क्रिकेट की छोटी सी गेंद ने मैदान पर बड़ेबड़े कारनामे किए हैं. यह बहुत से क्रिकेटरों को फर्श से अर्श तक ले गई है तो कुछ को इस ने धूल भी चटाई है. अगर किसी खिलाड़ी ने इस से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है, तो इस ने वे तेवर दिखाए हैं कि उस का क्रिकेट कैरियर ही रिवर्स की ओर स्विंग कर गया.

ऐसा ही कुछ हाल में भी हुआ. दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टैस्ट मैच चल रहा था. मैच का तीसरा दिन था और तारीख थी 24 मार्च, 2018. आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्राफ्ट टैलीविजन के कैमरे में कुछ ऐसा करते हुए कैद हो गए कि बाद में उन्हें उस हरकत का जवाब देना भारी पड़ गया.

दरअसल, कवर पर फील्डिंग करते समय कैमरून बैनक्राफ्ट के हाथ में पीली सी कोई चीज देखी गई थी, जिसे बाद में उन्होंने अपनी पैंट के भीतर शायद अंडरवियर में छिपा दिया था.

बाद में पता चला कि कैमरून बैनक्राफ्ट ने खेल के दौरान पीले रंग का टेप हाथ में लगा रखा था. वे बीचबीच में सब से नजरें बचा कर उसे पिच पर रगड़ते थे, जिस से मिट्टी के कण उस पर चिपक जाते थे और वह टेप किसी रेगमाल की तरह काम करता था.

बाद में उस टेप को गेंद पर रगड़ दिया जाता था जिस से गेंद का कुछ हिस्सा खुरदरा हो जाता था. जब गेंद जमीन पर टप्पा खाती थी तो वह रिवर्स स्विंग करने लगती थी जिस से बल्लेबाज को परेशानी महसूस होती थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...