क्रिकेट की छोटी सी गेंद ने मैदान पर बड़ेबड़े कारनामे किए हैं. यह बहुत से क्रिकेटरों को फर्श से अर्श तक ले गई है तो कुछ को इस ने धूल भी चटाई है. अगर किसी खिलाड़ी ने इस से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है, तो इस ने वे तेवर दिखाए हैं कि उस का क्रिकेट कैरियर ही रिवर्स की ओर स्विंग कर गया.
ऐसा ही कुछ हाल में भी हुआ. दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टैस्ट मैच चल रहा था. मैच का तीसरा दिन था और तारीख थी 24 मार्च, 2018. आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्राफ्ट टैलीविजन के कैमरे में कुछ ऐसा करते हुए कैद हो गए कि बाद में उन्हें उस हरकत का जवाब देना भारी पड़ गया.
दरअसल, कवर पर फील्डिंग करते समय कैमरून बैनक्राफ्ट के हाथ में पीली सी कोई चीज देखी गई थी, जिसे बाद में उन्होंने अपनी पैंट के भीतर शायद अंडरवियर में छिपा दिया था.
बाद में पता चला कि कैमरून बैनक्राफ्ट ने खेल के दौरान पीले रंग का टेप हाथ में लगा रखा था. वे बीचबीच में सब से नजरें बचा कर उसे पिच पर रगड़ते थे, जिस से मिट्टी के कण उस पर चिपक जाते थे और वह टेप किसी रेगमाल की तरह काम करता था.
बाद में उस टेप को गेंद पर रगड़ दिया जाता था जिस से गेंद का कुछ हिस्सा खुरदरा हो जाता था. जब गेंद जमीन पर टप्पा खाती थी तो वह रिवर्स स्विंग करने लगती थी जिस से बल्लेबाज को परेशानी महसूस होती थी.
लेकिन अफसोस, टेप को पैंट में छिपाने की कैमरून बैनक्राफ्ट की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई.
असली हंगामा तो तब मचा जब इस टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने खुलासा करते हुए कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि बैनक्राफ्ट ने गेंद से छेड़खानी की है… यह हमारी खेल योजना का हिस्सा था. टीम लीडरशीप को इस की जानकारी थी…’’
इस करतूत में शामिल तीसरे शख्स का नाम था डेविड वार्नर. आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज. दरअसल, बाद में स्टीव स्मिथ ने माना कि यह अकेले कैमरून बैनक्राफ्ट का आइडिया नहीं था. कप्तान के तौर पर उन से भी गलती हुई, लेकिन इस में डेविड वार्नर का भी अहम रोल था.
जीत पाने के लिए क्रिकेटरों का इस हद तक गिर जाना आस्ट्रेलियाई मीडिया को भी रास नहीं आया.
एक बड़े अखबार ने उन्हें कुछ यों कोसा, ‘हमें अब पता चला है कि हम ने ऐसे क्रिकेटरों की टीम भेजी जिन की जेब पैसे, टेप और पिच की गंदगी से भरी थी और जो खेल के नियम और शिष्टाचार को ताक पर रख कर धोखाधड़ी करने पर आमादा थे. सीनियर खिलाडि़यों ने इस करतूत की योजना बनाई जिस से खेल की बदनामी हुई और देश को भी शर्मसार किया.’
बात सही थी, क्योंकि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम हमेशा से ऐसी टीम रही है जिसे हराना किसी भी विरोधी टीम के लिए सपना होता है. डौन ब्रैडमैन से शेन वार्न तक आस्ट्रेलिया ने ऐसे न जाने कितने महान खिलाड़ी क्रिकेट जगत को दिए हैं.
जो टीम जीतना जानती है, हारे हुए मैच को विरोधी टीम के जबड़े से खींच कर जीत में बदलने का माद्दा रखती है. अगर वह किसी मैच को अपने हक में करने के लिए गेंद से छेड़खानी करने जैसी ओछी हरकत करती है तो इस बात पर हैरत होती है.
क्रिकेट आस्टे्रलिया को यह बात कतई रास नहीं आई. उस ने स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट को सख्त सजा सुनाई. उस ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर 1-1 साल का तो कैमरून बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया.
इन तीनों खिलाडि़यों को सजा तो मिली ही, अब पैसे का भी नुकसान होगा. सब से बड़ी सजा यह कि इन पर उम्रभर के लिए ऐसा दाग लग गया है, जो बड़ी मुश्किल से मिट पाएगा.
इस बात को ये तीनों खिलाड़ी बखूबी समझ रहे हैं, तभी तो इन की आंखों में आंसू हैं, जबान पर माफी है और चेहरे पर देश को शर्मसार कर देने की शर्मिंदगी.
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट की मौजूदा हालत पर वहीं के एक पुराने क्रिकेटर माइकल हसी ने एक सटीक बात कही है, ‘‘अगले कुछ दिन, हफ्ते और महीने आस्टे्रलियाई क्रिकेट के लिए मुश्किल भरे होंगे. यह टीम के लिए एक मौका है कि खोए हुए मूल्यों और संस्कृति को फिर से आत्मसात करे. हम सकारात्मक सोच और खेल भावना के साथ खेलें.
‘‘अगर आप राहुल द्रविड़ का नाम लेते हैं तो पहली बात आप के जेहन में क्या आती है? अगर आप कहेंगे कि उन की 28 सैंचुरी हैं तो मुझे हैरानी होगी, लेकिन मुझे तब कोई हैरानी नहीं होगी जब आप कहेंगे ‘दि वाल’. उन्होंने सिद्धांतों और मूल्यों के साथ कभी समझौता नहीं किया.’’
यह मामला उन खिलाडि़यों के लिए भी एक सबक है जो खेलने का मतलब अपनी जीत समझते हैं और जब कोई खिलाड़ी केवल जीतने के लिए खेलता है, तो वह गेंद से छेड़खानी करने के साथसाथ खेल के नियमों पर भी मक्कारी का रेगमाल रगड़ कर उसे भी खुरदरा बनाने में भी पीछे नहीं रहता है.
पहले भी हुई है गेंद से छेड़खानी
द्य साल 1994 की बात है. इंगलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लौर्ड्स के मैदान पर टैस्ट मैच चल रहा था. इंगलैंड के तब के कप्तान माइक आथर्टन ने अपनी जेब से कुछ निकाल कर गेंद पर रगड़ा था. उन की यह हरकत कैमरे में कैद हो गई?थी. तब उन पर 2 हजार पाउंड का जुर्माना लगाया गया था.
द्य सचिन तेंदुलकर पर भी गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. हुआ यों था कि साल 2001 में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में मैच चल रहा था. तब उस मैच के रैफरी माइक डैनिस ने सचिन तेंदुलकर पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना और एक मैच का बैन लगा दिया था.
बाद में इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ने पाया था कि सचिन तेंदुलकर गेंद की सीम से घास हटा रहे थे. लिहाजा, उन्हें इस आरोप से बरी कर दिया गया.
द्य साल 2006 में इंगलैंड के ओवल में पाकिस्तान और इंगलैंड के बीच मैच चल रहा था, जिस में पाकिस्तान पर गेंद से छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया था. तब पाकिस्तान के तब के कप्तान इंजमाम उल हक ने टी ब्रेक के बाद अपनी टीम मैदान पर उतारने से मना कर दिया था. लिहाजा, इंगलैंड को जीता माना गया. लेकिन बाद में इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल की जांच में पाकिस्तान बेकुसूर साबित पाया गया और उस मैच को ड्रा करार दिया गया.
द्य साल 2013 में दुबई में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टैस्ट मैच खेला जा रहा था. तब दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस को पैंट की जिप से गेंद को रगड़ कर उस की सीम को खराब करते हुए कैमरे में पकड़ा गया था. उन पर मैच फीस का 50 फीसदी काटने का जुर्माना लगाया गया था और पाकिस्तान के खाते में 5 रन जोड़े गए थे.
गेंद से छेड़छाड़ है बड़ा अपराध
इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमों के मुताबिक गेंद से छेड़छाड़ लैवल 2 का अपराध?है जिस में कुसूरवार पाए गए खिलाड़ी पर सौ फीसदी मैच फीस का जुर्माना लग सकता है. इस के अलावा 4 नकारात्मक अंक भी उस खिलाड़ी के हिस्से में आ सकते हैं जो एक टैस्ट मैच के बैन के लिए काफी हैं.
इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल के अधिनियम 42 के सबसैक्शन 3 में गेंद से छेड़छाड़ को ले कर बताया गया है. इस में लिखा है कि मैच के दौरान खिलाड़ी गेंद में चमक लाने के लिए या गेंद ओस या दूसरी किसी वजह से गीली हो गई है तो उसे पोंछने के लिए अंपायर की देखरेख में तौलिए का इस्तेमाल कर सकता है.
लेकिन कोई खिलाड़ी गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए किसी कृत्रिम चीज जैसे वैसलीन वगैरह का इस्तेमाल करता है या गेंद को मैदान पर मिट्टी से रगड़ता है या फिर किसी नुकीली चीज से गेंद को नुकसान पहुंचाता है तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जाएगा.
VIDEO : कलरफुल स्ट्रिप्स नेल आर्ट
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.