Sexual Identity: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मैं दिल्ली की रहने वाली हूं और मेरी उम्र 15 साल है. मैं 10वीं कक्षा की छात्रा हूं. हाल ही में मेरे स्कूल के एक लड़के ने मुझे प्रोपोज किया है लेकिन जहां तक मैंने खुद को नोटिस किया है मुझे लड़कों में कभी कोई इंट्रस्ट नहीं आया. मैं शुरुआत से ही अपनी एक फ्रेंड के साथ रहती हूं और ट्यूशन भी उसी के साथ जाती हूं. वे लड़की मेरी क्लास में ही है और रहती भी मेरे घर के पास ही है. मुझे उसके साथ रहने काफी पसंद है और रात को भी कई बार मैं उसी के बारे में सोचती रहती हूं. मुझे ऐसा लगने लगा है कि मेरा इंट्रस्ट लड़कियों में है. मैं ऐसी बातें किसी से डिसकस भी नहीं कर पाती. आप ही मुझे बताइए कि मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं स्ट्रेट हूं और लेस्बियन?
जवाब –
आपकी उम्र अभी काफी छोटी है और आपको इन सब बातों के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. अभी आपकी उम्र पढ़ाई पर ध्यान देने की है ना कि इन सब बातों . में दिलचस्पी लेने की. फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आज के समय में गे या लेस्बियन होना कोई बड़ी बात नहीं है और ना ही यह चिंता का विषय है. हो सकता है आप अपनी फ्रेंड के साथ कुछ ज्यादा ही रहती हैं इसलिए आप उसी के बारे में ही सोच रही हैं.
आने वाले समय में आपको खुद पता चल जाएगा कि आपको किस में लड़के पसंद है या लड़कियां. आपको कुछ समय बाद किसी भी जेंडर को छू लेने से ही पता चल जाएगा कि आपको किसके छूने से किस तरह की फीलिंग आ रही है. अगर आपको जानना हो तो एक बार किसी लड़की को छू कर नोटिस करें और एक बार किसी लड़के को छू कर, जिसके छूने से आपको फीलिंग्स आए तब आपको अपने इस सवाल का जवाब मिल जाएगा.
बिना किसी की छूअन से यह जानना मुश्किल है कि आप स्ट्रेट हैं या लेस्बियन. एक और बात, इन सब बातों के लिए बहुत समय पड़ा है. अभी अगर आप अपनी पढ़ाई को छोड़ इन बातों में ध्यान देंगी तो बहुत ही ज्यादा उलझ जाएंगी तो जितना हो सके इन सब बातों को इग्नोर करें. यह फीलिंग्स का खेल आपको वक्त रहते समझ आ जाएगा.
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Sexual Identity