर से यह बात पहली भी कही है, लेकिन मुझे नहीं लगता है उन्होंने मेरी बातों को गंभीरता से लिया था. आज मैं फिर कहता हूं कि रणबीर कपूर मेरे फेवरेट हैं और वे भारत के बेस्ट एक्टर भी हैं.'
Bhai log aap har stadium ma gaye match cover karne par Dharamshala nii aaya . Aasi kya dushmani hai dharamsala se 😒😤😤 @IrfanPathan @jatinsapru #INDvsNZ
— paras (@ParasKatwal3) October 22, 2023
महेश बाबू की ऐसी बातों को सुनने के बाद रणबीर कपूर गदगद हो गए थे. बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. लोगों का यह मानना है कि 'एनिमल' बौक्स औफिस पर सुपरहिट साबित होने वाली है. हालांकि उसी दिन विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' भी रिलीज होगी. ऐसे में बौक्स औफिस पर रणबीर कपूर और विक्की कौशल आमनेसामने होंगे.