छत्तीसगढ़ गरीबी और भूख से पीड़ित एक पिछड़े हुए राज्य के रूप में देश भर में जाना जाता है. मगर यहां ठगी और लूट के धंधे अब चलन में है. अंधविश्वास और पोंगा पंथ के फेर में पढ़ कर लोग ठगे जा रहे हैं, ऐसा लग रहा है छत्तीसगढ़ कि हर डाल पर ठग बैठे हैं. और यहां के सीधे साधे लोगों को एन केन प्रकारेण ठगे जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खमतराई और तिल्दा थाने में दो मामले घटित हुए हैं. पुलिस ने हमारे संवाददाता को बताया कि ये गिरोह छत्तीसगढ़ के बाहरी राज्यों के हो सकते हैं.

राजधानी रायपुर के संतोषी नगर में रहने वाली चंद्रावती एक सामान्य घरेलू महिला हैं. पड़ोस की 13 साल की बच्ची डॉली शर्मा और 12 साल की खुशी शर्मा के साथ वह राशन दुकान में सरकार की तरफ से मिलने वाला राशन लेने जा रही थीं. अचानक बाइक सवार दो युवक पास पहुंचे. पहले तो दोनों किसी आयुर्वेदिक दफ्तर का पता पूछने लगे .महिला ने स्पष्ट कह दिया कि हमें नहीं पता.इस पर एक युवक ने महिला से बड़े ही मीठे स्वर में कहा – आपने जो सोने की चेन गले में पहन रखी है, उसे हाथ में पकड़ लीजिए, आपको देवी मां के दर्शन होंगे. हमने कुछ लोगों को दर्शन करवाए भी हैं. और महिला भी इनकी बातों में आ गई.

ये भी पढ़ें- आयरन लेडी संजुक्ता पराशर

जब महिला ने चेन उतारी और बालिका डॉली को पकड़ा दी. युवक ने डॉली से कहा कि वो अपनी चांदी की अंगूठी अपने हाथ में रखे. ताकि आपको देवी माता दिखाई दे. युवकों ने महिला को बातों में उलझाकर रखा. कहते रहे कि बस अब आपको भगवान के दर्शन होने ही वाले हैं. तभी दूसरे युवक ने बच्ची के हाथ में झपट्टा मारकर जेवर छीने और देखते ही देखते नौ दो ग्यारह हो गए. रोते हुए दुखी महिला थाने पहुंची और सारी राम कहानी पुलिस को बताई.

और जेवर… गायब !

रायपुर जिले के तिल्दा नगर की रहवासी अनन्या संतवानी एक ऐसी ही अन्य घटना का शिकार हो गई. घर पर दो लड़के आए, और दावा किया कि वह पीतल के बर्तन साफ करने का एक ऐसा पाउडर लेकर आए हैं जिससे बर्तन बिल्कुल नए जैसे चमकते हैं.

बातों में आकर महिला ने अपने कुछ पूजा में इस्तेमाल होने वाले बर्तन ला कर दिए. युवकों ने इसे चमका दिया. वो बार-बार एक लाल डिबिया दिखा रहे थे, कह रहे थे कि इसमें और भी खास पाउडर है जो जेवरों को चमका देता है.महिला की सास और जेठानी की उस वक्त घर पर मौजूद थीं, वह भी बर्तनों को साफ होता देख रही थीं.

महिला को युवकों ने अपनी बात में ऐसे फंसाया की पास ही बैठी उसकी जेठानी निकिता संतवानी ने अपनी चांदी की पायल उतार कर दे दी. युवक ने इसे साफ करके लौटा दिया और महिलाओं का भरोसा जीत लिया. दूसरे युवक ने अचानक अनन्या के हाथ में पहने सोने के कड़ों पर पाउडर लगा दिया, कहने लगा उतारिए इसे भी साफ कर दूंगा. अनन्या ने कड़े दे दिए.

युवक ने पाउडर पानी में घोलकर कहा कि पाउडर ज्यादा घुल गया है कुछ और जेवरात हों सोने चांदी के तो दीजिए अभी साफ कर देंगे.महिला की सास कृष्णा संतवानी ने भी अपनी चूड़ियां उतारकर दे दी. इन्हें युवकों ने कूकर में डाला और कहा कि कुछ देर बार जेवर निकालकर धो लें. इसके बाद युवक भाग गए. महिलाओं कूकर खोलकर देखा तो वो खाली था. इसके पश्चात मामला पुलिस के पास पहुंचा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली का सुपरकॉप संजीव यादव

ठगी का कारण और निवारण

दरअसल, ठगी का सीधा साधा मनोविज्ञान है अगर आप इसे समझने लगे तो कभी भी जगह नहीं जा सकते. ठगने वाले धर्म का सहारा लेते हैं किसी भगवान अथवा देवी का दर्शन कराने के नाम पर ठगा जाता है. अतः आप सचेत हैं जागृत हैं तो आप कभी भी ठगे नहीं जाएंगे दूसरी और लालच बुरी बला यह कहावत सौ फ़ीसदी सच है. जब जग लोग लालच के फंदे में फंसते हैं तो ठगे जाते हैं.

पुलिस अधिकारी विवेक शर्मा के मुताबिक ठगी का शिकार अक्सर महिलाएं ज्यादा होती है क्योंकि वह भोली भाली और सीधी होती है और शिक्षा का प्रचार-प्रसार भी कम है अतः किसी की भी बातों में आकर ठगी का शिकार हो जाती है.

वहीं शासन को भी चाहिए कि ऐसे टोल फ्री नंबर जारी किया जाएं जो लोगों को सूचित करें सही जानकारी जानकारी दें.

ये भी पढ़ें- आईपीएल नीलामी: खेलखेल में बने करोड़पति

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...