भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक पौपुलर खिलाड़ी है. जिनकी प्रर्फोमेंस पर ठोक कर तालिया बजाई जाती है. हाल ही में नीरज ने पैरिस ओलपिंक 2024 में फाइनल में जगब बना ली है. उन्होंने मंगलवार को हुई भाला फेंक क्वालिफिकेशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 89.34 मीटर का थ्रो किया. साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर भी एक इतिहास रचा था.
View this post on Instagram
नीरज इसके अलावा अपने स्टाइल और हेयर स्टाइल के लिए भी जाने जाते है. उनका हेयर स्टाइल लोगों को खूब पसंद आता है. उनसे कई बार इंटरव्यू में हेयर स्टाइल के बारें में पूछा गया है. वह बताते है कि उनका यह हेयर स्टाइल उनका खुद का उन्होंने ये किसी से कौपी नहीं किया है.
बता दें कि नीरज अपने हेयरस्टाइल को लेकर काफी चर्चा बटोरते है. सोशल मीडिया पर उनकी कई ऐसी फोटोज हैं जिसमें उनके बाल काफी आकर्षक लग रहे हैं. लोग उनकी फोटोज पर कमेंट कर हेयरस्टाइल की तारीफ भी करते हैं. नीरज हरियाणा के छोटे से गांव से आते हैं. इसके अलावा नीरज अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते है. हर कोई गूगल पर ये जरूर सर्च करता है कि नीरज की गर्लफ्रेंड कौन है, उनको चहाने वाले ये जानना चाहते है कि उनकी कोई लव लाइफ है की नहीं.
क्योंकि जब कोई एथलीट शानदार प्रदर्शन करता है या किसी खिलाड़ी का नाम लाइमलाइट में आता है तो अक्सर उसके व्यक्तिगत जीवन के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुकता बढ़ जाती हैं और ऐसा ही नीरज चोपड़ा के साथ है. नीरज चोपड़ा काफी हैंडसम हैं, नौजवान हैं, और एक बेहद सफल खिलाड़ी हैं. उनको शोहरत दौलत की भी कोई कमी नहीं है. ऐसे में लोगों को यह जानने में दिलचस्पी है कि आखिर वह कौन खुशनसीब लड़की है जिसको नीरज अपनी लव लेडी कहते है.