टेलीविजन इंडस्ट्री के पौपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों जहां एक तरफ सभी कंटेस्टेंट्स शो में अपनी जगह बनाने की दौड़ में लगे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक एक करके कुछ कंटेस्टेंट्स घर से बेघर भी होते जा रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें सभी को उस कंटेस्टेंट का नाम बताना था जो कि बिग बॉस के घर में रहने लायक नहीं है.

ये भी पढ़ें- बोल्ड फोटोशूट शेयर कर चर्चा में आईं कश्मीरा शाह, फोटोज देख फैंस के उड़े होश

ऐसे में ग्रीन जोन में रह रहे 8 कंटेस्टेंट्स में से 7 कंटेस्टेंट्स ने निशांत सिंह मल्कानी (Nishant Singh Malkani) का नाम लिया जिस वजह से निशांत घर से बेघर हो गए. वहीं दूसरी तरफ एक और कंटेस्टेंट फैंस के वोट्स की कमी के चलते घर से बेघर हो गईं और उनका नाम है कविता कौशिक (Kavita Kaushik). सभी कंटेस्टेंट्स ने जब निशांत सिंह मल्कानी को गुडबाय बोला तो निशांत के दोस्त जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) काफी रोने लगे.

फैंस को जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) का रोना कुछ और नहीं बल्कि एक्टिंग लगा. फैंस का कहना है कि अगर जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) निशांत को घर से बेघर नहीं करना चाहते थे तो फिर उन्होनें निशांत का नाम क्यूं लिया. निशांत सिंह मल्कानी (Nishant Singh Malkani) के जाने के बाद भी जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) लगातार रोते नजर आए जिसे देख फैंस ने जान कुमार सानू को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में खिले प्यार के फूल, शहनाज गिल ने आगे बढ़ाई लव स्टोरी

फैंस ने यहां तक की जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) के आंसुओं को मगरमच्छ के आंसू भी बोला. फैंस का कहना है कि जान कुमार सानू को अब तक बिग बॉस (Bigg Boss) की गेम समझ नहीं आ रही है. आइए दिखाते हैं आपको कुछ ट्वीट्स जिसमे फैंस ने कंटेस्टेंट जान कुमार सानू को फेक बताया है –

ये भी पढ़ें- मीका सिंह और शेफाली जरीवाला ने इस गाने में दिखाई अपनी कैमिस्ट्री, फैंस को नहीं आया पसंद

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में होने वाली है जैस्मीन के खास दोस्त की एंट्री, पहले ही हो सकती हैं एलिमिनेट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...