Amitabh Bachchan:अस्पताल में हुए भर्ती बिग बी की खबर का क्या है सच, पढ़ें यहां

बौलीवुड के दिग्गज कलाकार और सभी के दिलों की जान अमिताभ बच्चन को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. जी हां, बिग बी के चाहने वाले ये खबर सुनकर जरुर निराश होंगे. कि उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई है जिसकी वजह से उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया से वायरल हुई है. जिससे देखने हुए उनके फैंस दुख जताते हुए नजर आ रहे है.


81 साल के अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से उनके फैंस चिंतित हो गए हैं. हर कोई इस खबर को सुनकर दंग रह गए है. दरअसल, अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फैंस अपने पसंदीदा एक्टर अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन की तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. हालांकि खबर ये भी आ रही है कि ये खबर फेक है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. बता दें ये वीडियो कुछ ही घंटो पहले की है. देखें वीडियो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बता दें कि खबरों  में बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्ट की गई है. वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के पैर में ब्लड क्लॉट का इलाज किया गया है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल, अमिताभ बच्चन के फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं. बताते चलें कि अमिताभ बच्चन 15 मार्च यानी शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लगातार एक्टिव हैं और ट्वीट कर रहे है. जिससे अमिताभ बच्चन के फैंस राहत की सांस ले रहे हैं. इससे ये भी कयासबाजी हो रही है कि अमिताभ बच्चन को नियमित जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है ना कि भर्ती कराने के लिए. लेकिन इन सभी बातों के बावजूद एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बिग बी आईपीएल देखने पहुंचे है और उस वीडियो में वे एक दम फिट नजर आ रहे है. जिसके बाद अस्पताल में भर्ती होने की खबर को फेक दिखाया गया है.


अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘बटरफ्लाई’, ‘वेट्टैयन’ जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे. अमिताभ बच्चन की इन फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बताते चलें कि अमिताभ बच्चन पिछली बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘गणपत’ में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

अमिताभ ने जया के साथ बनाया ऐसा वीडियो कि फैंस हुए खुश-देखें वीडियो

बॉलीवुड के शंहशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता है उनकी एक्टिंग, शूट, डांस को हर कोई दिवाना है इसिलए ऐसा कभी नहीं होता है कि वो सुर्खियों में ना रहते हो, हाल ही में अमिताभ बच्चन अपनी एक वीडियो को लेकर चर्चा में है. जिसमे वह अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे है लोगों को ये वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. लोग इस पर जमकर कमेंट बरसा रहे है. देखने वाले अमिताभ की हिम्मत बता रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

आपको बता दें, कि अमिताभ बच्चन ऐसे एक्टर है जो हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है.चाहे वह उनका ब्लॉग हो या इंस्टाग्राम और ट्विटर. हर जगह अमिताभ बच्चन अपनी वीडियो और फोटो अपलोड़ करते दिखते है ऐसा ही हाल में उन्होने एक वीडियो रिकॉर्ड किया है. जिसमें फैंस मजेदार कमेंट्स करते दिख रहे है. अमिताभ बच्चन ये वीडियो सेट से रिकॉर्ड किया है. जिसमें जया बच्चन पहले काफी सीरियस नजर आ रही है. लेकिन जब बिग बी मोबाईल उनके पास ले जाते है तो वह स्माइल करती है. वही, ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ‘ काम पर’.

इस वीडियो के कॉमेंट्स सेक्शन में बिपाशा बसु, नव्या नंदा, श्वेता बच्चन, मौनी रॉय सहित कई जाने-माने सितारों ने प्यार बरसाया है. वहीं, एक फैन ने लिखा, ‘सिर्फ अमित जी के पास ही जया जी को क्लिक करने की हिम्मत है. दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘आपकी बीवी कभी-कभार ही मुस्कुराती हैं. वो आप हैं, जो उनके चेहरे पर स्माइल ला सकते हैं.’ अन्य ने लिखा, ‘मैंने कभी भी उनके गुस्से वाले चेहरे पर खुशी या मुस्कान नहीं देखी.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaya Bachchan (@jaya_bachchan_)

अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 को जया बच्चन से शादी की थी. 70 के दशक के दौरान अमिताभ बच्चन का नाम रेखा से जोड़ा गया था. दोनों ने ‘दो अनजाने’, ‘खून पसीना’, ‘गंगा की सौगंध’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया.

बदल गया है KBC 14 का फॉर्मेट, ये होंगे 7 बड़े बदलाव

कौन बनेगा करोड़पति 14, जल्द आ रहा है.जिसमें अमिताब बच्चन वापसी करने जा रहे है.ये शो 14 अगस्त को शुरु होने जा रहा है. इस बार शो जरा हटके होने वाला है मेकर्स ने कई नए बदलाव किए है जिसे देखने काफी रोमांचक रहेगा. कौन बनेगा करोड़पति’ के इस नए सीजन में शो की ट्यून से लेकर टाइमर और लाइफलाइन में भी बदलाव किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

आपको बता दें, कि यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होगा. मेकर्स के मुताबिक, नए सीजन को पूरी तरह से अपग्रेड किया गया है. कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन में ऑडियंस पोल लाइफलाइन को वापस लाया गया था, जबकि Video A Friend नाम की लाइफलाइन को हटा दिया गया था. अब KBC 14 में एक लाइफलाइन की एंट्री हुई. नई लाइफलाइन कौन सी है, इस बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है. देखना यह होगा कि लाइफलाइन नई होगी या पुरानी को रिप्लेस करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार के सीजन में ’50:50′, ‘आस्क द एक्सपर्ट’ लाइफलाइन देखने को नहीं मिलेगी. सिर्फ ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

खतरनाक लाइफलाइन ‘डबल डिप’ की एंट्री!

इसके अलावा ‘डबल डिप’ लाइफलाइन होगी. यानी इसमें कंटेस्टेंट को दो सवाल का जवाब देने का मौका मिलेगा. अगर पहले सवाल का जवाब गलत हो जाता है तो कंटेस्टेंट दूसरे सवाल का जवाब दे सकते हैं. अगर पहला जवाब गलत और दूसरा सही है, तो गेम आगे खेला जा सकता है. अगर दोनों जवाब गलत हैं तो आप गेम हार जाएंगे. हालांकि इस लाइफलाइन में एक बड़ा पेंच है. अगर कोई कंटेस्टेंट यह लाइफलाइन ले लेता है तो वह गेम क्विट नहीं कर सकता. इसके अलावा एक और लाइफलाइन होगी जिसका नाम है Video Call A Friend.

अमिताभ बच्चन की पसली टूटी, सांस लेने में हो रही है दिक्कत

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता है उनकी एक्टिंग का हर कोई दिवाना है लेकिन इन दिनों अमिताभ बच्चन एक मुसीबत का शिकार हो चुके है जिसकी वजह से वो रेस्ट में चल रहे है जी हां, एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की पसली में चोट आई है जिससे अब उन्हे सांस लेने में दिक्कत हो रही है.खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान वो हादसे का शिकार हुए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

आपको बता दें, कि उन्होनें अपने ब्लॉग पर लिखा है कि अपनी आगामी फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के लिए एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान वे घायल हो गये हैं और फिलहाल वे मुम्बई में अपने घर में आराम फरमा रहे हैं. बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, ”हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मुझे चोट लग गई है .. रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और राइट रिब केज में मांसपेशी फट गई है, शूट रद्द कर दिया गया है. एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया गया. हैदराबाद से घर वापस आ गया हूं. पट्टी बांध दी गई है और बाकी का इलाज चल रहा है. हां दर्दनाक है, हिलने-डुलने और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है, ठीक होने में कुछ हफ़्ते लगेंगे, इससे पहले कि कुछ सामान्य हो जाए, दर्द के लिए कुछ दवा भी चल रही है.

एक्शन सीन के दौरान हुआ हादसा 

उन्होंने आगे बताया, ”चोट के कारण जो भी काम किया जाने थे उन्हें फिलहाल रोक दिया गया है. जब तक इलाज पूरा नहीं हो जाता तब तक सारे काम बंद रहेंगे. फिलहाल मैं जलसा में आराम कर रहा हूं और सभी आवश्यक गतिविधियों के लिए थोड़ा सा मोबाइल हूं .. लेकिन हां आराम में और आम तौर पर लेटे रहते हैं. मुश्किल होगी या कह दूं. मैं आज शाम जलसा गेट पर शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा.. तो मत आना.. और जो आने वाले हैं उन्हें जितना बता सकते हो बता देना. बाकी सब ठीक है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vyjayanthi Movies (@vyjayanthimovies)

बताते चले कि प्रभास स्टारर फिल्म प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं. ये फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बता रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने इस TV एक्ट्रेस के लिए भेजी बग्घी, जानें क्यों

बौलीवुड में अमिताभ बच्चन की गिनती महज एक महान अभिनेता के ही रूप में ही नहीं होती है, बल्कि वह दूसरे कलाकारों की प्रतिभा को पहचान कर उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते रहते हैं. ऐसे ही महान अभिनेता अमिताभ बच्चन के कसीदें अभिनेत्री आकांक्षा सिंह पढ़ते नजर आ रही हैं, जिन्हें 29 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही फिल्म ‘रनवे 34 में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय करने का अवसर मिला है.

अमिताभ बच्चन से मिलना एक इमोशनल पल

इस फिल्म में आकांक्षा सिंह की जोड़ी तो अजय देवगन के साथ है, मगर एक सीन में वह अमिताभ बच्चन के साथ भी खड़ी नजर आने वाली हैं. पर आकांक्षा सिंह, अमिताभ बच्चन की जो प्रशंसा कर रही हैं, उसकी वजह यह है कि अमिताभ बच्चन ने उनका पैर फ्रैक्चर होने पर उन्हे घर से लेेने लिए बग्घी भेजी थी. जब इस मसले पर हमने आकांक्षा सिंह से बात की,तो आकांक्षा ेसिंह ने पूरा वाक्या विस्तार से बताते हुए कहा-

‘‘जी हाॅ! मैं यह पूरा मसला बताना चाहूंगी.में फिल्म ‘‘रनवे 34’’ के लिए अमिताभ बच्चन सर के साथ शूटिंग कर रही थी.और मेरा पैर फैक्चर हो चुका था. पहले दिन जब मैं उनसे मिली,उस वक्त वह मुझसे काफी दूरी पर थे. मैने सहायक निर्देशक से कहा कि मुझे बच्चन सर से मिलना है, तो उनसे मिलवा लाओ. उसने कहा कि मैम, आप अभी यहां बैठ जाइए.आपका यह शाट हो जाएगा, उसके बाद मैं आपको बच्चन सर के पास मिलवाने ले जाउंगा. मेरे सीन का फिल्मांकन पूरा हुआ, तो मैं उस सहायक निर्देशक की तलाश करने लगी कि वह कहां है, मुझे तो बच्चन सर से मिलने जाना है. वह दिखायी नही दिया, तो मैने अपना वाॅकर लिया और वाॅकर के सहारे बच्चन सर से मिलने गयी.

amitabh-akansha-1

मैने बच्चन सर से कहा कि ,‘सर, मेरी हमेषा से दिली इच्छा थी कि आपके साथ मुझे काम करने का अवसर मिले, तो अब यह थोड़ा सा पूरा हुआ है. मैं इस फिल्म में अभिनय कर रही हॅूं, जिसमें आप हैं, मगर इस फिल्म में आपके साथ मेरा एक भी दृष्य नही है. मुझे आपके साथ एक पूरी फिल्म करनी है.’ तो वह हंसे और फिर उनकी निगाह मेरे पैर की तरफ गयी. तो उन्होने पूछा कि पैर में क्या हुआ? मैने बताया कि फिल्म की षूटिंग खत्म होने के बाद मैं घर जाने के लिए अपनी कार में बैठ रही थी, तभी पैर मुड़ गया और पैर फै्रक्चर हो गया.’

तीन सीट वाला स्कूटर लेकर आए अमिताभ

तब उन्होने मुझसे पूछा कि तब तो चलने में काफी तकलीफ होती होगी? कैसे चलती है? इस पर मैने कहा कि सर वाॅकर लेकर चलती हॅंू. तब बच्चन सर ने मुझसे कहा- ‘कल मैं आपके लिए बग्घी लेकर आउंगा.’ मुझे लगा कि वह मजाक कर रहे हैं. ंबच्चन सर, बग्घी लेकर आएंगे, यह बात मेरी समझ से परे थी.

दूसरे दिन वह सेट पर अपने तीन सीट वाले स्कूटर पर चलकर आए. उन्होने मुझसे मेरे घर का पता मांगा और वास्तव में दूसरे दिन बच्चन सर ने मेरे घर पर बग्घी भेजी. यह मेेरे लिए बहुत ही अद्भुत अनुभव था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aakanksha Singh (@aakankshasingh30)

अमिताभ के लिए लिखी कविता

पहली बार मैं उनके साथ किसी फिल्म का हिस्सा थी. दूसरी बात निजी स्तर मैं उन्हे इस तरह जान पा रही थी. मैं इसके लिए उनका धन्यवाद अदा करना चाहती थी. षूटिंग के आखिरी दिन मैने अपने हाथ से एक कविता लिखी और उनकी वैनिटी वैन में गयी. मैने उनसे कहा- ‘सर मुझे नही पता कि मैं आपका धन्यवाद किस तरह से अदा करुं. इसलिए मैने यह एक कविता आपके लिए लिखी है, इसे आप स्वीकार करें.’

उन्होंने मेरी कविता स्वीकार की और तभी उन्हे षाॅट देने के लिए बुला लिया गया. सेट पर जब मैं पहुॅची, तब तक वह मेरी कविता पढ़ चुके थे. उन्होने मुूझसे पूछा कि मैं कब से कविता लिख रही हॅूं. मैने उन्हे बताया कि सर, यह तो मेरा बचपन से षौक है. बच्चन सर ने कहा- ‘‘आप बहुत अच्छा लिख लेती हैं.’’ यह तो मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और बड़ी बात थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aakanksha Singh (@aakankshasingh30)

बच्चन सर ने भेजा लेटर…

बच्चन सर द्वारा मेरी तारीफ करना उपलब्धि ही है. उनके पिता श्री हरिवंष राय बच्चन जी बहुत बड़े व महान कवि थे. उनके बारे में जो कहा जाए, वह कम है.बच्चन सर भी ख्ुाद बहुत अच्छा लिखते रहते हैं. मैने उनकी लिखी हुई कई चीजें सोषल मीडिया पर पढ़ी हुई हैं.’ उस वक्त मैने बच्चन सर को धन्यवाद कह दिया. दूसरे दिन सुबह सुबह मेरे घर पर कूरियर पहुॅचा. यह बच्चन सर ने भेजा था. मन मंे सवाल उठा कि अब उन्होने क्या भेज दिया? मैने कूरियर से आया हुआ, वह लिफाफा खोला, तो उसमें बच्चन सर के हाथों से लिखा हुआ पत्र था.

उसमें लिखा हुआ था- ‘‘प्रषंसा के पत्र आते रहेंगे,पहले यह स्नेह भरा पत्र कीजिए स्वीकार.’’ यह उनके पत्र की आखिरी दो पंक्तियंा थी. तब मुझे याद आया कि मैने जो कविता लिखकर उन्हें दी थी, उसमें मैने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि मैं कुछ ऐसा अभिनय करुं, कि आपके हाथ से लिखा हुआ प्रष्ंासा पत्र मुझे मिले. मेरी उन पंक्तियंांे को पढ़कर ही बच्चन सर ने मुझे यह पत्र भेजा था.

‘दिलीप कुमार’ की मौत से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, Tweet किया ये इमोशनल पोस्ट

हिन्दी सिनेमा के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार ( Dilip Kumar) का निधन हो गया है. आज सुबह दिलीप कुमार ने आखिरी सांस ली. 98 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कहा. दिलीप कुमार की मृत्यु की खबर से  बॉलीवुड इंडस्ट्री में  शोक की लहर छा गई है. तो वहीं फैंस भी उनके मृत्यु पर शोक व्यक्त कर रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप कुमार लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब वे इस दुनिया में नहीं रहे. ऐसे में हर कोई उनके मृत्यु को लेकर शोक व्यक्त कर रहा है. तो वहीं  बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी दिलीप कुमार की मृत्यु पर इमोशनल पोस्ट किया है.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant बनना चाहती हैं मां, कहा ‘अगर पति वापस नहीं आता है तो लेना होगा फैसला’

 

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सिनेमा का चलता-फिरता इंस्टीट्यूशन चला गया… जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा, उसमें इस बात का जिक्र होगा कि भारतीय सिनेमा दिलीप कुमार से पहले कैसा था और दिलीप कुमार के बाद कैसा हो गया.

बिग बी ने आगे लिखा कि मैं अपनी ओर से दिलीप कुमार साहब की आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं. भगवान दिलीप साहब के परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति दें.

बता दें कि दिलीप कुमार का पूरा नाम मोहम्मद यूसुफ खान था. एक्टर ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन फिल्म ‘जुगनू’ से उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान मिली.

ये भी पढ़ें- मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

दिलीप कुमार को लेकर एक दिलचस्प घटना अक्सर याद किया जाता है. बताया गया था कि दिलीप कुमार की किसी बात पर अपने पिता से बहस हो गई थी, जिसके बाद वह घर से भाग गए थे. उस वक्त दिलीप कुमार की उम्र सिर्फ 18 साल की थी. उन्होंने एक पारसी कैफे के मालिक की मदद से पुणे में एक सैंडविच का स्टॉल लगाया. और उन्होंने सैंडविच बेचकर 5 हजार से अधिक रुपये जमा किए.

कोरोना काल और सांसों से जुड़े चंद फिल्मी नगमे

कोरोना से हर तरफ हाहाकर सा मचा है. सब से ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो रही है, जो औक्सीजन की कमी के चलते अपनी सांसों से बेहाल हैं.

सांस… यह छोटा सा शब्द हमारी जिंदगी में कितनी ज्यादा अहमियत रखता है, यह कोरोना ने बता दिया है. अब तो सोशल मीडिया पर लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़पौधे लगाने की बात करने लगे हैं.

हमारे फिल्मी गाने भी सांस शब्द से अछूते नहीं हैं. बहुत से गानों में हीरोहीरोइन ने एकदूसरे की सांसों में समाने से ले कर उन की खुशबू का बखान किया है. ऐसे अनगिनत गाने हैं, जिन में सांसों का जिक्र हुआ है, पर हम कुछ खास गानों की बात करते हैं कि कैसे फिल्मी गाने भी बिना सांसों के नहीं चल पाते हैं.

सब से पहले जिक्र करते हैं फिल्म ‘बदलते रिश्ते’ के गाने ‘मेरी सांसों को जो महका रही है, ये पहले प्यार की खुशबू है, जो तेरी सांसों से शायद आ रही है…’

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट करेगा सई से प्यार का इजहार तो पाखी का होगा बुरा हाल

साल 1978 में आई इस फिल्म को रघुनाथ झालानी ने डायरैक्ट किया था. जितेंद्र, ऋषि कपूर और रीना राय के प्रेम त्रिकोण से सजी फिल्म के इस नगमे को लता मंगेशकर और महेंद्र कपूर ने अपनी मधुर आवाज दी थी.

साल 1979 में दिग्गज फिल्म डायरैक्टर यश चोपड़ा ने धनबाद की एक कोयला खदान में हुए एक हादसे को फिल्म ‘काला पत्थर’ के रूप में बड़े परदे पर उतारा था.

अमिताभ बच्चन, राखी, शशि कपूर, परवीन बौबी, शत्रुघ्न सिन्हा और नीतू सिंह जैसे बड़े कलाकारों ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया था.

वैसे तो फिल्म ‘काला पत्थर’ में कोयले की कालिख और अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की गरमी का मसाला भरा गया था, पर इस में शशि कपूर और परवीन बौबी का रोमांटिक एंगल भी था. उन्हीं का एक गाना ‘बांहों में तेरी मस्ती के घेरे, सांसों में तेरी खुशबू के डेरे…’ फिल्म को हलका और रोमांटिक बनाता है.

मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने इस गीत को अपनी आवाज दे कर कर्णप्रिय बना दिया था.

सांसों की बात हो, महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी’ का जिक्र न आए, यह कैसे हो सकता है. 1990 में आई इस म्यूजिकल ब्लौकबस्टर फिल्म के सारे गाने हिट हुए थे, पर ‘सांसों की जरूरत है जैसे जिंदगी के लिए, बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए…’ गाने ने तो धमाल मचा दिया था.

हीरो राहुल राय पर फिल्माए गए इस गाने को कुमार सानू ने गाया था, जो बाद में बहुत बड़े गायक बन गए थे और आज भी फिल्म इंडस्ट्री में जमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ फेम राखी दवे ने अपने किरदार को लेकर कहीं ये बड़ी बात, जानें क्या कहा

साल 1996 में राज कंवर ने ‘जीत’ नाम से एक फिल्म बनाई थी, जिस में सनी देओल, सलमान खान, करिश्मा कपूर और तब्बू ने काम किया था.

इस फिल्म के 2 गाने सांसों से जुड़े थे. पहला गाना ‘सांसों का चलना, दिल का मचलना…’ को अलका याग्निक और उदित नारायण ने अपनी आवाज दी थी, जबकि दूसरे गाने ‘अभी सांस लेने की फुरसत नहीं है कि तुम मेरी बांहों में हो…’ को सोनू निगम ने अलका याग्निक के साथ गाया था.

फिल्म ‘कोयला’ तो आप को याद होगी ही. साल 1997 में आई राकेश रोशन की फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि इस में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी जो जमी थी.

फिल्म उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाई थी, पर इस का एक गाना सांसों से जुड़ा था. गीत के बोल थे, ‘सांसों की माला पे सिमरू मैं पी का नाम, प्रेम के पथ पर चलतेचलते मैं हो गई बदनाम…’ जिसे माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था, जबकि गाया अलका याग्निक ने था.

साल 1997 में ही फिल्म ‘और प्यार हो गया’ आई थी. राहुल रवैल के डायरैक्शन में बनी इस फिल्म में बौबी देओल और ऐश्वर्या राय की रोमांटिक जोड़ी बड़े परदे पर दिखाई दी थी.

इस फिल्म का गाना ‘मेरी सांसों में बसा है तेरा ही इक नाम, तेरी याद हमसफर सुबहोशाम…’ काफी मशहूर हुआ था. इस गाने को उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया था.

हिंदी फिल्मों की बात हो और करन जौहर का जिक्र न आए, यह कैसे हो सकता है. साल 2001 में उन की मैगास्टार फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’  काफी चर्चित रही थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, रितिक रोशन और करीना कपूर ने काम किया था.

ये भी पढ़ें- इमली को पता चलेगा नकली कुणाल का राज अब क्या करेगी मालिनी

इस फिल्म का खास नगमा ‘मेरी सांसों में तू है समाया, मेरा जीवन तो है तेरा साया…’ आज भी लोग खूब सुनते हैं. इस गाने को लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज दी थी.

सांसों से भरे एक गीत की और बात करते हैं. सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस का जादू दिखाने वाले डायरैक्टर यश चोपड़ा ने साल 2012 में फिल्म ‘जब तक है जान’ बनाई थी.

शाहरुख खान और कैटरीना कैफ पर फिल्माए गए गाने ‘सांस में तेरी सांस मिली तो मुझे सांस आई, मुझे सांस आई…’ में गजब की रोमानियत थी. इस गाने को श्रेया घोषाल और मोहित चौहान ने गाया था.

इस तरह हिंदी फिल्मों में बहुत से गानों में सांसों का जिक्र हुआ है, पर आज कोरोना काल में जब लोगों को वाकई सांसों की जरूरत पड़ रही है तो ये कुछ चुनिंदा गाने याद आ गए, जो कभी न कभी आप ने भी सुने होंगे.

अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘मे डे’ एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह लिखा को ये लेटर

सदी के महानायक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आज भी नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए आदर्श हैं.बौलीवुड में कदम रखने के साथ ही हर कलाकार की पहली तमन्ना अमिताभ बच्चन संग काम कर परदे पर आने की होती है.

ऐसी ही एक सपना अभिनेत्री आकांक्षा सिंह का भी था. फिजियोथेरेपिस्ट की पढ़ाई करते करते सीरियल ‘‘ना बोले तुम ना बोले की दुल्हनिया’ के अलावा तेलगु फिल्मों ‘मल्ली राव’और ‘देवदास’ की. गत वर्ष कन्नड़, मलयालम, हिंदी, तमिल व तेलगू भाषा की फिल्म ‘पहलवान’’ में सुदीप के साथ नजर आयी थीं.इन दिनों वह एक तरफ तमिल फिल्म ‘‘क्लैप’’ को लेकर उत्साहित है, जो कि पांच जून 2021 में रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ प्रकाश राज, क्रिषा कुरूप व आधी जैसे कलाकार हैं. तो दूसरी तरफ अजय देवगन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मे डे’ को लेकर उत्साहित हैं.

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan बनेंगे क्वाडफादर, बहन Saba ने किया ये पोस्ट

letter

फिल्म ‘‘मे डे’’ ऐसी फिल्म है, जिसने अभिनेत्री आकांक्षा सिंह का सबसे बड़ा सपना सच कर दिया है.क्योंकि इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन संग परदे पर नजर आने वाली हैं. हाल ही में मुंबई शहर में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आकांक्षा सिंह सातवे आसमान पर थी, ऐसा होने का एक और कारण था.

जी हां! आकांक्षा सिंह का सपना सच में बदलने के साथ ही उनके लिए दूसरी खुशी तब लेकर आया, जब उन्हें अमिताभ बच्चन का एक हस्तलिखित पत्र मिला, जिसे उन्होंने हिंदी में अपनी विशिष्ट काव्य शैली में लिखा था.

letter

अभिनेत्री आकांक्षा सिंह ने अपने उत्साह और कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होने अमिताभ बच्चन के पत्र की एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘मुझे आपसे अमिताभ बच्चन साहब से यह सुंदर हस्तलिखित पत्र प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है. यह एक सपने जैसा है. आपके स्नेह और विनम्रता के लिए धन्यवाद. मैं और कुछ ज्यादा नही मांग सकती. आपको एक्टिंग करते हुए देखना और एक फ्रेम में साथ मे दिखना यह मेरे लिए परियो की कहानी जैसा है. मैं ईश्वर से प्राथना करती हूं कि आपके साथ काम करने और भी मौके मुझे मिले. जैसे कि मेरा विश्वास है, यह  तो सिर्फ ट्रेलर है. पिक्चर तो अभी बाकी है..’’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: फिनाले से पहले राखी सावंत ने खत्म किए पति रितेश से सारे रिश्ते, कहीं ये बात

KBC 12 : इस कंटेस्टेंट को शो में भेजने के लिए मां ने गिरवी रखे गहने

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ (KBC 12) का बीते एपिसोड फैंस के लिए काफी दिलचस्प रहा. यूपी के रहने वाले तेज बहादुर सिंह को हौट सीट पर बैठे और इनकी मां ने मुंबई भेजने के लिए अपने गहने  गिरवी रखा था.

बीते एपिसोड में दिखाया गया कि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में केवल तेज बहादुर सिंह ही सही जवाब दे पाए. जिसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने तेज बहादुर सिंह को केबीसी 12 के मंच पर आमंत्रित किया. तेज बहादुर की उम्र 20 साल है और वे सीविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन से बात करते हुए तेज बहादुर सिंह ने बताया कि वह ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ से बड़ी धनराशी जीतना चाहते हैं क्योंकि इस समय उनको रुपयों की सबसे ज्यादा जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला संग फ्लर्ट करेंगी अर्शी खान, क्या होगा रुबीना दिलाइक का रिएक्शन

इंट्रोडक्शन वीडियो में तेज बहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने ‘केबीसी 12’ तक आने के लिए कितना कड़ा परिश्रम किया है. तेज बहादुर सिंह के पिता रोजाना साइकिल से 30 किलोमीटर का सफर तय करते हैं ताकि वह 5500 रुपए कमा सकें.

तेज बहादुर ने अपने परिवार के बारे में बताते हुए कहा कि उनके पिता एक टीचर हैं. लेकिन लौकडाउन के दौरान तेज बहादुर सिंह के पिता को उनकी नौकरी से बाहर कर दिया गया. घर पालने के लिए अब तेज बहादुर सिंह के पिता घर में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रणदीप हुड्डा पहली बार इस वेब सीरीज में डिजिटल

तेज बहादुर सिंह की इंट्रो वीडियो देखकर अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हो गए. जिसके बाद तेज बहादुर सिंह ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह IAS औफिसर बनना चाहते हैं. बता दें कि आज के ‘केबीसी 12’ के एपिसोड में तेज बहादुर सिंह 1 करोड़ रुपए के लिए गेम खेलने वाले हैं.

जल्द ऑन एयर होने वाला है ‘KBC 12’, बिग बी ने किया ऐसा ट्वीट

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘महानायक’ कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बना ली है कि उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए पागल हुए रहते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को देखते हुए सभी शोज की शूटिंग गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दी गई है तो ऐसे में अब फैंस बिग बी के पौपुलर रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के मेकर्स ने रिलीज किया नया प्रोमो, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले खुद शो के शोस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे लेकिन उनके जज़बे और फैंस के प्यार और दुआओं ने उन्हें कुछ नहीं होने दिया और बिल्कुल स्वस्थ होते ही वे लौट आए अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के सेट पर. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट पर सेट की कुछ फोटोज शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा है, “20 साल ; १२ वाँ पर्व ; KBC : कौन बनेगा करोड़पति , आरम्भ !”

खबरों की माने तो इस बात ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का सेट बाकी सीजन के मुकाबले काफी अलग होने वाला है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) मेंटेन करने के लिए इस सीजन में ऑडियंस नही होगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss फैंस के लिए आई बुरी खबर, सीजन 14 के समय में हो सकती है कटौती

इससे पहले भी बिग बी (Big B) ने अपने सेट की कुछ फोटोज शेयर करते हुए हमें से दिखाया था कि सेट पर सभी गाइंडलाइंस का पूरा पूरा ध्यान रखा जा रहा है जिसके कैप्शन उन्होनें कुछ इस प्रकार लिखा था, “The work routine beginneth.. as does the prep for KBC 12.. safety , care and precautions all in place.. the World has become a different place.. विश्व एक साथ बदल गया है !”

ये भी पढ़ें- स्विमिंग पूल के अंदर हॉट अंदाज में नजर आईं सारा अली खाल, फैंस के धड़के दिल

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें