छत्तीसगढ़ गरीबी और भूख से पीड़ित एक पिछड़े हुए राज्य के रूप में देश भर में जाना जाता है. मगर यहां ठगी और लूट के धंधे अब चलन में है. अंधविश्वास और पोंगा पंथ के फेर में पढ़ कर लोग ठगे जा रहे हैं, ऐसा लग रहा है छत्तीसगढ़ कि हर डाल पर ठग बैठे हैं. और यहां के सीधे साधे लोगों को एन केन प्रकारेण ठगे जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई और तिल्दा थाने में दो मामले घटित हुए हैं. पुलिस ने हमारे संवाददाता को बताया कि ये गिरोह छत्तीसगढ़ के बाहरी राज्यों के हो सकते हैं.

राजधानी रायपुर के संतोषी नगर में रहने वाली चंद्रावती एक सामान्य घरेलू महिला हैं. पड़ोस की 13 साल की बच्ची डॉली शर्मा और 12 साल की खुशी शर्मा के साथ वह राशन दुकान में सरकार की तरफ से मिलने वाला राशन लेने जा रही थीं. अचानक बाइक सवार दो युवक पास पहुंचे. पहले तो दोनों किसी आयुर्वेदिक दफ्तर का पता पूछने लगे .महिला ने स्पष्ट कह दिया कि हमें नहीं पता.इस पर एक युवक ने महिला से बड़े ही मीठे स्वर में कहा - आपने जो सोने की चेन गले में पहन रखी है, उसे हाथ में पकड़ लीजिए, आपको देवी मां के दर्शन होंगे. हमने कुछ लोगों को दर्शन करवाए भी हैं. और महिला भी इनकी बातों में आ गई.

ये भी पढ़ें- आयरन लेडी संजुक्ता पराशर

जब महिला ने चेन उतारी और बालिका डॉली को पकड़ा दी. युवक ने डॉली से कहा कि वो अपनी चांदी की अंगूठी अपने हाथ में रखे. ताकि आपको देवी माता दिखाई दे. युवकों ने महिला को बातों में उलझाकर रखा. कहते रहे कि बस अब आपको भगवान के दर्शन होने ही वाले हैं. तभी दूसरे युवक ने बच्ची के हाथ में झपट्टा मारकर जेवर छीने और देखते ही देखते नौ दो ग्यारह हो गए. रोते हुए दुखी महिला थाने पहुंची और सारी राम कहानी पुलिस को बताई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...