विवादित शो बिग बौस ओटीटी 3 धमाकेदार चल रहा है शो में अबतक कई एविक्शन हो चुके हैं, वहीं शो में सबके नएनए राज खुलकर सामने आ रहे है. सभी कंटेस्टेंट अच्छा खेलते दिख रहे हैं . शो में ओर तड़का लगाने के लिए मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री कराने की सोची है. जो शो को और मजेदार बना देगी. बता दें वाइल्ड कार्ड एंट्री में फीमेल कंटेस्टेंट आने वाली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


इस बार शो में सोशल इन्फ्लुएंसर ज्यादा नजर आ रहे है. इसी को देखते हुए वाइल्ड कार्ड एंट्री भी एक मौडल के साथ साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. जो कि अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर ज्यादा पौपुलर है नाम है ब्रिष्टि समद्दार.

ब्रिष्टि समद्दार सोशल मीडिया पर हमेशा सैक्सी फोटोज और वीडियोज शेयर करती है. फैंस उनकी इसी अदा पर फिदा है. ब्रिष्टि समद्दार वेस्ट बंगाल की रहने वाली हैं. ब्रिष्टि रीजनल सिनेमा का हिस्सा रह चुकी है. मगर उन्हें पॉपुलैरिटी बोल्ड तस्वीरों से मिली.

हालांकि जब से सोशल मीडिया पर लोगों को पता चला है कि बिग बौस ओटीटी 3 में ब्रिष्टि समद्दार आ रही है तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है. लोग उन्हें तरहतरह के कमेंट्स कर रहे है और भड़क रहे है. एक ने कहा- नहीं प्लीज, इनका प्रोफाइल देखो, बिग बॉस को कोई पोटेंशियल कंटेस्टेंट लेकर आना चाहिए, ऐसे छपरी को नहीं लेकर आना चाहिए.

एक ने कहा- इससे अच्छा तो राखी को ले आते. एक अन्य यूजर ने कहा- लो, एक और छपरी. एक और यूजर ने कहा- लोग बीबी फैन से बीबी हेटर में बदल जाएंगे, भूलकर भी मत करो. एक यूजर ने लिखा- प्लीज बिग बौस, प्लीज ऐसी घटिया स्टफ मत लेकर आओ, मैं हमेशा से बिग बौस की फैन रही हूं और हर साल देखती हूं लेकिन जो क्वॉलिटी ये ओटीटी पर लेकर लोग आए हैं वो सचमुच बेहद घटिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...