बिग बौस 14 (Bigg boss 14) की स्ट्रौग कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) हाल ही में घर से बेघर हो गई हैं. जिससे उनके दोस्त अली गोनी(Aly Goni) बिग बौस हाउस में काफी उदास दिखाई दे रहे हैं. अब खबर तो ये भी आ रही है कि जैस्मिन दोबारा घर में एंट्री ले सकती हैं.

अब शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें सोनाली फोगाट, अली गोनी से अपने दिल की बात कहते हुए नजर आती है. इस वीडियो में सोनाली, अली से कहती हैं कि उन्हें उनकी आंखों में देखते रहने का मन करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

 

ये भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर का सेक्सी डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया ये रिएक्शन

खबर ये आ रही है कि जब जैस्मिन भसीन से इस बारे में पूछा गया कि उन्हें कैसा लगा जब सोनाली ने उनके बौयफ्रेंड अली गोनी के सामने प्यार का इजहार किया, तो जैस्मिन ने कहा, अली की आंखें हैं ही ऐसी है कि जो भी देखता है उनमें खो जाता है.

खबरों के अनुसार उन्होंने आगे बताया यह बहुत ही क्यूट है कि उन्होंने अली को प्रपोज किया. जो सोनाली जी ने फील किया वह एक्सप्रेस भी किया. जैस्मिन ने आगे कहा, बिग बौस हाउस  में नफरत तो सब फैलाते फिरते हैं. लेकिन उनके मन में अली के लिए प्यार है तो उसे जाहिर भी किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jasmin Bhasin (@jasminbhasin2806)

 

ये भी पढ़ें- टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के मैटरनिटी फोटोशूट में कैद हुआ ‘बेबी किक’, देखें Video

रिपोर्टस के अनुसार जब जैस्मिन से पूछा गया कि जब सोनाली ने अली से ये बात कही तो आपको जलन हुई. तो इस सवाल पर जैस्मिन ने ये कहा कि हम सोनाली जी को मां की तरह ट्रीट करते थे तो फिर मुझे जलन क्यों होगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...