Love Problem: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मेरी उम्र 27 साल है और मैं फरीदाबाद का रहने वाला हूं. मेरे घर की पिछली गली में एक लड़की रहती है और हम दोनों की बातचीत डेटिंग एप से शुरू हुई. धीरेधीरे हम दोनों नजदीक आने लगे और हम दोनों में प्यार हो गया. मैं जब भी उस लड़की के घर वालों के बारे में बात करता था, तो वह मेरी बात टाल देती थी. हम दोनों एकदूसरे से सच्चा प्यार करते हैं. हम दोनों की बीच कई बार फिजिकल रिलेशन भी बन चुके हैं. हाल ही में उस ने मुझे फोन कर के मिलने बुलाया. मैं ने उस के पास जा कर जब उस से अचानक मिलने की वजह पूछी तो उस ने बताया कि वह प्रैग्नैंट हो गई है. फिर उस ने मुझे अपने घर वालों के बारे में बताया. उस का भाई और उस के पापा दोनों बहुत पहुंचे हुए बदमाश हैं और उन के कनैक्शन बड़े नेताओं से भी हैं. वहीं दूसरी तरफ मैं एक सीधीसादी फैमिली का लड़का हूं और मेरे पिताजी सरकारी नौकरी करते हैं. मैं काफी डर गया हूं कि अगर उस के घर वालों को इस के बारे में पता चला तो पता नहीं वे मेरे साथ क्या करेंगे. इस के चलते मैं अब घर से बाहर भी नहीं निकलता हूं. मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब –
आप को फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है. आप ने प्यार किया है कोई जुर्म नहीं किया लेकिन आप को फिजिकल रिलेशन बनाते वक्त प्रोटैक्शन का इस्तेमाल जरूर करना चहिए था जो आप ने नहीं किया. खैर, अब जो होना था हो चुका है. अभी भी कोई आप का कुछ नहीं बिगाड़ सकता अगर लड़की आप के साथ है तो.
आप सब से पहले अपनी गर्लफ्रैंड को अपने पक्ष में कर लीजिए कि चाहे कुछ भी हो जाए वह आप का साथ कभी न छोड़े. अगर उन की लड़की ही आप के साथ रहने को कहेगी को बाप और भाई का दिल अपनेआप पिघल जाएगा. फिर भी अगर वे आप के या आप के परिवार वालों पर किसी तरह की जोरजबरदस्ती करने की कोशिश करें तो आप पुलिस की मदद ले सकते हैं.
आप ने उस लड़की के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की है तो चिंता मत कीजिए. एक और बात, हो सकता है वह लड़की अपने घर वालों के बहकावे में आ कर आप के खिलाफ हो जाए, तो ऐसे में आप अपने पास सारे सुबूत रखना जैसे कि उसके मैसेज, फोन रिकौर्डिंग्स और फोटोज. इस से वह आप के ऊपर कोई झूठा इलजाम नहीं लगा पाएंगे.
हिम्मत से काम लीजिए और लड़की के घर वालों को भरोसा दिलाइए कि आप उन की लड़की से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. साथ ही उन्हें यह भी बताइए कि आप उन की लड़की को बहुत खुश रखेंगे. आप डर के पीछे मत हटिएगा.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Love Problem