सवाल
मैं 26 वर्षीय युवक हूं. हाल ही में विवाह हुआ है. शादी को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड था पर अब पता नहीं क्यों मैं वाइफ के साथ सैक्स करते हुए अचानक ही ढीला पड़ जाता हूं. डिप्रैशन में आ जाता हूं. क्या डाक्टर से मिलूं?
ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी हमेशा शक की निगाहों से देखती है, मैं क्या करूं?
जवाब
पुरुषों में यह एक आम समस्या है. कामेच्छा के समय पेनिस में तनाव न आना या आते ही पेनिस का ढीला पड़ जाना इरैक्टाइल डिस्फंक्शन कहलाता है. इस का प्रमुख कारण शारीरिक न हो कर, मानसिक होता है. पेनिस में तनाव न आने की सब से बड़ी वजह चिंता है.
इस का इलाज भी यही है कि आप सैक्स से पहले खुश रहें और पूरी तरह तनावरहित हो कर बैड पर जाएं. फिर भी समस्या बनी रहे तो सैक्सोलौजिस्ट के पास जाएं.
ये भी पढ़ें- मैं अपने से 10 साल बड़ी तलाकशुदा महिला से प्यार करता हूं, क्या करूं?