लेखक- नीरज कुमार मिश्रा
हवेलीनुमा घर के एक हाल में बने एक शानदार औफिस में एक युवक, जिस की उम्र बामुश्किल 30 से 35 साल होगी, एक ऊंची पुश्त वाली कुरसी पर बैठा हुआ कुछ फाइलों के पन्ने पलट रहा था.
‘‘देखिए, आप लोगों के कागज तो पूरे हैं, पर इस में ‘सपोर्टिंग डौक्यूमैंट्स‘ की कमी है,‘‘ उस युवक ने अपनी आंखों के सवाल को सामने बैठी 2 महिला में से एक की आंखों की तरफ उछाला.
‘‘पर, हम ने तो सारे कागज लगा दिए हैं सर,‘‘ एक महिला उत्तेजित स्वर में बोल उठी.
उस की ये बात सुन कर उस युवक के चेहरे पर एकसाथ कई रंग आए और गए.
‘‘अरे, तू चुप रह… सर, यह अभी नईनई आई है न, इसे पता नहीं है आप का तरीका. मैं आप के ‘सपोर्टिंग डौक्यूमैंट्स‘ पूरे कर दूंगी. बस, आप इतना बता दीजिए कि ये बाकी के कागजात कहां पहुंचाने हैं,‘‘ एक महिला ने कहा.
‘‘वहीं, जहां आप हर बार पहुंचाती आई हैं… पर, इस बार मेरी एक छोटी सी शर्त है,‘‘ युवक ने कहा.
‘‘जी… कैसी शर्त?‘‘
ये भी पढ़ें- Short Story: सोने का झुमका
‘‘यही शर्त कि बाकी के कागजात जब आप देने आएं तो इन्हें भी साथ ले कर आएं,‘‘ युवक ने दूसरी महिला के बदन को घूरते हुए कहा.
‘‘जी, बिलकुल. आप के कागज भी पहुंच जाएंगे…. और ये भी,‘‘ महिला इतना कह कर मुसकराते हुए औफिस से बाहर चली गई और वह युवक अपनी ऊंची पुश्त वाली कुरसी में आराम से धंस गया और सिगरेट सुलगा कर गोला छल्ले उड़ाने लगा.
उस युवक का नाम रणबीर सिंह था, जो कि शहर के एक बड़े नेता का सारा कामकाज देखता था.
नेताजी के आगामी एक महीने का कार्यक्रम रणबीर सिंह के अनुसार ही तय किया जाता. कब, कहां किस की प्रतिमा का अनावरण, किस अस्पताल का उद्घाटन, अनाथालयों और विधवा आश्रमों में दिया जाने वाला दान भी रणबीर सिंह ही तय करता था.
ये भी पढ़ें- Short Story: कोठे में सिमटी पार्वती
नेताजी के कार्यक्रमों में उन की किस एंगल की तसवीर प्रैस में जाएगी और कौन सी तसवीर सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएगी, इन सब बातों को रणबीर सिंह की पारखी नजरों के एक्सरे से ही गुजरना होता था.
रणबीर सिंह भौतिकवादी व्यक्ति था. एक बहुत अच्छी जीवनशैली जीने का आदी हो चुका था रणबीर. निजी मकान, 2-3 गाड़ियां और कई बैंकों में कई खाते भी थे. ऐशोआराम और दौलत रणबीर सिंह ने नेताजी के नाम पर ही बनाई थी.
बहुत से लोग कई प्रकार के काम करवाने के लिए नेताजी के पास आते थे, तो उन सब लोगों से काम करवाने के बदले और सहयोग राशि के नाम पर रकम ऐंठना ही रणबीर सिंह का काम था. मसलन, कोई अपने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए नेताजी के पास आता, तो कोई अपना ट्रांसफर अपने मनमुताबिक जगह पर करवाने को आता, तो कोई सिर्फ यही फरियाद ले कर आता कि नेताजी से कह दो कि मेरे नाम का फोन ही कर दें, तो मेरा काम हो जाएगा. और भी बहुत प्रकार के काम आते थे, जिस के एवज में पैसे ऐंठ कर नेताजी से काम करवा देता था रणबीर सिंह. इन सब कामों में रणबीर सिंह का कोई सानी नहीं था.
एक दिन ‘मजनूं का टीला‘ के एक शरणार्थी कैंप में नेताजी को जा कर शरणार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का कार्यक्रम था. नेताजी पंक्ति में खड़े हुए असहाय शरणार्थियों को आर्थिक सहायता दे रहे थे और रणबीर सिंह उन के फोटो उतारने में लगा हुआ था.
‘‘सर, अभी कुछ ठीक नहीं आया… हां, अब जरा इधर देखिए… हां सर, अब मुसकराइए… सर, जरा इस बच्चे के सिर पर हाथ रखने वाला फोटो हो जाए… ऐसी तसवीरें सीधे दिल में उतर जाती हैं,‘‘ कहते हुए रणबीर सिंह पूरी तन्मयता से अपना काम कर रहा था.
तभी सहसा रणबीर सिंह की नजर एक सहमी हुई सी जवान लड़की पर पड़ी, जिस के चेहरे पर मैल लगा होने के बाद भी उस की सुंदरता रूप के पारखी रणबीर सिंह से न छुप सकी. उस लड़की की उम्र महज 20-22 साल ही रही होगी.
‘‘कसम से… अगर इस लड़की पर 20 रुपए की साबुन की टिकिया पूरी तरह खर्च कर दी जाए और इस के जिस्म को मलमल कर धो दिया जाए, तो कोहिनूर हीरा भी फेल हो जाए,‘‘ मन ही मन रणबीर सिंह बुदबुदा उठा था.
रणबीर सिंह ने आगे बढ़ कर उस लड़की को करीब से देखा और उस के सीने पर एक नजर डालते हुए बोला, ‘‘नाम क्या है तेरा?‘‘
‘‘सर, ये नाम नहीं बता पाएगी, क्योंकि गूंगी है,‘‘ उस लड़की के पास खड़ी दूसरी लड़की ने बताया.
‘‘ओह… गूंगी है बेचारी,‘‘ कुटिल भाव रणबीर के मन में आनेजाने लगे और वह सोचने लगा, माना कि उस के और नेताजी के बिस्तर पर सोने वाली लड़कियों की अभी तक कोई कमी नहीं है, पर फिर भी कभीकभी स्वाद बदलने के लिए एक गरीब शरणार्थी लड़की बुरी नहीं रहेगी. और फिर नेताजी के घर का काम भी करेगी और गाहेबगाहे मन बहलाने के काम भी आया करेगी. एक तरीके से गाड़ी की स्टैपनी के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता था रणबीर.
ऐसा सोच कर रणबीर ने आननफानन में नेताजी को इशारा किया, जिसे केवल नेताजी ही समझ पाए थे और बदले में उन से मिले हुए इशारे के अनुसार रणबीर ने अपना काम शुरू कर दिया था.