सवाल-
मैं 21 वर्षीय युवती हूं और होस्टल में रहती हूं. मेरी रूममेट मेरी बहुत अच्छी दोस्त बन चुकी है. हम कभीकभी मोबाइल पर एकसाथ पोर्न मूवी भी देखते हैं. अभी कुछ दिनों पहले मेरी रूममेट सैक्स टौएज ले कर आई. उस ने इस का उपयोग मुझे भी करने को कहा. पहले तो मुझे संकोच हुआ पर धीरेधीरे मुझे इस की लत लग गई. कृपया बताएं कि सैक्स टौएज कितना सुरक्षित है? कहीं मैं कुछ गलत तो नहीं कर रही?
जवाब-
अगर हाइजीन का ध्यान रखा जाए तो सैक्स टौएज के इस्तेमाल से कोई गंभीर खतरा नहीं है. मगर बाजार में चोरीछिपे मिलने वाले सैक्स टौएज के कई रेंज भारत सहित और कई देशों में प्रतिबंधित और गैरकानूनी है.
बेहतर तो यही होगा कि अभी आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. मोबाइल पर पोर्न मूवी देखने की लत भी आप की छूट सकती है, बशर्ते सुबह उठने की आदत डालें और अच्छा साहित्य, पत्रपत्रिकाएं पढ़ें. संभव हो तो अपनी रूममेटसे भी दूरी बनाने के लिए कमरा बदल लें.
ये भी पढ़ें- मेरे घरवाले पैसों की खातिर मेरी शादी करवाना चाहते हैं, मैं क्या करूं?