Sex Toys : अगर आप भी अपनी समस्या भेजना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें..

सवाल :

मैं एक प्राइवेट कंपनी में जौब करता हूं और मुझे अकसर काम के सिलसिले में अपने बौस के साथ शहर से बाहर जाना पड़ता है. कई बार तो मुझे मीटिंग्स और कौन्फरैंस के चलते 1-2 हफ्ते भी घर से दूर रहना पड़ता है. ऐसे में जब मैं घर आता हूं तो अपनी पत्नी के साथ जम कर सैक्स करता हूं क्योंकि मुझे भी इतने दिनों उस से दूर रह कर अधूरापन सा लगता है. मैं अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता हूं. लेकिन मुझे हाल ही में पता चला कि जब मैं अपने औफिस के काम से बाहर जाता हूं तो मेरे पीठ पीछे मेरी पत्नी सैक्स टौयज का इस्तेमाल करती है. क्या वह कुछ गलत तो नहीं कर रही? इस से कोई साइडइफैक्ट्स तो नहीं है?

जवाब :

सैक्स नीड्स और सैक्स डिजायर्स हर इंसान के अंदर होती है. हर इंसान को सैक्स करना बेहद अच्छा भी लगता है. ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी से दूर रहते हैं, तो आप के पीठ पीछे उन का भी सैक्स करने का मन करता ही होगा. कई लोग खुद को कंट्रोल कर पाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुद को ज्यादा दिन तक कंट्रोल नहीं कर पाते.

सैक्स टौयज इस्तेमाल करना कोई गलत बात नहीं है. कई ऐसी लड़कियां हैं जो सैक्य टौयज इस्तेमाल कर के ही खुद को संतुष्ट कर पाती हैं. ऐसे में आप को खुश होना चाहिए कि आप के पीठ पीछे आप की पत्नी ने अपनी सैक्स जरूरतों को पूरा करने के लिए नाजायज संबंध नहीं बनाए और वे आप के लिए पूरी तरह से वफादार है.

आप को कोशिश करनी चाहिए कि जब आप अपने औफिस के काम से बाहर गए हुए हों उस दौरान आप अपनी पत्नी के साथ वीडियो कौल या चैटिंग से लगातार संपर्क में रहें.

आप ऐसा भी कर सकते हैं कि रात को सोने से पहले अपनी पत्नी के साथ कुछ देर सैक्स चैटिंग कर लें या फिर वीडियो कौल पर एकदूसरे के साथ कुछ प्यारभरी बातें कर लें. ऐसा करने से आप की पत्नी सिर्फ और सिर्फ आप के बारे में सोचेगी।

आप को उन्हें एक बात जरूर समझानी चाहिए कि सैक्स टौयज का इस्तेमाल बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही करें. ऐसा देखा गया है कि कुछ लोगों को इन की इतनी आदत पड़ जाती है कि समय मिलते ही वे खुद को अकेला पा कर सैक्स टौयज इस्तेमाल करने लग जाते हैं और उन का किसी और चीज में मन ही नहीं लगता. उन्हें सैक्स टौइज को कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए ताकि उन को इस की आदत न लगें.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या इस नम्बर पर 9650966493 भेजें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...