‘Bigg Boss 19’ के कंटैस्टैंट्स इन दिनों दर्शकों को खूब ऐंटरटेंन कर रहे हैं और उन्हीं में से एक हैं तान्या मित्तल जो पहले ही दिन से अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में बात करती दिखाई देती हैं. उन की कुछ बातें तो ऐसी होती हैं जिन्हें सुन कर खुद कानों पर यकीन न हो और इसी बीच सोशल मीडिया पर अकसर यह बहस छिड़ी रहती है कि आखिर उन की इन बातों में कितनी सचाई है.
हाल ही में तान्या मित्तल ने अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं, जिन से दर्शकों का ध्यान एक बार फिर उन की ओर खिंच गया. तान्या ने बताया कि हर 2 महीने में उन के लिए लंदन से खास बिसकुट आते हैं और अगर किसी वजह से ये न मिलें तो वे सचमुच परेशान हो जाती हैं. खानेपीने की पसंद की बात करें तो तान्या केवल दिल्ली के एक खास होटल की ही दाल खाती हैं और इस के लिए वे अपने पूरे स्टाफ को छुट्टी दे कर ग्वालियर से दिल्ली तक 6 घंटे का सफर तय करने से भी पीछे नहीं हटती हैं. वहीं कौफी की बात हो तो तान्या को सिर्फ आगरा की कौफी ही पसंद है, जिसे वे अपनी कार के आइस बौक्स में रख कर ताजमहल के पीछे बने गार्डन में बड़े आराम से ऐंजौय करती हैं.
अपने फ्यूचर प्लान्स पर बात करते हुए तान्या ने कहा कि वे चाहती हैं उन के बच्चों के पास हमेशा रिमोट कंट्रोल कारें रहें और उन के साथ पर्सनल बौडीगार्ड्स भी मौजूद हों. तान्या की यह लग्जरी पसंद और अनोखी सोच दर्शकों को काफी ऐंटरटेन कर रही है. शो के अंदर भी उन के साथी कंटैस्टैंट्स कभी उन की बातों पर दंग रह जाते हैं, तो कभी हंसहंस कर लोटपोट हो जाते हैं. Bigg Boss 19