अगर आप भी रहती हैं लिव इन रिलेशनशिप में तो हो जाइए सावधान क्योंकि ये आपकी जिंदगी के लिए गलत और खतरा भी हो सकता हैं क्योंकि आजकल भले ही ये आम बात हो लेकिन आप आगे जाकर पछता सकती हैं क्योंकि ज़माना इतना ज्यादा खराब हो गया है कि आप भी इस जाल में फंस कर खुद की जिंदगी बर्बाद कर लेती हैं...और केवल अपनी जिंदगी ही नहीं बल्कि अपने साथ कई लोगों को जिंदगी भर का गम दे जाती हैं....लेकिन जब तक आपको इस बात का एहसास होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है....आप वो सब कुछ हार चुकी होती हैं जो आपको दुबारा नहीं मिलता कभी......
1. अक्सर लिव इन रिलेशनशिप में लड़कियां लड़कों के साथ रहती हैं माता-पिता तक की बात नहीं सुनती लेकिन लड़का जब उसे छोड़ देता है(क्योंकि ऐसे संबंध टूटने की नौबत ज्यादातर पुरुष की तरफ से ही होती है) तब उसे एहसास होता है कि उसने कितनी बड़ी गलती की अपने मां-बाप की बात न सुनकर लेकिन तब तक आप उन्हें दर्द दे चुकी होती हैं...जिससे वो जिंदगी भर उभर नहीं पाते क्योंकि समाज में वो मुंह दिखाने लायक नहीं रहते हैं....उन्हें बुरा लगता है बाहर निकलने में भी....जिंदगी में घुट-घुट कर जीने लगते हैं उनकी जिंदगी एक बोझ बन जाती है.....और ये सिर्फ लड़की ही नहीं बल्कि लड़के के परिवार के साथ भी होता है.....लेकिन जिंदगी तो एक लड़की की ही बर्बाद होती है.
2. अक्सर लिव इन रिलेशनशिप में बच्चें भी जन्म ले लेते हैं लेकिन जब लड़का इसके लिए रेडी नहीं होता तो एक जिंदगी को दोनों मिलकर इस दुनिया में आने से पहले ही खत्म कर देते हैं जो कहीं से भी सही नहीं होता आखिर क्यों? अपनी गलतियों की सजा उस बेजान को क्यों जो इस दुनिया में अभी आया ही नहीं है.