बौलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर हमेशा अपनी हौट फोटोज के लिए सुर्खियों में रहती हैं. इस बार भी इंस्टाग्राम पर जैसे ही उन्होंने अपनी बिकिनी फोटो शेयर की फैंस ने जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया. इन फोटोज में वाणी की अदाएं देखते ही बन रही है और ये फोटोज सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. वाणी अपनी आने वाली फिल्म “वौर” में हुस्न के जलवे गिराती हुई नजर आएंगी. हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के टीजर में वाणी नियौन रंग की बिकिनी में नजर आई थी. जिसके बाद से ही वो इंटरनेट पर काफी सर्च हो रही हैं. वाणी सोशल मीडिया पर काफी रहती है और फैंस के लिए टाईम टाईम पर फोटोज के जरीय अपडेट करते रहती हैं.
ऋतिक के साथ आएंगी नजर
यशराज फिल्म्स की War में वाणी कपूर ऋतिक रोशन के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी. इस तस्वीर को देखकर साफ पता चल रहा है कि दोनों की जोड़ी बौक्स औफिस पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म “वौर” के टीजर में वाणी बिकिनी के ऊपर अपने श्रग को उतार फेंकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सीक्वेंस ही फिल्म में वाणी का एंट्री सीन होगा. जबसे फिल्म वौर का टीजर सामने आया है फैंस वाणी की फिल्म का इंतजार करने लगें.
3 साल बाद लौटी पर्दे पर
बता दे की वौर के टीजर के बाद से ही फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, वजह हैं की वाणी 3 साल बाद बौलीवुड में कमबैक कर रही हैं. इससे पहले वो साल 2016 में बेफिक्रे मूवी में नजर आई थी.
फिटनेस में भी आगे है वाणी
वाणी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती है. कभी अपनी जिम की फोटोज तो काफी स्वूमिंग करती वाणी की फिटनेस देखते ही बनती हैं. वाणी के फैंस उनकी फिटनेस के दिवाने हैं. “शुद्ध देसी रोमांस” से कैरियर की शुरुआत करने वाली वाणी ने फिल्में बेशक कम कि है पर उनकी जितने भी फिल्में आई है लोगों ने उनके काम को काफी सराहा हैं.
स्माइल करती वाणी
सोशल मीडिया पर वाणी की स्माइलिंग फोटो काफी पसंद की जाती हैं. लड़के हो या लड़कियां वाणी की स्माइल पर सभी अपना दिल वारते हैं.