सवाल
मेरे सामने वाले घर में एक कपल रहता है जिन से हम खासा परेशान हैं. उन के घर में मेहमान भी आतेजाते हैं. जो लोग उन के घर आते हैं वे बड़े अटपटे किस्म के हैं. किसी के बाल हिप्पी जैसे दिखते हैं तो कोई नाभि पर रिंग पहने रहता है. इस तरह के लोगों को देख हमारी सोसाइटी का माहौल खराब होता है और हमारे बच्चों पर भी गलत असर पड़ता है. अभी कुछ दिनों पहले ही मेरे 14 साल के बेटे ने टैटू बनवाने के लिए कहा. मैं जानती हूं कि उस के दिमाग में यह बात कहां से आई. मुझे इस मुश्किल से निकलने का कोई उपाय बताइए.
जवाब
सभी लोग आप की तरह तो पहनओढ़ नहीं सकते और न ही दिख सकते हैं. सब की अपनीअपनी जिंदगी है, अपनाअपना जीवन जीने का तरीका है. आप किसी की आजादी पर तो अंकुश नहीं लगा सकतीं और न ही आप को लगाना चाहिए.
आप का यह कहना कि आप के बच्चों पर असर पड़ेगा, तो यह जान लें कि वे भी इस सोसाइटी से बाहर निकलेंगे तो अपने मन की करना चाहेंगे. क्या तब भी आप उन की इच्छाओं को मारेंगी? यह व्यक्ति की अपनी निजी पसंद होनी चाहिए कि वह कैसा दिखना चाहता है और कैसे रहना चाहता है. आप को उन से छुटकारा पाने की जरूरत नहीं है, आप अपनी जिंदगी जिएं और उन्हें उन की जीने दें. सब आप की तरह भेड़चाल से चलें, यह धार्मिक सोच है. विभिन्नता ही जीवन का सही हल है.