हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी आज कल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सपना अपनी ग्लैमरस और हौट फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर गदर मचा रही हैं. सिंपल और सूट सलवार में दिखने वालीं सपना अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं. अब हाल ही में सपना ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं.
साड़ी में भी दिखा हौट अवतार…
इन तस्वीरों में सपना ने भले ही साड़ी पहनी हुई है, लेकिन इसमें भी वो बेहद हौट लग रही हैं. सपना ने ब्राउन कलर की साड़ी पहनी हुई है. सपना ने इसके साथ ही अपने बैक की फोटो शेयर की है जिसमें वो अपना बैक टैटू फ्लौंट करती नजर आ रही हैं. सपना की ये फोटो शेयर होते ही तेजी से वायरल हो रही है.
ट्रांसपेरेंट टौप पहनें शेयर की थी फोटो…
इससे पहले सपना ने ट्रांसपेरेंट टौप पहने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. सपना इन फोटोज में काफी हौट लग रही थीं. वैसे सपना के इस ग्लैमरस अवतार को फैन्स से मिक्स रिस्पौंन्स मिल रहे हैं. कुछ को सपना का ये हौट अवतार पसंद आ रहा है तो कुछ का कहना है कि वो सिर्फ सूट सलवार में अच्छी लगती हैं.
बौडी पर देनें लगी हैं ज्यादा ध्यान…
सपना अब अपनी बौडी का काफी ध्यान रख रही हैं. वो खुद को फिट रखने के लिए जिम भी जाती हैं. वो वर्कआउट करते हुए अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लैक बिकिनी में दिखाया
स्टेज परफौर्मेंस देना नहीं भूलतीं…
सपना भले ही आज कितनी बड़ी स्टार हो गई हैं, लेकिन वो अभी भी स्टेज परफौर्मेंस देती रहती हैं. हाल ही में सपना ने जबरदस्त स्टेज परफौर्मेंस दी जिसके वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में सपना ने रेड कलर का सूट पहना हुआ है. सपना जितना जबरदस्त डांस कर रही हैं उतने ही शानदार उनके एक्स्प्रेशन हैं. सपना का डांस देखने खूब भीड़ आई थी.
वैसे सपना की पौपुलैरिटी बिग बौस शो में आने के बाद से मिली है. सपना भले ही ये शो नहीं जीत पाईं लेकिन इस शो के बाद से उनकी पौपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी.
ये भी पढ़ें- ‘साहो’ की इस एक्ट्रेस ने की सगाई की अनाउंसमेंट, KISS