बिग बौस 14 (Bigg Boss 14) की स्ट्रांग कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) घर से बाहर हो गई हैं. ऐसे में जैस्मिन के दोस्त अली गोनी (Aly Goni) घर में फूट-फूट कर रोते नजर आए. तो वहीं, शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी इमोशनल हो गए.

तो उधर जैस्मिन के घर से बाहर निकलते ही शो की एक्स कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने जैस्मिन को खरी-खोटी सुनाती नजर आई. दरअसल शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि देसाई बिग बौस हाउस में नजर आई थी.

ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को यूजर्स ने एक बार फिर किया ट्रोल

घर में रश्मि चैलेंजर के तौर पर एंट्री करने वाले विकास गुप्ता से मिलने आई थी. बता दें कि इस शो के मेकर्स ने रश्मि देसाई की एंट्री विकास गुप्ता के परिजनों की तरफ से करवाई थी. वह घर में आते ही विकास गुप्ता को गेम खेलने के लिए प्रोतसाहित किया. तो अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की जमकर क्लास लगाई.

लेकिन जैसे ही रश्मि घर से बाहर निकली, जैस्मिन भसीन ने रश्मि देसाई की जमकर मजाक उड़ाई थी. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी जैस्मिन की टीम और उनके फैंस भी रश्मि देसाई को ट्रोल किया था.

ये भी पढ़ें- ‘भाभीजी घर पर हैं’ की नई अनीता भाभी ने कहा, इस किरदार से नहीं थी खुश

तो अब रश्मि देसाई ने जैस्मिन को  करारा जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है, टीम जैस्मिन भसीन और जैस्मिन भसीन, लगता है कि तुम कुछ तमशा बनाना चाहते हो. तो मैं इधर सिर्फ एक ही बात कहूंगी. एक शेर महज भेड़ों के बारे में सोचकर अपनी नींदें खराब नहीं करता है. अपने अनुभव को लेकर एक सुझाव था. बुली दिखा बुली बोला.. गुड लक’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...