5 अगस्त, 2020 को बिहार के जिले सुपौल में नाजायज रिश्तों के चलते कुछ लोगों ने एक औरत और मर्द को जम कर पीटा. फिर स्थानीय लोगों और पंचायत में समाज के सामने उन दोनों के हाथपैर बांध कर मर्द के सिर के आधे बाल और मूंछें मुंड़वा दी गईं. औरत को भी आधा गंजा कर दिया गया.

पुलिस तफतीश के मुताबिक पीड़ित मर्द का अपने पड़ोस की ही एक औरत के घर पहले से आनाजाना था. इस बात की जानकारी आसपड़ोस के लोगों को भी थी. उस औरत का पति गांव से बाहर रह कर मजदूरी करता था और पिछले 8 महीने से घर नहीं आया था. उस रात भी वह गैरमर्द उस औरत के घर में था. आसपास के लोगों ने इकट्ठा हो कर उन दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. इस के बाद स्थानीय जन प्रतिनिधियों और लोगों के सामने उन से जबरदस्ती माफीनामा भी लिखवाया गया.

ये भी पढ़ें- पराया माल हड़पने के चक्कर में

इसी तरह कुछ 29 सितंबर, 2020 को बरेली कालेज में आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए एक जोड़े से भी उन के मातापिता को बुला कर माफीनामा लिखवाया गया.

दरअसल, बरेली कालेज में नवीन भवन के पीछे एक लड़का और एक लड़की आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे. अनुशासन समिति ने उन दोनों को पकड़ कर कालेज बैरियर के पास ले जा कर पूछताछ की तो पता चला कि वे दोनों बाहरी हैं. बाद में चीफ प्रौक्टर ने दोनों के मातापिता को बुलाया और उन से माफीनामा लिखवाया.

इसी तरह हमें अकसर 2 प्यार करने वालों पर लोगों का गुस्सा टूटता दिख जाता है. सिर्फ गुस्सा ही नहीं कई बार तो औनर किलिंग, मर्डर और सरेआम फांसी पर लटका देने की घटनाएं भी सामने आती हैं. कभी पत्थरों से पीटा जाता है तो कभी उन के पूरे खानदान को समाज से बाहर कर दिया जाता है. आखिर प्यार में इतना जोखिम क्यों है? प्यार करने वालों को इतनी ज्यादती क्यों सहनी पड़ती है?

तथाकथित धर्मगुरुओं की चिढ़

प्यार करने वाले लोग अकसर धर्म, जाति, ऊंचनीच वगैरह की परवाह किए बगैर आर्यसमाजी शादी कर या कोर्ट मैरिज कर निबट जाते हैं. इस से तथाकथित धर्मगुरुओं को अपनी साख गिरती हुई महसूस होती है. उन्हें लगता है जैसे इस तरह के 2-4 उदाहरण भी समाज में कामयाब हो गए तो धर्म की दुकान बंद हो सकती है. वजह यह कि आम जनता, जो बेवकूफों की तरह इन के कहने पर रीतिरिवाजों में रुपए और समय लुटाती रहती है और इन की जेबें भरती रहती है, कहीं वह अच्छी सीख न ले ले.

ये भी पढ़ें- शर्तों वाला प्यार

धर्म और भेदभाव फैला कर अपनी चांदी करने वाले धर्मगुरुओं को अपनी हुकूमत खो देने का डर होता है, इसलिए वे हमेशा लोगों की सोच को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं.

धर्मगुरुओं ने हमेशा से खुद को सब से ऊपर रखा है. मूढ़ लोगों के लिए उन का आदेश पत्थर की लकीर हो जाती है. स्वर्गनरक, पापपुण्य का डर दिखा कर वे अपनी जेबें भरते हैं. गैर जाति में प्यार और शादी को सामाजिक अपराध घोषित करना और प्रेमियों को सजा देने के लिए उकसाना उन का ऐसा ही एक ढकोसला है. ऐसी सामाजिक व्यवस्था फैलाने के पीछे का उन का मकसद लोगों के बीच डर पैदा करना है, ताकि लोग प्यार करने से पहले सौ बार सोचें. उन्हें पता चले कि ऐसा करने पर समाज द्वारा हुक्कापानी बंद होने का जोखिम उठाना पड़ सकता है.

बदला भी वजह

कई बार इनसान अपने जीवनसाथी को छोड़ कर किसी और के प्यार की गिरफ्त में आ जाता है. ऐसे में आप के पति या पत्नी का भरोसा टूटता है. आप के लिए उस के दिल में जो प्यार और यकीन होता है, वह खत्म हो जाता है. रिश्ते दरकने लगते हैं. दिल में एक फांस सी चुभ जाती है और जब तक वह आप से बदला न ले ले उस के दिल को चैन नहीं पड़ता. तभी तो अकसर देखा जाता है कि पति या पत्नी ने अपने जीवनसाथी के प्रेमी या प्रेमिका को चाकू से गोद डाला या जहर दे कर मौत की नींद सुला दिया.

जीवनसाथी की बेवफाई का दर्द इतना गहरा होता है और गुस्से की ज्वाला इतनी भयानक होती है कि उसे बुझाने के लिए इनसान जीवनसाथी या उस के प्रेमीप्रेमिका को बहुत बुरी मौत देने से नहीं घबराता. वह जानता है कि उसे जेल हो जाएगी, मगर फिर भी वह बदले की भावना पर कंट्रोल नहीं रख पाता, इसलिए याद रखिए कि नाजायज रिश्ते वाले प्यार का नतीजा बहुत बुरा होता है.

ये भी पढ़ें- वो 6 घंटे : इस रेप कांड से हिल गई थी झारखंड की बुनियाद

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...