BB OTT2 : अभिषेक मल्हान ने की मनीषा रानी की शेविंग, देखने वाले हंसी नहीं रोक पाएं

इन दिनों बिग बॉस ओटीटी2 अपने फिनाले वीक में पहुंच गया है.जिससे लेकर तैयारियां भी जोरो-शोरो से हो रही है वही इस बार वीकेंड का वार फिनाले होगा. जिसके लिए सभी कंटेस्टेंट अपनी -अपनी तैयारियों में जुटे हुए है. ऐसे में मनीषा रानी ने अपने दोस्त अभिषेक मल्हान से शेविंग कराई. ताकि वह वीकेंड के लिए तैयार हो सके.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

आपको बता दें, कि मनीषा रानी वीकेंड के लिए तैयार होना चाहती है. जिसके लिए उन्हे अपर लिप्स करावाना चाहती है ऐसे में वो अभिषेक से कहती है कि वह उसकी अपर लिप्स कर दें. तो अभिषेक उनकी बात मान जाते है और रेजर से उनकी अपर लिप्स कर देते है.जिया शंकर ये सब देखती रहती है.  इस पर फुकरा इंसान कहते है कि पहली बार किसी लड़की का शेव किया है. वैसे तो फिनाले से पहले बिग बॉस हेयर स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट को घर में भेजते है लेकिन ये बात मनीषा को नहीं पता थी. इसलिए उन्होने फुकरा को ऐसा करने के लिए कह दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

मनीषा की हुई एल्विश से लड़ाई

बता दें, कि इस हफ्ते मनीषा की एल्विश से लड़ाई हो जाती है.हालांकि मनीषा बाद में एल्विश को मनाती है यहां तक की एल्विश को धमकी तक देती है. वह एल्विश के पास जाती है और बोलती है कि आप ये गलत कर रहे है. तो एल्विश पूछते है कि क्या गलत किया मैने. मनीषा कहती है कि आप हमे जलाने के लिए बेबिका के साथ फ्लर्ट कर रहे है. तो ये अच्छा नहीं कर रहे है.बाहर आपके पुतले जलाएं जाएंगे. तो एल्विश कहते है कि अपना तो ऐसा ही है सिस्टम है.

BB OTT2: एल्विश यादव और अविनाश के बीच हुई जमकर लड़ाई, नहीं मिला राशन

इन दिनों बिग बॉस में नया हंगामा देखने को मिल रहा है बिग बॉस ओटीटी2 हर दिन मीडिया की हेडलाइन में बना रहता है लेकिन इस बार घर में एल्विश यादव और अविनाश के बीच जमकर लड़ाई हुई जिससे देखना काफी दिलचस्प रहा है. एल्विश, अविनाश पर की भड़कते हुए नजर आएं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

आपको बता दें, कि घर में राशन टास्ट हुआ था.जिसमें अभिषेक को अपने हिसाब से सबको सजा देनी थी. बेबिका से उन्होने कपडे धुलवाएं. मनीषा से उन्होने शू पॉलिश करवाएं.जिया जोकर बनाया था.लेकिन जब अविनाश का सजा का टाइम तो उन्होने मना कर दिया. अविनाश के टास्ट ना करने से घर में प्रीमियम राशन नहीं आया. इस वजह से एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान को अविनाश पर खूब गुस्सा आया औऱ उनकी लड़ाई शुरु हो गई.

भड़के एल्विश

सबसे ज्यादा अविनाश पर एल्विश भड़कते नजर आए, उन्होने कहा कि तुझे माफी मांगनी चाहिए, लेकिन अविनाश कहते है कि मैं माफी नहीं मागूंगा. एल्विश इस पर भड़क जाते है और कहते है कि तू बहुत नीचे गिर चुका, बेसमेंट से भी नीचे औऱ तुम्हारी सोच भी छोटी है तुम वैसे हो ही नहीं कि किसी के लिए माफी मांगो कि किसी को अपने मन का खाना नहीं मिला है उसके लिए तुम्हे बुरा लगे.

अविनाश कहते है कि जो करना है कर लें, एल्विश कहते है कि करेंगे, लेकिन टाइम आने पर. भाई जितना ईगो है वो मेरे सामने कुछ नहीं है.अविनाश कहते है कि बकवास कर रहा है तो एल्विश कहते है कि बकवास लग रही है तो कान बंद कर ले. इस तरह दोनों में झड़प शुरु हो गई लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ. जब दोनों आपस में ज्यादा भिड़त नजर आए तो, मनीषा और फुकरा ने उन्हे शांत करने की कोशिश की है.मनीषा कहती है कि वो आपको उकसा रहा है तो एल्विश कहते है कि क्या ही कर लेगा. इसके बाद जैद आकर दोनों को चुप कराते है.फिर मामला शांत हो जाता है.

BB OTT2: फलक नाज हुई घर से बेघर, जिया पड़ी अभिषेक के पीछे?

इन दिनों बिग बॉस में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां एक तरफ दर्शकों को वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार रहता है वही, इस वीकेंड सलमान खान ने काफी कंटेस्टेंट को फटकार लगाई है.कई घरवालों को नकाब की दुकान बताया है. वही, शो में जिया, अभिषेक के पास आती नजर आ रही है.

आपको बता दें, कि सलमान खान ने वीकेंड के वार में मनीषा रानी को जमकर फटकार लगाई.उन्हे डबल फेस बताया.वही जिया शंकर को भी खूब लताड़ा.साथ ही जद हदीद को भी सलमान खान ने खरी-खोटी सुनाई.सलमान खान ने पहली शुरुआत ग्रुप्स से की. यहां सलमान खान ने कहा कि अभिषेक मल्हान, मनीषा, एल्विश और आशिका का एक ग्रुप बन चुका है. मगर दूसरा जो पांच लोगों का ग्रुप है वो तो आपस में ही एक दूसरे में पत्ता काट रहा है.

सलमान खान ने वीकेंड के वार पर पहले जद हदीद को समझाया. जद को सलमान ने कहा कि वह हमेशा लोगों की पीठ के पीछे बात करते हैं. जद हदीद को सलमान खान ने टास्क वाली बात पर भी टोका. उन्होंने कहा कि जब मिट्टी वाला कैप्टेंसी टास्क हो रहा था तो अभिषेक मल्हान उनका बिगाड़ रहे थे और ऐसे में वह बार बार कह रहे थे कि उनका हो गया। उन्हें नहीं खेलना है. वही, दूसरी तरफ सलमान खान ने ग्रुप वाली बात के बीच फलक और अविनाश के रिश्ते पर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि ये फीलिंग सच्ची दिख रही है. मगर फलक बीच बीच में कंफ्यूज करने वाली बात कहती है.

कौन हुआ घर से बेघर

जद हदीद, अविनाश सचदेव और फलक नाज में से कौन घर से जाने के लिए डिजर्व करता है? घरवालों ने फलक नाज का नाम चुना, जो घर में सबसे कम एक्टिव हैं. ऐसे में अविनाश की आंखें भी नम हो गई. इसी के साथ फलक नाज घर से बेघर हो गईं.

BB ott 2: पूजा – अभिषेक के बीच हुई फिर लड़ाई, आधी रात को किया हंगामा

सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है लोगों को शो काफी पसंद आ रहा है वही, शो के स्ट्रोग कंटेस्टेंट भी लोगों को बेहद पसंद आ रहे है जी हां, हम बात कर रहे है पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान की. जिनकी शो में अबतक बनती नहीं है इन्हे कई बार लड़ते देखा गया है. लेकिन इस बार अभिषेक मल्हान ने पूजा भट्ट को आधी रात में फटकार लगाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja B (@poojab1972)

आपको बता दें, कि अभिषेक अकेले पूजा भट्ट से लड़ते हैं. वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स पूजा के सामने अपनी आवाज भी नहीं उठाते हैं. अभिषेक, पूजा के गलत होने पर अकेले ही न सिर्फ उन्हें चुप करवाते हैं बल्कि रिस्पेक्ट के साथ उन्हें करारा जवाब भी देते हैं.अब हाल ही में अभिषेक को पूजा भट्ट पर बहुत गुस्सा आया.

दरअसल, अभिषेक रात में बरतन धो रहे थे और इस दौरान वह फलक नाज से पूछते हैं कि फलक दीदी आप बताइए कि जिस दिन साइरस सर गए थे उस दिन हमने उनके बचे हुए अंडे को लेकर जो बात की थी वो किस तरीके में की थी. फलक कहती हैं कि किस तरीके से तुम लोग मजाक कर रहे थे. अभिषेक फिर कहते हैं कि वही तो आप समझ गए, लेकिन पूजा दीदी हमें कहती हैं कि तुम तो साइरस के जाने की खुशी मना रहे थे और उनके अंडे के लिए मर रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABHISHEK MALHAN (@fukra_insaan)

फलक ने किया अभिषेक को स्पोर्ट

इसके बाद फलक कहती हैं कि तुम सही कह रहे हो, पूजा दीदी हमेशा सामने वाले बंदे को ऐसी बात बोलती हैं जो गेम से जुड़े नहीं होती और वह शख्स को दिल तक चुभती है. अभिषेक भी कहते हैं यही तो उनकी बात है. पूजा मैम इतनी गंदी लाइन बोलती हैं सामने वाले को. हम गेम खेलने आए हैं तो गेम खेलो, लेकिन कंटेस्टेंट को लेकर पर्सनल मत हो. कभी वह मेरी इज्जत पर आती हैं, कभी अंडे को लेकर कमेंट करती हैं.

बता दें कि शो के शुरुआत से फलक, पूजा भट्ट के काफी करीब रह रही थीं. वह पूजा के गलत होने पर भी उनका ही साथ देती थीं, लेकिन लगता है अब दोनों की दोस्ती में दरार आ रही है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें