Cricketer Yash Dayal: कुछ लोग गलत वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. यश दयाल उन्हीं में से एक हैं, जो पिछले कुछ सालों से क्रिकेट की आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं.
मामला संगीन है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज इलाके के रहने वाले 27 साल के इस क्रिकेटर पर एक लड़की ने शादी करने का झांसा दे कर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. यह मामला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के इंदिरापुरम पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
लड़की का आरोप है कि यश दयाल ने तकरीबन 5 साल पहले उन से मुलाकात की थी और बाद में शादी करने का वादा किया था. लेकिन फिर यश दयाल शादी को टालते रहे. बाद में उस लड़की को पता चला कि यश दयाल का दूसरी लड़कियों से भी संबंध है.
लड़की ने सब से पहले 21 जून, 2025 को मुख्यमंत्री के औनलाइन शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी. इस के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. यश दयाल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह धारा धोखे से यौन संबंध बनाने से संबंधित है.
इस पूरे मामले में यश दयाल ने अपना पक्ष रखते हुए प्रतापगढ़ की रहने वाली अपनी उसी ‘दोस्त’ समेत अन्य लोगों के खिलाफ खुल्दाबाद थाने में तहरीर दी है और आरोप लगाया है कि उस लड़की से अपने 8 लाख रुपए बकाया मांगने पर उन्हें खुदकुशी कर फंसाने की धमकी दी जा रही है, साथ ही, लड़की पर मोबाइल फोन और लैपटौप समेत दूसरा सामान चोरी करने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
यश दयाल ने अपनी तहरीर में बताया कि साल 2021 में उन की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरीए प्रतापगढ़ की इस लड़की से हुई थी. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि समयसमय पर वह लड़की इलाज और कालेज फीस के नाम पर उन से यह कह कर पैसे लेती रही कि मई, 2025 तक पैसे वापस कर देगी. इस के साथ ही उस लड़की ने शौपिंग के लिए भी पैसे लिए.
यश दयाल ने यह आरोप भी लगाया कि लड़की व उस के 3 सहयोगी और 5-10 अज्ञात लोग गैंग चलाते हुए सीधेसादे लोगों से धन उगाही कर रहे हैं.
दोनों पक्षों की बातें दुनिया के सामने हैं और कौन कितना सच या झूठ बोल रहा है, यह अदालत देखेगी, पर यहां यह बात उजागर हुई है कि प्रेम संबंधों में आजकल ऐसे मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं, जहां 4-5 साल तक रिश्ता होने के बाद कोई एक पक्ष दूसरे पक्ष पर इलजाम लगा कर अपनी जान छुड़ाने की कोशिश करता है या फिर कानूनी पचड़े में फंसा देता है. यहां चूंकि लड़की ने आरोप लगाया है, तो मामला यौन शोषण का बना है.
कानून की धारा 69 के तहत दर्ज यह एक गैरजमानती और गैरसमझौता अपराध माना जाता है. मतलब यह कि अगर इस मामले में क्रिकेटर यश दयाल की गिरफ्तारी होती है, तब उन्हें आसानी से जमानत नहीं मिल पाएगी, साथ ही समझौता भी नहीं किया जा सकेगा. अपराध साबित होने पर 10 साल तक की सजा भी हो सकती है.
पर बात वहीं पर आ कर अटकती है कि प्यार में तकरार होना तो सुना था, पर यह कैसा प्यार है कि अब इश्कबाजी में कारावास तक जाने की नौबत आने लगी है?
इस मामले में देखें तो यश दयाल और वह लड़की जब पहली बार मिले थे, तब उन दोनों की उम्र 22 साल के आसपास रही होगी. इस उम्र में प्यार पर सैक्स हावी होता है और इसी सब में लड़का और लड़की एकदूसरे से शादी करने का वादा कर लेते हैं.
लड़के को किसी लड़की का जिस्म पाने का यह सब से आसान तरीका लगता है कि उसे शादी करने का लौलीपौप थमा दो. लड़की भी सोचती है कि जब शादी होगी, तब की तब देखी जाएगी, पर फिलहाल तो लड़के के पैसे पर ऐश कर ली जाए. चूंकि यश दयाल का कहना है कि लड़की ने पैसे ऐंठे, तो यही लगता है कि लड़की ने उन से पैसे जरूर लिए होंगे, फिर वजह चाहे कोई भी रही हो.
पर कोई लड़की सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए यह सब प्रपंच नहीं करेगी. उसे अपनी और अपने घर वालों की इज्जत का खयाल रहा होगा, पर जब उसे लगने लगा कि लड़का तो पिछले 5 साल से उसे घुमाए जा रहा है और अब चूंकि वह फेसम हो गया है, तो लड़कियों के मामले में उस के पास औप्शन बढ़ गई हैं.
लड़की ने यश दयाल पर आरोप लगाया है कि उस के और भी लड़कियों से संबंध हैं.
यहां एक बड़ा फैक्टर यह भी है कि ऐसे मामलों में जब समय पर शादी नहीं हो पाती है, तब लड़कालड़की की असलियत सामने आने पर उन के बीच का आकर्षण खत्म होने लगता है. ऐसा शादी करने के बाद भी हो सकता है, पर तब समझौते की गुंजाइश बढ़ जाती है और अमूमन मामला अदालत की दहलीज पर नहीं खड़ा होता है.
लेकिन जिन प्रेम प्रसंगों में डेटिंग ही चल रही होती है, वहां यह पहलू भी उजागर होता है कि आप मेरी आजादी में दखल मत दो. मुझे तो अमीरी वाली लाइफ चाहिए, आप दे सकते हैं तो ठीक, वरना घी टेढ़ी उंगली से निकाला जाएगा.
ऐसे रिश्तों में अहंकार सब से ऊपर होता है और जिस रिश्ते में समझ और इज्जत नहीं रहेगी, वहां क्लेश यकीनन होगा. चूंकि मांबाप ऐसे रिलेशन से तकरीबन अनजान होते हैं या ज्यादा सीरियसली नहीं लेते हैं, तो वे भी अपना पल्ला झाड़ने में देर नहीं लगाते हैं.
यह सिर्फ यश दयाल और उस लड़की का मामला नहीं है, बल्कि समाज में ऐसे बहुत से जोड़े हैं, जो एकदूसरे से किसी लालच की वजह से जुड़े हुए हैं. प्यार का तो पता नहीं, पर सही समय पर किस दुखती रग पर हाथ रखना है, यह उन्हें बखूबी पता होता है. Cricketer Yash Dayal