सवाल
मैं 20 साल का नौजवान हूं. मेरे मकान मालिक की एक बेटी है. मैं उसे बहुत पसंद करता हूं और उस से शादी करना चाहता हूं. पर वह लड़की कहती है कि पहले उस के साथ जिस्मानी रिश्ता बनाऊं, अगर उसे अच्छा लगा तो ही शादी के बारे में सोचेगी. क्या उस की यह डिमांड सही है? मैं क्या करूं?
जवाब
आसान रास्ता तो यह है कि आप उस लड़की की डिमांड पूरी कर दें, जो आप की भी इच्छा होगी. अगर वाकई आप उस से प्यार करते हैं, तो उसे सम झाएं कि जिस्मानी संबंध शादी के बाद बनाना ठीक रहता है और शादी के माने सिर्फ सैक्स नहीं होता, बल्कि यह बहुत गंभीर और जिम्मेदारी वाला रिश्ता है, जिस में 2 लोग जिंदगी का नया सफर शुरू करते हैं. मुमकिन है कि वह आप का इम्तिहान ले रही हो.
ये भी पढ़ें...
योनि की संवेदनशीलता पर साल 1984 में किए गये अध्ययन में कोलंबिया के शोधकर्ताओं की एक टीम ने 16 वेश्याओं और 32 आम महिलाओं पर टेस्ट किया. हैली, जो एक चिकित्सक और सेक्सोलॉजी की प्रोफेसर थी, उन्होंने यौनकर्मियों को सेक्स के साथ एक विशेष प्रकार का फ्रिक्शन दिया और मारी लाडी, जो एक मनोचिकित्सक थीं उन्होंने आम महिलाओं को सेक्स के दौरान इस विशेष फ्रिक्शन से दूर रखा. परिणाम यह रहा कि आठ आम महिलाओं कि तुलना में तीन-चौथाई से अधिक वेश्याओं को इस फ्रिक्शन कि वजह से ऑरगम हुआ.
पुरुषों की गंध
अध्ययन के मुताबिक, महिलाओं को डियोडोरेंट लगाने वाले पुरुष आकर्षक नजर आते हैं. ऐसे में यह शोध आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. यूनिवर्सिटी ऑफ स्टरलिंग के मनोवैज्ञानिकों ने इस अध्ययन के लिए 130 महिलाओं और पुरुषों को फोटोग्राफ्स दिखाई और उनसे इन फोटोज के आधार पर मैस्क्यलिनटी और फेमनिनिटी का अंदाजा लगाने को कहा. उसके बाद 239 पुरुषों और महिलाओं को अपोजिट सेक्स की गंध के आधार पर उन्हें जज करने को कहा गया. विशेषज्ञों ने पाया कि महिलाएं, पुरुषों की गंध के प्रति ज्यादा आकर्षित होती हैं. वहीं पुरुषों को भी सुगंध लगाने वाली महिलाएं ज्यादा भाती हैं.