टीवी और बौलीवुड एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी हाल ही में वियतनाम गई थी. जहां से उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की जिसे फैंस खासा पसंद कर रहें हैं. काले रंग की मोनोकिनी में अनीता काफी सेक्सी लगी. अनीता की इन तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स कमेंट्स की बरसात करने में लगे हुए हैं. अनीता वियतनाम में हर एक पल को खुलकर जीया. वियतनाम के समुंदर में अनीता ने खूब गोते लगाए. अनीता ने वियतनाम में कई फोटोज खिंचवाई.
फैन फौलोविंग
अनीता हसनंदानी की फैन फौलोविंग की बात करें तो अकेले इंस्टाग्राम पर 4.2 फौलोवर्स हैं. हाल ही में उनकी एक म्यूजिक वीडियों ‘पीरह मेरी’ को लोगों ने काफी पसंद किया. अनीता अपने फैंस के लिए काफी फोटोज शेयर करती रहती है, शायद यही कारण है की उनके फैंस उनसे कनेक्ट फील करते हैं.
ये भी पढ़ें- अब कंगना से डरा ये एक्टर, सता रहा है ‘रेप’ केस का डर
छोटे और बड़े पर अजमाया रंग
अनिता हस्सनंदनी का जन्म 14 अप्रैल, 1981 में हुआ. वैसे तो अनिता ने काफी सीरियल फिल्में की है पर उनको असल पहचान बालाजी टेलिफिल्म्स के “काव्यांजलि” के ‘अंजलि नंदा’ किरदार से मिली. उन्होंने अपने कैरियर की शुरुवात बालाजी टेलीफिल्म्स के “कभी सौतन कभी सहेली” सीरियल से की. हिंदी फिल्म कृष्णा कौटेज में दमदार एक्टिंग करने वाली अनीता ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी सफल एक्टिंग किया.
ये भी पढ़ें- एकता कपूर की “रागिनी” का मालदीव वेकेशन, देखें
ये भी पढ़ें- ‘हेट स्टोरी’ गर्ल का हौट बिकनी अवतार, फोटोज
कुछ पोपुलर शोज
अनीता ने ‘कभी सौतन कभी सहेली’ (तनुश्री) ‘काव्यांजलि’ (अंजलि नंदा) ‘कयामाथ’ (स्वाति) ‘कसम से’ (स्वयं) ‘क्यूंकि सास भी कभी बहु थी’ (साँची) ‘क्या दिल में है’ (तपुर) ‘कहानी हमारे महाभारत की’ (द्रौपदी/ पाँचाली) ‘कौमेडी सर्कस का जादू’ (धारावाहिक मेजबान) ‘फीअर फ़ैक्टर- खतरों के खिलाडी’ (स्वयं) ‘अनहोनियों का अँधेरा’ (अनाहिता मालिक) ‘किचेन चैम्पियनशिप’ (स्वयं) ‘ये है मोहब्बते’ (शगुन) ‘नागिन 3’ (विशाखा) में अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता.