सवाल

मैं 24 वर्षीय युवती हूं. अपने ही औफिस में काम करने वाले युवक के प्रति आकर्षित हूं. हमारे बीच बातचीत भी होती है लेकिन उस ने मुझे कभी नहीं जताया कि वह मुझे पसंद करता है. मुझे लगने लगा है कि मेरा उस के प्रति प्यार एकतरफा है. क्या मुझे उस की तरफ अपने कदम आगे बढ़ाने चाहिए?

जवाब

आप का प्यार एकतरफा तो नहीं, यह प्रश्न हर प्यार करने वाले को खुद से पूछना चाहिए और अगर जवाब है कि आप का प्यार एकतरफा है, तो आप को इस प्यार के रास्ते से अपने कदम वापस खींच लेने चाहिए. लेकिन अगर आप का प्यार एकतरफा नहीं है, तो आप आगे बढ़ सकते हैं. इतनी समझदार तो आप होंगी ही कि उस युवक की बातों से पता लगा लें कि आप के बारे में वह क्या सोचता है. आप को ले कर सीरियस है या नहीं. अकसर लड़के अपना प्यार जाहिर करने में झिझकते हैं या कई बार उन का इगो आगे आ जाता है कि अगर लड़की ने उन्हें मना कर दिया तो.

आपको वाकई उस लड़के से प्यार हो गया है तो आप खुद भी उसे प्रपौज कर सकती हैं, जरूरी नहीं कि लड़का ही प्रपौज करे. वक्त और समय आप खुद डिसाइड करें. हो सकता है आप प्रपौज करें और लड़का अपना दिल खोल कर आप के सामने रख दे. यह बात आजमा कर देखिए, क्या फर्क पड़ता है. सब क्लीयर तो हो जाएगा.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे...  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD4USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...