भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी और बेहद पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ज्यादातर सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. मोनालिसा के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फिल्म, हर वीडियो और यहां तक की हर फोटो पर भी फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं और बहुत ही जल्द वायरल भी कर देते हैं. भोजपुरी फिल्मों की क्वीन (Bhojpuri Queen) मोनालिसा सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ साथ वे अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में इस भोजपुरी गायिका के हुए 2 गाने रिलीज, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

You Will Find Me chasing The Sun…. #goodmorning #beautiful #day #sunkissed #me #expression #happy #positivevibes

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी बिमारी के चलते पूरा देश लौकडाउन (Lockdown) है, ऐसे में सभी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग भी रुकी हुई है. इसी के चलते सभी एक्टर्स अपने अपने घरों में कैद हैं और सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैंस के साथ अपने दिल की बातें शेयर कर रहे हैं. लौकडाउन के चलते कोई भी अपनी मर्जी से कहीं नहीं घून पा रहा और ऐसा कहा जा सकता है कि अपने घरों में रह कर हर कोई अब परेशान हो चुका है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने इस वेब सीरीज में निभाया बोल्ड किरदार, देखें Hot Photos

 

View this post on Instagram

 

I Am A Scorpio, I Have Different Mood Swings …. Yesss Its Meeeee 🤷‍♀️…. #goodmorning #different #mood

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

हाल ही में मोनालिसा (Monalisa) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे अपने मूड स्विंग्स (Mood Swings) फैंस के सामने ला रही हैं. ऐसे में मोनालिसा अपनी हर फोटो में एक अलग ही एक्सप्रेशन (Expression) देती दिखाई दे रही हैं. किसी फोटो में वे हंस रहीं है किसी में वे शर्माती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन एक बात तो तय है कि मोनालिसा अपनी हर फोटो में इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि किसी को भी उनसे प्यार हो जाए.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri के इस गाने ने रिलीज होते ही मचाया इंटरनेट पर धमाल, देखें Video

मोनालिसा के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी हर फोटो पर उनकी तारीफों से भरे कमेंट्स करते रहते हैं. मोनालिसा अपनी हर एक्टिविटी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाती ही रहती है. लौकडाउन में भी मोनालिसा अपनी फिटनेस का खूब खयाल रख रही हैं और इस बात का सबूत है उनकी योगा वीडियोज जो कि वे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं और साथ ही अपने फैंस को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं.

ये भी पढ़ें- बोल्ड साड़ी लुक में कहर बरसा रही हैं Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, देखें Photos

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...