सवाल

मैं 24 वर्षीय युवती हूं. कालेज टाइम में अपने फ्रैंड्स ग्रुप में एक लड़के को बहुत पसंद करती थी. मैं उससे अपने प्यार का इजहार करने ही वाली थी लेकिन उस से पहले पता चला कि उस की स्कूल टाइम से एक गर्लफ्रैंड है. मैंने अपने दिल को समझा लिया. अभी कुछ दिनों पहले मुझे पता चला है कि उसकी गर्लफ्रैंड की कहीं और शादी हो गई है. वह लड़का बहुत दुखी है. मैं अभी भी उससे बहुत प्यार करती हूं. उस का दुख बांटना चाहती हूं. उसे जताना चाहती हूं कि मैं उससे प्यार करती हूं लेकिन मैं यह सब उसे अपनी जबान से नहीं बोल सकती. मुझे सुझाएं कि बिना बोले अपने प्यार का इजहार कैसे करूं?

जवाब

उस लड़के का दिल अभीअभी टूटा है. हो सकता है यदि अभी आप सीधेसीधे उस से अपने प्यार का इजहार करती हैं तो वह दुख में या गुस्से में आप का प्यार ठुकरा दे.

अच्छा यही रहेगा कि आप अभी अपनी जबान से अपने प्यार का इजहार न करें. आप अपनी ऐक्टिविटी से उसे अपने प्यार का एहसास कराएं. आप उस से बहाने से मिलें. उस की हर बात गौर से सुनें. प्यारभरी नजर से देखें. यह तो आप ने सुना ही होगा कि आंखों को किसी भाषा की जरूरत नहीं होती. ये बिना बोले ही बहुतकुछ बोल जाती हैं. इसलिए अगर आप उस लड़के पर प्यार की सिर्फ एक नजर डाल देंगी तो आप काफीकुछ बयां कर देंगी. सच्चे प्यार की नजर को सम झना उस के लिए कठिन न होगा.

लंबी मुसकान संकेत है दिलचस्पी का. इसे आप भी अपने प्यार को जाहिर करने के लिए आजमा सकती हैं. उस के जितने नजदीक हो सके बैठें. उसे अपना वौर्म फील करवाएं. बीच में हो सके तो बांहों में बाहें डाल दें. फिर देखिए, आप की फीलिंग्स उस तक बिना बोले कैसे पहुंच जाएंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...