अब्दुल आज पहली बार कालेज जा रहा है, इसलिए थोड़ा सा नर्वस था.

"यार, क्या हुआ? तू तो लड़कियों के जैसे कर रहा है... इतना क्यों घबरा रहा है?" हामिद ने पूछा.

"यार, पता नहीं क्यों मुझे घबराहट क्यों हो रही है, वहां इतनी सारी लड़कियां होंगी न..."

"तो? लड़कियां तुझे खा जाएंगी क्या? चल, अब चलें. देर हो रही है."

वे दोनों जैसे ही कालेज में एंटर हुए कि सामने से कुरतीसलवार पहने, दुपट्टा ओढ़े एक लड़की आई, जिस के लंबेघने बाल, गोराचिट्टा रंग, बड़ीबड़ी आंखों में काजल, चांद जैसे मुखड़े पर छोटा सा काला तिल था और अचानक से वह अब्दुल से टकरा गई. अब्दुल के हाथ से किताबें गिर गईं.

"ओह, सौरी. दरअसल, मैं जल्दी में थी. शायद बस से उतरते समय मेरा पर्स कहीं गिर गया, वही ढूंढ़ने जा रही हूं," वह लड़की हड़बड़ाहट में बोली.

हामिद ने धीरे से कहा, "जी मोहतरमा, कहीं यह तो नहीं है... मुझे यह कालेज के गेट पर पड़ा मिला था. मैं ने उठा लिया और सोचा कि अंदर औफिस में जमा करा दूंगा, जिस का भी होगा खुद ले जाएगा."

"जीजी, यही है..." पर्स लेते हुए वह लड़की बोली, "थैंक्स मिस्टर..."

"हामिद नाम है मेरा और यह मेरा दोस्त है... अब्दुल."

"हामिदजी, अब्दुलजी... आप दोनों का शुक्रिया," वह लड़की बोली.

"आप पर्स चैक कर लीजिए," अब्दुल ने कहा.

"इस की कोई जरूरत नहीं. इस में पैसे तो थे ही नहीं."

"पैसे नहीं थे... फिर क्या आप एक खाली पर्स के लिए इतनी परेशान हो रही थीं?"

"किसी की निशानी है, इसलिए... बहुत सी यादें जुड़ी हैं इस पर्स के साथ."

ये भी पढ़ें- रिश्तेदार: अकेली सौम्या ने शहर में कैसे रिश्ते बनाए

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...