आज लड़के लड़कियां एक दूसरे को खुलेआम डेट कर रहे हैं और दुनिया के कई देशों में ये आम बात भी है. इतना ही नहीं आज ‘हाई स्कूल डेटिंग’ तेजी से बढ़ती जा रही है. लेकिन अगर आप जापान का किस्सा सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे.

दरअसल, यहां ‘हाई स्कूल डेटिंग’ का काफी चलन है. इसमें स्कूल यूनिफॉर्म पहने लड़कियां ज्यादा उम्र के पुरुषों के साथ डेटिंग करती हैं. लड़कियां इस डेटिंग के एवज में अच्छी-खासी रकम लेती हैं. इस तरह की ज्यादातर डेटिंग्स में मामला साथ सोने पर जाकर खत्म होता है.

आपको बता दें कि ‘हाई स्कूल डेटिंग’ असल में ‘बाल वेश्यावृति’ का ही एक रूप है. जापान में इसे ‘JK’ या फिर ‘हाई स्कूल डेटिंग’ बिजनेस कहा जाता है. स्थानीय भाषा में JK का मतलब जोशी कोसेई होता है, जिसका अर्थ हाई स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियां है. इसे यहां काफी मुनाफे का बिजनेस माना जाता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक हाई स्कूल कैफे में बैठे हुए एक अधेड़ उम्र शख्स ने बताया, ‘इन लड़कियों से बात करना आसान है. इन दिनों हमें साधारण बार अच्छे नहीं लगते. वहां बड़ी उम्र की महिलाओं के साथ मैं बोर हो गया था.’ स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए एक 17 साल की नाबालिग लड़की इस शख्स और उसके एक दोस्त के लिए बीयर और खाने-पीने की चीजें लेकर आई. इन दोनों लोगों ने माना कि छोटी उम्र की यूनिफॉर्म पहनी लड़कियां उन्हें ज्यादा लुभाती हैं. 40 की उम्र के एक दूसरे अधेड़ शख्स ने कहा, ‘ये लड़कियां बहुत प्यारी लगती हैं. स्कूल यूनिफॉर्म में ये असलियत से ज्यादा प्यारी लगती हैं.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

सरस सलिल

डिजिटल प्लान

USD4USD2
1 महीना (डिजिटल)
  • अनगिनत लव स्टोरीज
  • पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
  • सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
  • सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
  • समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर
सब्सक्राइब करें

प्रिंट + डिजिटल प्लान

USD48USD10
12 महीने (डिजिटल)
  • अनगिनत लव स्टोरीज
  • पुरुषों की हेल्थ और लाइफ स्टाइल से जुड़े नए टिप्स
  • सेक्सुअल लाइफ से जुड़ी हर प्रॉब्लम का सोल्यूशन
  • सरस सलिल मैगजीन के सभी नए आर्टिकल
  • समाज और देश से जुड़ी हर नई खबर
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...