कुछ साल पहले एक हरियाणवी गाने ‘हट जा ताऊ पाछे न…’ ने शादियों के डीजे पर धूम मचा दी थी. लोगों को बेशक इस गाने के बोल समझ नहीं आते थे, पर दिल्ली में भी इस गाने को खूब पसंद किया गया था. फिर आया सपना चौधरी का ठुमके वाला डांस और गाना ‘तेरी आंख्या का यो काजल…’ जो इतना ज्यादा सुपरहिट हुआ कि डीजे पर इस का बजना तकरीबन लाजिमी हो गया. इस के बाद धीरेधीरे और भी कई हरियाणवी गीतों ने खूब धूम मचाई और देखते ही देखते बहुत से गायकगायिका देशभर में फेमस हो गए.
इन्हीं गायकों में एक नाम है शिवा दहिया का जिन का गाया गाना ‘गुंडा’ बहुत चर्चा में रहा है. उन से उन की निजी जिंदगी और हरियाणवी गानों पर लंबी बातचीत की गई. पेश हैं, उसी के खास अंश :
आप अपने और अपने परिवार के बारे में कुछ बताएं?
मेरा पूरा नाम शिवाजीत यादव है और मैं रेवाड़ी के गंगायचा अहीर, बीकानेर गांव का रहने वाला हूं. मेरे दादाजी का नाम डाक्टर महेंद्र कुमार है जो एक डाक्टर हैं और गांव के सरपंच भी रह चुके हैं. मेरी दादीजी का नाम बिमला देवी है. मेरे पिताजी का नाम योगेश कुमार है जो एक बिजनेसमैन हैं और मेरी माताजी का नाम उर्मिला देवी है.
ये भी पढ़ें- ताहिर राज भसीन ने इस फिल्म की शूटिंग को कहा, ‘क्रिसमस के त्यौहार का जश्न’
हालांकि मेरे परिवार में कोई भी पेशे से म्यूजिक से ताल्लुक नहीं रखता है, पर मेरा म्यूजिक में बचपन से ही मन रहा है. मुझे म्यूजिक की प्रोफैशनल दुनिया में आए 4 से 5 साल हो चुके हैं.
आप ने सिंगर बनने की कैसे सोची? क्या आप ने कहीं से गायन और संगीत की शिक्षा भी ली है?
मैं बचपन से ही संगीत में लगन रखता था. कुछ साल पहले हमारे रेवाड़ी में एक लाइव शो था, जहां पर हरियाणा के तकरीबन सभी कलाकार आए हुए थे, लेकिन उन में रेवाड़ी से कोई नहीं था, तभी मैं ने सोचा कि रेवाड़ी से भी कोई होना चाहिए जो हमारे हरियाणा को अपने काम से आगे ले जाए. वहां से ही मैं ने सिंगर बनने की सोची थी.
मैंने संगीत की शिक्षा बस कलाकारों को देखसुन कर ली है, बाकी मैंने और कहीं जा कर इस की शिक्षा नहीं ली है. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि मुझे इस लाइन में लाने में फौजी करमवीर का सब से बड़ा योगदान रहा है.
एक समय था जब दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में शादी या किसी भी प्रोग्राम में हिंदी या पंजाबी फिल्मों के गाने डीजे पर ज्यादा बजते थे. अब हरियाणवी गानों का काफी बोलबाला है. आप इस की क्या खास वजह मानते हैं?
शुरुआती समय में हरियाणा में हरियाणवी रागिनी का दौर था. उस समय डीजे पर केवल हिंदी और पंजाबी गानों का चलन था, फिर हरियाणा के कलाकारों ने इस चीज को समझा और उसी तरह से उन्होंने गाने बनाने शुरू किए.
इस में सब से बड़ा शुरुआती योगदान मैं फौजी करमवीर, केडी, राजू पंजाबी, विकास कुमार, विजय वर्मा, निप्पू नेपेवाला, सुरेंद्र रोमियो व अजय हूडा जैसे लोगों का मानता हूं.
ये भी पढ़ें- बेहतरीन फिल्मों की एंथोलाजी है UN PAUSED
सपना चौधरी के डांस और गानों ने हरियाणवी गानों को घरघर पहुंचाने में काफी बड़ा रोल निभाया है. क्या आप इस बात से सहमत हैं?
बिलकुल, इस बात में कोई शक नहीं है कि सपना चौधरी ने इस में काफी बड़ा रोल निभाया है, लेकिन सब से बड़ा रोल उन का है जिन के लिखे और गाए गानों पर वे अपने डांस की पेशकश देती हैं.
आप के अब तक कितने गाने आए हैं और उन में से आप का सब से पसंदीदा गाना कौन सा है?
मेरे अभी तक 7 से 8 गाने आ चुके हैं. उन में से मेरा पसंदीदा गाना ‘गुंडा’ है, जिसे परवीन पुनिया पनिहार ने लिखा है.
हरियाणवी गानों में बहुत बार खूनखराबे जैसे शब्द जैसे गुंडा, गोली, बंदूक वगैरह भी खूब आते हैं. क्या इस तरह के शब्दों से नौजवानों और बच्चों पर बुरा असर नहीं पड़ता है?
सब से पहले मैं बताना चाहूंगा कि हर चीज के 2 पहलू होते हैं. ऐसे शब्द केवल लोगों के मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. असली कलाकार वही होता है जो अपनी कला से लोगों का मनोरंजन करे. कुछ लोग होते हैं, जो इन को गलत तरीके से सोचते हैं, बाकी मेरा मानना है कि इन का नौजवानों और बच्चों पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है.
आजकल गाने का वीडियो बनाने में खूब तामझाम जैसे खूबसूरत लड़कियां, बड़ी गाड़ियां, अच्छी लोकेशन का इस्तेमाल किया जाता है. उन पर कितना खर्चा होता है या कहें कि एक गाना शूट करने में कितना पैसा लगता है ?
यह बहुत ही अच्छा सवाल है, क्योंकि ज्यादातर लोग इस बारे में जानना चाहते हैं. मैं आप को बताना चाहूंगा कि सबकुछ क्वालिटी पर निर्भर करता है, फिर भी एक से 2 लाख रुपए के बीच में एक बहुत ही अच्छा गाना तैयार हो जाता है.
ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ फेम एक्टर प्रभास अब इस फिल्म में आएंगे
आप का नया गाना कौन सा आने वाला है?
मेरे 2 नए गाने ‘जेल 3’ व ‘काले करम’ बहुत ही जल्द आने वाले हैं.
हरियाणवी का कौन सा गायक आप को पसंद है?
वैसे तो बहुत से गायक हैं, लेकिन उन में से मुझे केडी यानी कुलबीर दनोदा सब से ज्यादा पसंद हैं.