इक्कीसवीं सदी की दुनिया में प्रवेश करने वाले कितने ही लड़केलड़कियां प्यार और शादी को महज एक खेल की तरह समझते हैं. जबकि हकीकत में वह उन का प्यार नहीं महज आकर्षण होता है. सोनू और अन्नपूर्णा का भी यही हाल था. दोनों के तथाकथित प्यार का जो अंजाम...