Sex Without Condom: अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
सवाल –
मैं हिसार की रहने वाली हूं और मेरी उम्र 23 साल है. हाल ही में मैने अपनी कौलेज की पढ़ाई पूरी की है और अब मैं एक प्राइवेट कंपनी में जौब करती हूं. कौलेज में मेरा एक बौयफ्रेंड बना था जो अब भी मेरे साथ हैं और हमें रिलेशनशिप में आए 2 साल हो चुके हैं. मेरे घरवालों को इस बारे में कुछ पता नहीं है क्योंकि मेरे घरवाले काफी पुरानी सोच रखते हैं तो अगर मैंने उन्हें अपने बौयफ्रेंड के बारे में बता दिया तो वे मुझे घर से बाहर भी नहीं निकलने देंगे. मेरे बौयफ्रेंड और मेरे बीच कई बार सैक्स हो चुका है लेकिन हम हर बार प्रोटैक्शन के साथ सैक्स करते हैं और घर से काफी दूर एक होटल हैं वहां जाते हैं. पिछले कुछ दिनों से मेरा बौयफ्रेंड जिद कर रहा है कि वे मेरे साथ बिना कंडोम के सैक्स करना चाहता है लेकिन मैं हर बार उसे मना कर देती हूं. उसका कहना है कि कंडोम के साथ उसे फीलिंग नहीं आती. आप ही मुझे बताइए कि क्या हमें बिना कंडोम के सैक्स कर लेना चाहिए. क्या मैं प्रैग्नेंट तो नहीं हो जाउंगी.
जवाब –
रिसर्च की माने तो कंडोम भी 100 प्रतिशत सेफ नहीं होता. कई बार कंडोम के साथ सैक्स करने पर भी बच्चा होने की संभावना होती है लेकिन ऐसा बहुत ही कम केसेज में होता है. मैं आपको एक एडवाइस देना चाहूंगा कि आप अपने रिलेशनशिप के बारे में घर में बता दीजिए. अगर आप दोनों सच में एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं तो ऐसे में घरवालों को बताना जरूरी है.
बिना शादी प्लैन किए एक दूसरे के साथ सैक्स करते जाना आपको मुसीबत में डाल सकता है और हो सकता है आपका बौयफ्रेंड आपसे सिर्फ सैक्स ही चाहता हो तो अपने रिश्ते को लेकर पहले थोड़ा गहराई से सोचिए. बात करें अगर सैक्स की तो कंडोम के साथ कई ऐसे तरीके हैं जिससे कि प्रैग्नेंट होने से बचा जा सकता है.
एक पिल आती है जिसे अगर आप सैक्स के बाद लेते हैं तो बच्चा ठहरने से रोका जा सकता है लेकिन ऐसी दवाइयां हमेशा डौक्टर्स की सलाह लेने के बाद ही लेनी चाहिए क्योंकि सही मात्रा में दवाई लेना उचित रहता है और हर किसी की बौडी अलग होती है. ऐसे में दवाई ले सकते हैं लेकिन डौक्टर्स से पूछने के बाद.
कोशिश कीजिए की जब तक आपकी शादी नहीं हो जाती तब तक आप दोनों कंडोम के साथ ही सैक्स करें जिससे की आप दोनों किसी मुसीबत में ना पड़ें
व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 8588843415 भेजें. Sex Without Condom