अभिनेत्री और मौडल एंजेला क्रिस्लिनजकी निंरतर अपना जलवा दिखाती जा रही हैं.यूं तो एंजेला तीन तेलगू फिल्मों के अलावा एक हिंदी फिल्म ‘‘1921’’में अभिनय कर चुकी हैं,मगर उनके म्यूजिक वीडियो काफी पसंद किए गए. उनके पिछले म्यूजिक वीडियो ‘‘इश्क का राजा’’को ‘यूट्यूब’पर 140 लाख से अधिक लोगों ने और ‘‘चन्न वी गवाह’’को यूट्यूब पर पच्चीस लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. अब ‘‘चन्न वी गवाह’’के ही निर्देषक माधव महाजन के साथ एंजेला ने नया म्यूजिक वीडियो ‘‘परिया’’की शूटिंग की है.रिश्तों को लेकर बात करने वाला यह अति सुंदर गाना है. इसे चंडीग-सजय़ व आस पास के सुंदर इलाके में फिल्माया गया है. इस गाने में रिश्तों को लेकर बात करते हुए कहा गया है कि रिश्तें में किस तरह छोटी छोटी गलतफहमियां होती हैं और हम किस तरह इन्हें दूर करते हुए अपने प्यार के लिए लड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बौलीवुड में मराठी एक्टर्स के साथ होता है भेदभाव –